A couple, man in white suit and woman in teal colour gown standing near the pink stairs; group of 5 people in yellow ethnic dresses against the yellow floral background
Did Kriti Sanon And Kabir Bahia Just Confirm Their Relationship?

Summary: कृति सेनन और कबीर बहिया की तस्वीरों पर लोगों ने दिए खूब रिएक्शन्स

कृति सेनन और कबीर बाहिया की हालिया तस्वीरों ने एक बार फिर उनके रिश्ते को लेकर अटकलों को हवा दे दी है। हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

Kriti Sanon and Kabir Bahia: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन भले ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चुप रहती हैं, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरें कुछ और ही कहानी कह रही हैं। एक बार फिर कृति का नाम बिजनेसमैन कबीर बहिया के साथ जोड़ा जा रहा है और इस बार वजह सिर्फ फैन की थ्योरीज नहीं, बल्कि कबीर द्वारा खुद शेयर की गई तस्वीरें हैं, जिन्होंने लोगों का ध्यान खींचा है।

दरअसल, कबीर बहिया ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर किया है, जो कृति की बहन नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन की शादी से है। तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, “शानदार यादें और लोग।” भले ही पहली तस्वीर में कबीर फिल्ममेकर दिनेश विजन और ‘स्त्री 2’ के निर्देशक अमर कौशिक के साथ पोज देते नजर आए हों, लेकिन असली चर्चा तीसरी स्लाइड को लेकर शुरू हुई, जिसमें वह कृति सेनन के साथ कम्फर्टेबल अंदाज में नजर आए।

तीसरी तस्वीर में कृति और कबीर साथ खड़े नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच की बॉडी लैंग्वेज और कंफर्ट लेवल ने फैंस का ध्यान खींचा। इस खास मौके पर कृति ने टील ग्रीन रंग का खूबसूरत गाउन पहना था, वहीं कबीर ने ऑल व्हाइट आउटफिट में क्लासी लुक चुना। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृति का यह गाउन नूपुर सेनन और उनकी मां द्वारा मिलकर लॉन्च किए गए फैशन लेबल से डिजाइन किया गया था। 

कबीर द्वारा शेयर किए गए फ़ोटोज में शादी की अन्य झलकियां भी देखने को मिलीं। एक तस्वीर में वह हल्दी सेरेमनी में कृति और एक्टर वरुण शर्मा के साथ पोज देते नजर आए। दूसरी फोटो में कबीर और दूल्हे स्टेबिन बेन के बीच एक मजेदार पल को कैद किया गया। वहीं, एक अन्य तस्वीर मुंबई रिसेप्शन की बताई जा रही है, जहां दोनों परिवार के अन्य सदस्यों के साथ नजर आ रहे हैं।

Agroup of men and women in ethnic dresses against the written wall background; people in yellow ethnic dresses
Kabir Bahia and Kriti Sanon with friends

तस्वीरों के सामने आते ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई। नूपुर सेनन ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “इक्स्क्यूज मी?यह किसकी शादी है? मैं वहां क्यों नहीं थी?” वहीं एक्टर वरुण शर्मा ने सिर्फ “भाई” लिखकर कई रेड हार्ट इमोजी डाल दीं। इन हल्के-फुल्के कमेंट्स ने पोस्ट को और चर्चा में ला दिया।

कृति के फैंस ने भी कबीर को पसंद कर लिया, तभी तो एक यूजर ने लिखा, “मिस्टर हैंडसम” तो दूसरे ने लिखा, “गुड लुकिंग मैन”। एक अन्य ने मजाक में लिखा, “मेरा एकमात्र ध्यान इस बात पर है कि उसे कोई ऐसा मिल गया जो उससे लंबा है”। 

कृति सेनन और कबीर बहिया की डेटिंग की अफवाहें कोई नई बात नहीं है। इन चर्चाओं को तब और हवा मिली थी, जब नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी से पहले कृति और कबीर को एक ही कार में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। उदयपुर में हुई इस इंटिमेट वेडिंग में कबीर की मौजूदगी हर फंक्शन में देखी गई, जो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बनी।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...