Overview: Kabir Bahia कौन है....Kriti Sanon संग क्यों जुड़ रहा नाम?
Who Is Kabir Bahia: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपने काम को लेकर नहीं बल्कि अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। लंबे वक्त से एक्ट्रेस का नाम बिजनेसमैन कबीर बहिया के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों के बीच रिलेशनशिप की खबरें खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। बता दें कि एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को काफी सीक्रेट रखना ही पसंद करती हैं। एक्ट्रेस को अब तक कबीर बहिया के साथ कई बार स्पॉट किया जा चुका है। ऐसे में दोनों के रिलेशनशिप की अटकलें लगाई जा रही हैं। एक्ट्रेस के फैन उनके बॉयफ्रेंड के बारे में और ज्यादा जानने के लिए उत्सुक हैं। ऐसे में आइए जानें, आखिर कौन है कृति सेनन का रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया?
Who Is Kabir Bahia: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपने काम को लेकर नहीं बल्कि अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। लंबे वक्त से एक्ट्रेस का नाम बिजनेसमैन कबीर बहिया के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों के बीच रिलेशनशिप की खबरें खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। बता दें कि एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को काफी सीक्रेट रखना ही पसंद करती हैं। एक्ट्रेस को अब तक कबीर बहिया के साथ कई बार स्पॉट किया जा चुका है। ऐसे में दोनों के रिलेशनशिप की अटकलें लगाई जा रही हैं। एक्ट्रेस के फैन उनके बॉयफ्रेंड के बारे में और ज्यादा जानने के लिए उत्सुक हैं। ऐसे में आइए जानें, आखिर कौन है कृति सेनन का रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया?
कृति सेनन का कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया कौन?
कबीर बहिया लंदन स्थित एक व्यवसायी हैं, जिनका ट्रेवल और एविएशन का बिजनेस है। 25 साल के कबीर वर्ल्डवाइड एविएशन एंड टूरिज्म लिमिटेड के यूके स्थित कंपनी के फाउंडर हैं। साल 2020 में उन्होंने अपने बिजनेस की शुरुआत की थी। कबीर एयरलाइन बिजनेस में माहिर हैं।
धोनी और हार्दिक पंड्या के हैं दोस्त
इसके अलावा कबीर क्रिकेटर एमएस धोनी और हार्दिक पंड्या के बहुत ही अच्छे दोस्त भी माने जाते हैं। अक्सर कबीर क्रिकेटर एमएस धोनी और हार्दिक पंड्या के साथ तस्वीरें शेयर करते हैं। साथ ही साक्षी धोनी भी उनके साथ कई बार तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं। विभिन्न स्रोतों का दावा है कि कबीर का पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान की पत्नी साक्षी धोनी से दूर का कोई रिश्ता है।
हार्दिक पंड्या की शादी में हुए थे शामिल
अपने क्रिकेट कनेक्शन के अलावा, कबीर को हाई-प्रोफाइल कार्यक्रमों में देखा गया है, जिसमें उदयपुर में हार्दिक पंड्या और उनकी पूर्व पत्नी, मॉडल और अभिनेत्री नतासा स्टेनकोविक की भव्य शादी का जश्न भी शामिल है।
कबीर बहिया की नेटवर्थ क्या है?
1999 में लंदन में कबीर का जन्म एक अमीर परिवार में हुआ था। 2018 में इंग्लैंड समरसेट के बोर्डिंग स्कूल मिलफील्ड से कबीर ने अपनी एजुकेशन कंप्लीट की। कबीर भी अरबपतियों के परिवार से हैं। कबीर के पिता कुलजिंदर बहिया यूके में ट्रैवेल एजेंसी साउथहॉल ट्रैवेल चलाते हैं। ‘संडे टाइम्स रिच लिस्ट’ 2019 के मुताबिक, बहिया परिवार की कुल नेटवर्थ 427 मिलियन थी।
कृति सेनन और कबीर बहिया कैसे मिले?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो कृति की बहन नूपुर सेनन ने ही इन दोनों को मिलवाया था। हालांकि, कृति और कबीर दोनों ने ही अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इंटरनेट पर इनके रिश्ते को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कबीर के इंस्टाग्राम हैंडल k.a.b.b.s पर 59.3k फॉलोअर्स हैं।
कैसे फैली रिश्ते की अफवाह
पिछले साल, 20 नवंबर, 2024 को, कृति ने उन अटकलों को फिर से हवा दे दी, जब उन्होंने कबीर को उनके जन्मदिन पर एक फोटो साझा करके कबीर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में कृति ने अपने दुबई ट्रिप के कुछ फोटोज शेयर किए थे, जिसमें वो कबीर के साथ थीं।
