Customized Gifts for Relatives
Customized gifts for relatives

रिश्तेदारों को देने के लिए 5 कस्टमाइज गिफ्ट

अगर आप चाहती हैं कि शादी में शामिल होने वाले मेहमान आएं तो शादी की तैयारियों की खूब तारीफ करें, तो आप उन्हें कस्टमाइज रिटर्न गिफ्ट दें।

Customized Gifts for Relatives: शादियों का सीजन शुरू हो चूका है। ऐसे में जिन घरों में शादियाँ होने वाली हैं, वहां शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से की जा रही हैं। वैसे तो जिस घर में शादी होती है वहां सभी चीजों की अच्छे से तैयारी की जाती है, लेकिन शादी में शामिल होने वाले मेहमान किसी ना किसी चीज़ में कमी निकाल ही देते हैं। अगर आप चाहती हैं कि शादी में शामिल होने वाले मेहमान आएं तो शादी की तैयारियों की खूब तारीफ करें, तो आप उन्हें कस्टमाइज रिटर्न गिफ्ट दें। कस्टमाइज रिटर्न गिफ्ट पाकर वे बहुत खुश होंगे और तारीफों की लड़ी लगा देंगे।

Jewellery box
Jewellery box

हर महिला के पास जूलरी का कलेक्शन होता है। ऐसे में उनके लिए सबसे मुश्किल काम होता है अपनी जूलरी को अच्छे से संभाल कर रखना। इसलिए आप शादी में रिटर्न गिफ्ट में उन्हें कस्टमाइज जूलरी बॉक्स दे सकती हैं। इसके लिए आप आर्डर देकर जूलरी बॉक्स पर उनका नाम लिखवा सकती हैं या फिर उनकी फोटो प्रिंट करवा सकती हैं। जब वे रिटर्न गिफ्ट पर अपना नाम देखेंगी तो उन्हें बहुत खुशी होगी और उन्हें स्पेशल फील तो होगा ही। साथ ही उन्हें यह भी लगेगा कि आपने शादी की इतनी तैयारियों के बीच में उनका भी ध्यान रखा है।

जब शादी में रिश्तेदार आएं तो आप उन्हें रिटर्न गिफ्ट लेने के लिए चॉकलेट स्टाल्स लगवाएं, जिसमें वे बॉक्स में अपनी पसंदीदा चॉकलेट पैक करवा कर अपने साथ लेकर जा सकें। इसके लिए आपको अलग से बहुत ज्यादा तैयारी करने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है, आप बस आर्डर दे दें, शॉप वाले सारी चीजें खुद से अरेंज कर देंगे।  

Customized Mugs
Customized Mugs

आजकल कस्टमाइज गिफ्ट बनवाना बहुत आसान है। आप आराम से आर्डर देकर 30 मिनट के अन्दर ही गिफ्ट तैयार करवाकर रिश्तेदारों को खुश कर सकती हैं। ऐसे में आप शादी में शामिल होने वाले सभी मेहमानों की फोटो क्लिक करवाएं और उसे प्रिंट करवा सभी मेहमानों को उनकी फोटो प्रिंट मग गिफ्ट करें।

Customized Cushions and Pillows
Customized Cushions and Pillows

अगर आप रिटर्न गिफ्ट में बहुत ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहती हैं तो आप रिश्तेदारों को कस्टमाइज़्ड कुशन्स और पिलो कवर भी दे सकती हैं। इसके लिए आप प्लेन कुशन्स और पिलो कवर खरीद कर लाएं और उसपर फोटो प्रिंट करवा कर उन्हें गिफ्ट करें।

Customized wall clock
Customized wall clock

शादियों में रिटर्न गिफ्ट देने के लिए वॉल क्लॉक भी एक अच्छा ऑप्शन है, जिसे पाकर रिश्तेदार खुश होते हैं और अपने साथ घर ले जाते हैं। ऐसे में आप एक जैसी सुंदर-सुंदर घड़ियाँ खरीदें और उस घड़ी पर रिश्तेदारों के नाम से एक हैशटैग तैयार करें और घड़ी पर लगवाएं। ऐसा करना रिश्तेदारों के लिए सरप्राइज होगा और उन्हें अच्छा लगेगा। लेकिन जब आप रिश्तेदारों के लिए वॉल क्लॉक कस्टमाइज करवाएं तो हमेशा एक बात का ध्यान रखें कि सबके लिए एक जैसा ही वॉल क्लॉक बनवाएं। ऐसा बिलकुल ना करें कि कुछ खास रिश्तेदारों के लिए अलग से स्पेशल बनवाएं। अगर आप ऐसा करती हैं तो आप खुद से अपने रिश्तेदारों को नाराज करने का काम करती हैं।    

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...