Customize Gifts: भारत और पूरी दुनिया में भारतीय मूल के लोग दिवाली का त्यौहार बड़े ही जोश के साथ मनाते हैं। कुछ जगहों पर तो इसे नये साल की शुरुआत के तौर पर भी देखा जाता है। ऐसे में यही सबसे अच्छे दिवाली गिफ्ट्स की खरीदारी करने का सही समय है।
दोस्तों और रिश्तेदारों को खास गिफ्ट्स देने के लिए दिवाली का वक्त सबसे अच्छा है। अगर आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को हमेशा वही बोरिंग दिवाली गिफ्ट देकर थक चुके हैं, तो अब आपको कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स की ओर रुख करना चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसे ही कस्टमाइज्ड दिवाली गिफ्ट्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें देखने के बाद आपके दोस्त और रिश्तेदार खुशी से झूम उठेंगे और आपके रिश्ते और भी मजबूत हो जाएंगे।
पर्सनलाइज्ड हैप्पी दिवाली फ्रेम
इस दिवाली, अपनी खूबसूरत यादों को इस खास ‘हैप्पी वाली दिवाली’ फोटो फ्रेम के साथ संजोएं। यह फ्रेम अच्छी लकड़ी और कई तरह के मटेरियल से बने होते हैं। इसके अलग-अलग शेप के फोटो ग्रिड आपके दोस्तों को बहुत पसंद आ सकते हैं। आप फ्रेम के साथ अपनी कुछ खास फोटोज भी लगाकर गिफ्ट कर सकते हैं। इस दिवाली इससे खास क्या ही होगा। इसके साथ, ऐक्रेलिक में ‘हैप्पी वाली
दिवाली’ लिखा हुआ होता है, जो इसे दिवाली के लिए एकदम सही तोहफा बनाता है।
फ्रेंड्स के लिए पर्सनलाइज कैरिकेचर बनवाएं
अपने दोस्तों को यह खास तोहफा देकर बताएं कि वो आपके लिए कितने जरूरी हैं। यह सुंदर कैरिकेचर बहुत ही अच्छी क्वालिटी के ऐक्रेलिक से बने होते हैं, जो सालों तक खराब नहीं होते। आप अपने दोस्तों और कपल फ्रेंड्स को उनके देसी आउटफिट पहने हुए कैरिकेचर्स बनवाकर
दिवाली पर गिफ्ट कर सकते हैं। इसके साथ एक स्टैंड भी आता है, जिससे यह आसानी से खड़ा हो सकता है। यह एक ऐसा यादगार तोहफा है, जिसे आप अपने किसी खास व्यक्ति को दे सकते हैं। यह
तोहफा आपके प्रियजन हमेशा याद रखेंगे।
पर्सनलाइज्ड की चेन और वॉलेट करें गिफ्ट
किसी भी दोस्त को पर्सनलाइज्ड गिफ्ट देने से रिश्ते और भी ज्यादा इमोशनल और गहरे हो जाते हैं। अगर दिवाली पर अपने खास लोगों के लिए कुछ पर्सनलाइज करवाना चाहते हैं, तो आप पर्सनलाइज्ड नेम कीचेन और वॉलेट बनवा सकते हैं। इस कॉम्बो में असली लेदर से बना वॉलेट और एक कीचेन है। इस तोहफे को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए आप वॉलेट पर अपने दोस्त का पूरा नाम और उसकी कीचेन पर उनके नाम का पहला अक्षर छपवा सकते हैं। यह तोहफा सिर्फ एक चीज नहीं, बल्कि उनकी पहचान बन जाएगा।
पर्सनलाइज्ड एलईडी नेमप्लेट

अपने घर के दरवाजे को एक सुंदर और खास नेमप्लेट से तो हर कोई सजाना चाहता है। नेमप्लेट जितनी अच्छी क्वालिटी की हो, घर की शान उतनी ही बढ़ जाती है। ऐसे में आपको दिवाली गिफ्ट के तौर पर दोस्तों के लिए एक ऐसी नेमप्लेट चुननी चाहिए, जिस पर उनका नाम लिखा होगा और इसमें एलईडी लाइट्स भी लगी हो, जो इसे रात के समय बहुत ही आकर्षक बनाती हैं। इसका आधुनिक डिजाइन आपके अपनों के घर को एक खूबसूरत लुक देगा। दिवाली के लिए ये
लाइट वाली नेमप्लेट अच्छी रहेगी, जिस पर आप नाम लिखवा सकते हैं। इसे उनके
नाम के साथ बनवाएं और अपने घर को एक खास पहचान दें।
दिवाली के परफेक्ट हैं ये पर्सनलाइज्ड मेटैलिक मग
इस खास मेटैलिक मग के साथ अपनी और अपने दोस्तों की दिवाली को और भी खूबसूरत बनाइए! दिवाली पर आप अपने जानने वालों को मग पर उनका नाम लिखवाकर गिफ्ट कर सकते हैं। इस पर दिवाली से जुड़े सुंदर फोटोज भी बने आते हैं। हर बार चाय या कॉफी का घूंट लेते हुए आपके फ्रेंड्स आपको ही याद करेंगे। आप इस मग पर उनका नाम लिखवाकर इसे और भी खास बना सकते हैं। आप इन मग्स पर उनकी तस्वीर भी छपवा सकते हैं।
पर्सनलाइज्ड कॉपर वॉटर बॉटल
हम हमेशा से ही सुनते आ रहे हैं कि कॉपर की बोतल में पानी पीना सेहत के लिए बहुत ही अच्छा होता है। कैसे होगा अगर आप अपने प्रियजनों को इस दिवाली सेहत का तोहफा दें। दिवाली के
मौके पर आप अपने खास लोगों के लिए इस तरह के पर्सनलाइज्ड कॉपर बॉटल बनवाकर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। इसे देखने के बाद शायद वो इमोशनल भी हो जाएं। बॉटल पर आप उनका नाम और उनके लिए खास मैसेज भी लिखवा सकते हैं।
उपहार में दें खूबसूरत साड़ियां

अगर आप अपनी किसी सहेली, भाभी, ननद, जेठानी, देवरानी इत्यादि को दिवाली का कोई उपहार देना चाहती हैं तो उन्हें साड़ी दे सकती हैं। इसके साथ मैचिंग की मैटल ज्वेलरी भी भी दे सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अमेजॉन पर हैंड ब्लॉक प्रिंट की कई साड़ियां उपलब्ध है, जिसमें ‘नेत्री’ की साड़ियां किफायती दामों में उपलब्ध हैं।
गिफ्ट करें पर्सनलाइज्ड कुशन कवर्स

दिवाली घर को सजाने और खूबसूरत बनाने का त्यौहार है। ऐसे में आप अगर किसी खास के लिए बहुत ही खास गिफ्ट आइडिया के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको उनके लिए कुशन कवर कस्टमाइज करवाने चाहिए। दिवाली पर घर को सजाने के लिए आप उन्हें उनकी फोटो और नाम वाले कुशन
कवर्स गिफ्ट करके उन्हें खुश कर सकते हैं।
टेक और ट्रीट हैम्पर गिफ्ट करें
इस खास तोहफे में जरूरी टेक गैजेट्स जैसे- वायरलेस हेडफोन, पावर बैंक, कंप्यूटर माउस, ब्लूटूथ स्पीकर और एक अच्छी पानी की बोतल शामिल होनी चाहिए। अगर आपके खास दोस्त या पार्टनर को गैजेट्स से प्यार है, तो आप उनके लिए इस तरह के टेक ट्रीट गिफ्ट कस्टमाइज करवाएं।

“यह त्यौहार सिर्फ रोशनी और खुशियों का नहीं, बल्कि परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर अंधेरे पर रोशनी की जीत का जश्न मनाने का भी समय है।”
