Parag Tyagi and Shefali Jariwala
Parag Tyagi and Shefali Jariwala

Summary: पराग त्यागी के पॉडकास्ट में छलका शेफाली जरीवाला से जुड़ा दर्द

पराग त्यागी ने अपने पहले पॉडकास्ट मन बताया कि शेफाली के जाने के बाद उन्होंने उनके बिना धुले कपड़ों को संभाला हुआ है। उनके टूथ ब्रश से दांत भी साफ करते हैं।

Parag Tyagi Unusual Habits: बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री की दुनिया में “कांटा लगा गर्ल” के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला का 27 जून को निधन हुआ और यह खबर सुनते ही उनके फैंस के साथ-साथ उनके परिवार वाले भी सदमे में चले गए। शेफाली के पति पराग त्यागी ने उनके नाम से पॉडकास्ट चैनल लॉन्च किया है और पहला इंटरव्यू खुद का लिया है। उन्होंन इसमें शेफाली को खोने का दर्द खुले शब्दों में शेयर किया और बताया कि वह उनक टूथ ब्रश स ही दांत साफ करते हैं। 

शेफाली के निधन के बाद पराग त्यागी ने उनके नाम से एक पॉडकास्ट चैनल शुरू किया है। इस चैनल की पहली कड़ी में उन्होंने अपनी और शेफाली की कहानी सुनाई। इस इंटरव्यू में उन्होंने पहली मुलाकात से लेकर आखिर के लम्हों तक सब कुछ शेयर किया है। उन्होंने बताया कि आज भी वह शेफाली के कपड़े, तकिया और कंबल अपने पास रखते हैं क्योंकि उनमें उनकी महक बसी है। पराग ने कहा, “मैं उनकी बिना धुले टी शर्ट्स और शॉर्ट्स को संभालकर रखता हूं। मैं उन्हें पहन नहीं सकता क्योंकि छोटे हैं, लेकिन हर रात उन्हें अपने साथ लपेटकर सोता हूं। उनकी खुशबू अब भी उनमें मौजूद है और यही मुझे सुकून देती है।”

उन्होंने यह भी बताया कि शेफाली के निधन के दो तीन दिन बाद तक उनके नाम पर अमेजन और फ्लिपकार्ट से पार्सल आते रहे। और उन्होंने सारे पार्सल लिए भी। आगे पराग ने यह भी बताया कि वह शेफाली के तकिए पर ही सोते हैं। इससे उन्हें शेफाली के होने का अहसास बना रहता है। 

पराग ने उस दिन को भी याद किया जब शेफाली ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने बताया कि उन्हें सुबह से ही अजीब सा महसूस हो रहा था, मानो कुछ होने वाला हो। उस दिन शेफाली ने उनसे कहा कि वह उनके डॉग सिंबा को टहलाने ले जाएं क्योंकि हेल्पर थक चुका था। पराग जैसे ही वापस लौटे, उन्हें बताया गया कि शेफाली बेहोश हो गई हैं और उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने तुरंत इलेक्ट्रोलाइट पानी दिया और सीपीआर भी देने की कोशिश की, ताकि वह फिर से होश में आ जाएं। लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही। पराग की मानें तो शेफाली ने कुछ सांसें जरूर लीं, पर वह जैसे पूरी तरह हार मान चुकी थीं। उन्होंने आगे बताया कि वह उन्हें जगाने में नाकाम रहे। 

शेफाली के निधन के बाद कई तरह की बातें और अफवाहें उठीं। कुछ लोगों ने दावा किया कि उनकी मौत एंटी एजिंग दवाइयों की वजह से हुई। पराग ने इन सभी दावों को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि शेफाली ने कभी भी ऐसी दवाओं का गलत इस्तेमाल नहीं किया। वह मल्टीविटामिन लेती थीं और महीने में एक बार विटामिन के लिए आईवी ड्रिप जरूर लगवाती थीं।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...