Viral Raj Shamani Podcast
Who Is Raj Shamani

Raj Shamani Viral Podcast: बीते दिनों किंगफिशर एयरलाइंस के फाउंडर और आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मालिक रहे। विजय माल्या के साथ पॉडकास्ट रिकॉर्ड करने वाले यूट्यूब पॉडकास्टर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर राज शमनी। आजकल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। आपको बता दें, पॉडकास्ट की सबसे खास बात यह है। कि विजय माल्या पूरे 9 साल बाद सार्वजनिक रूप से अपने विचारों को साझा करते हुए नजर आए हैं। ऐसे में राज शमानी के पॉडकास्ट को देखकर लोग उनके लाइफ स्ट्रगल और निजी जिंदगी के बारे में जानना चाहते हैं। आइए जानते हैं, आखिर कौन है राज शमानी..?

सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स के साथ प्रेरणादायक उद्यमी हैं, राज शमानी

“फिगरिंग आउट विद राज शमानी” नाम से 2021 में अपना यूट्यूब चैनल क्रिएट करने वाले राज शमानी। अधिकतर बिजनेस और सेल्फ ग्रोथ टॉपिक्स पर पॉडकास्ट करते हैं। जिसमें राज को इंस्टाग्राम पर 3.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। तो वहीं यूट्यूब पर उनके 11.1 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ-साथ राज शमानी अपने मल्टीपल बिजनेस वेंचर्स और लाइफ स्ट्रगल्स के लिए जाने जाते हैं।

भारत के सबसे प्रभावशाली युवा उद्यमियों और मोटिवेशनल स्पीकर्स में से एक राज शमानी। सिर्फ अपनी सफलता के लिए नहीं बल्कि संघर्ष और मेहनत की प्रेरणादायक कहानी के लिए जाने जाते हैं। जिसने जीवन में कठिनाइयों का सामना किया, लेकिन उनके सामने कभी हार नहीं मानी। इंदौर मध्य प्रदेश में जन्मे राज शमानी ने पिता के केमिकल बिजनेस में आते घाटे को देखकर 16 साल की उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया। जिसमें राज ने पिता के साथ मिलकर साबुन की फैक्ट्री चलाई और उन्हें दुकानों के साथ घर-घर जाकर बेचना और प्रचार करना शुरू कर दिया।

कुछ बड़ा करने की चाह और जुनून बनता है, व्यक्ति को सफल

राज की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि उन्होंने कभी भी अपनी परिस्थितियों को कमजोरी नहीं बनने दिया। और सोशल मीडिया की ताकत को पहचानते हुए इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म पर अपने विचारों को साझा करना शुरू कर दिया। ऐसे में आज उनका पॉडकास्ट “Figuring Out With Raj Shamani” काफी पॉपुलर है। और खुद राज को भारत के लोकप्रिय पॉडकास्टर्स में गिना जाता है।

राज शमानी न केवल अपने देश बल्कि भारत का प्रतिनिधित्व कई बार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कर चुके हैं। आपको बता दें राज अपने अनुभवों से यही बताते हैं, कि कैसे एक सामान्य व्यक्ति भी अपने जुनून और मेहनत से असाधारण सफलता पा सकता है। ऐसे में राज शमानी अपनी मेहनत और साहस से आज युवाओं के लिए एक आदर्श बना चुके हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...