vijay mallya about deepika padukone
vijay mallya about deepika padukone

Overview:

पॉडकास्ट में विजय माल्या ने किंगफिशर कैलेंडर को लेकर खुलकर बातें कीं। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा प्रोजेक्ट था, जिसमें कई बॉलीवुड ए-लिस्टर्स को पहचान दिलाई।

vijay mallya on podcast : विजय माल्या, एक ऐसा नाम है जो सिर्फ अपने कारोबार के लिए ही नहीं बल्कि विवादों और ग्लैमरस लाइफस्टाइल के लिए भी हमेशा से ही चर्चा में रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया इंफ्यूलेंसर और राइटर राज शमनी ने एक पॉडकास्ट में विजय माल्या का इंटरव्यू किया। इस पॉडकास्ट में माल्या ने कई चौकाने वाले खुलासे किए। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ को लेकर भी विजय माल्या ने ऐसी बात कही कि सभी हैरान रह गए।

किंगफिशर कैलेंडर और बॉलीवुड कनेक्शन

पॉडकास्ट में विजय माल्या ने किंगफिशर कैलेंडर को लेकर खुलकर बातें कीं। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा प्रोजेक्ट था, जिसमें कई बॉलीवुड ए-लिस्टर्स को पहचान दिलाई। माल्या ने कहा कि दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ भी इस लिस्ट में शामिल हैं। माल्या ने यह भी दावा किया कि इन दोनों एक्ट्रेस के करियर को लॉन्च करने में किंगफिशर कैलेंडर का अहम रोल रहा है।

ग्लैमरस किंगफिशर कैलेंडर था पॉपुलर

आपको बता दें कि 2000 के दशक में किंगफिशर कैलेंडर की धूम थी। यह एक ऐसा ग्लैमरस कैलेंडर था, जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता था। उस दौर में किंगफिशर एयरलाइंस ऊंची उड़ान भर रही थी। इसी बीच विजय माल्या ने साल 2003 में किंगफिशर स्विमसूट कैलेंडर लॉन्च किया। इसमें उनका साथ दिया मशहूर फैशन फोटोग्राफर अतुल कस्बेकर ने। पॉडकास्ट में माल्या ने कहा कि यह सिर्फ ग्लैमर के बारे में नहीं था। यह एक ब्रांडिंग टूल था। इससे उन्हें कोई पर्सनल या फाइनेंशियल फायदा नहीं हुआ। लेकिन किंगफिशर की ब्रांड वैल्यू आसमान छू गई।

दीपिका-कैटरीना के लिए कहा ये

विजय माल्या का कहना है कि हमने सही प्रतिभा को चुना और वह प्रतिभाएं आज सुपरस्टार बन गईं। दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ को उनकी प्रतिभा और क्षमता के आधार पर कैलेंडर गर्ल के रूप में चुना गया था। कैलेंडर में आने के बाद वे ग्लोबल आइकन बन गईं। जिससे उन्हें पहचान मिली। कैटरीना कैफ जहां साल 2003 में लॉन्च हुए पहले किंगफिशर कैलेंडर का हिस्सा थीं। वहीं दीपिका पादुकोण साल 2006 में इस कैलेंडर में नजर आईं। साल 2007 में दीपिका ने फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में कदम रखा।

कैलेंडर को लेकर कही ये बात

विजय माल्या ने कहा कि किंगफिशर कैलेंडर सिर्फ एक कैलेंडर या प्रोडक्ट नहीं था। बल्कि यह कई प्रतिभाओं का मंच था। जिसके जरिए वे अपना सपना पूरा कर सकती थीं। हम नई प्रतिभाओं को खोजते थे, प्रतियोगिताएं करवाते थे और फिर उन्हें कैलेंडर में जगह देते थे। फैशन इंडस्ट्री से जुड़े लोग, फोटोग्राफर, स्टाइलिस्ट और ग्लैमर के दीवाने इस कैलेंडर का इंतजार करते थे। माल्या का कहना है कि किंगफिशर कैलेंडर अपने समय से आगे था। और इसने कई यंग मॉडल्स को नेशनल और इंटरनेशनल मंच पर चमकने का अवसर दिया।

बैंकों ने सिरे से खारिज किया दावा

विजय माल्या हाल ही में उस समय चर्चा में आए जब एक पॉडकास्ट में उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया। हजारों करोड़ रुपये के गबन के आरोपी माल्या ने दावा किया कि सारा कर्ज चुकाने के बावजूद उन्हें परेशान किया गया है। हालांकि बैंकों ने विजय माल्या के इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। सूत्रों के अनुसार बैंकों ने माल्या से अभी तक 10,815 करोड़ रुपये वसूले हैं, लेकिन 6,997 करोड़ रुपये की वसूली अब भी बकाया है। वहीं माल्या ने पॉडकास्ट में कहा था कि उन्होंने 6,200 करोड़ रुपये के कर्ज के एवज में बैंकों को 14,000 करोड़ रुपये चुकाए हैं।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...