Amol And Konkana Dating: बॉलीवुड एक्टर अमोल पराशर और एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा के बीच डेटिंग की अफवाहें पिछले काफी समय से मीडिया में सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में दोनों को एक साथ कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज “ग्राम चिकित्सालय” की स्क्रीनिंग पर स्पॉट किया गया था। जिससे दोनों की डेटिंग अफवाहों को और भी हवा मिल गई थी। ऐसे में आपको बता दें एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड एक्टर अमोल पराशर ने आखिरकार डेटिंग की अफवाहों पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दे दी है। ऐसे में जानते हैं एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा से डेटिंग रयूमर्स पर क्या कहते हैं, अमोल।
अमोल पराशर ने किया एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा से डेटिंग अफवाहों पर किया रिएक्ट
“ग्राम चिकित्सालय” से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड एक्टर अमोल पाराशर। हाल ही कोंकणा सेन शर्मा को डेट करने की अफवाहों पर खुलकर रिएक्ट करते नजर आए हैं। जी हां, आपको बता दें लंबे समय से अपकमिंग फिल्म “मेट्रो इन दिनों” में नजर आने वाली एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा और अमोल पाराशर। की डेटिंग अफवाहों के चलते सवाल पूछे जाने पर। अमोल पराशर ने कहा कि सब लोगों ने इस बात को अपने-अपने हिसाब से जानकर मान लिया है। कभी किसी ने इस विषय पर सीधा आकर मुझसे कोई बात नहीं की है। इसलिए अब डेटिंग की किसी अफवाह से मुझे फर्क पड़ना ही बंद हो चुका है।
कोंकणा सेन शर्मा से डेटिंग अफवाहों पर कहा, मैं खुद सही समय आने पर सबसे पहले…..
कोंकणा सेन शर्मा से डेटिंग अफवाहों पर अमोल पराशर ने कहा कि हर रिश्ते को नाम देना जरूरी नहीं होता है। मैं अपनी पर्सनल लाइफ के किसी भी फैसला या अपनी डेटिंग लाइफ को हैडलाइन नहीं बनना चाहता हूं। बल्कि में केवल अपने करियर और काम से हैडलाइंस में रहना चाहता हूं। और ये डेटिंग रयूमर्स एक्टर की एक्टिंग से लाइमलाइट छीन लेते हैं। ऐसे में अगर मैं कभी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में शेयर करना चाहूंगा। तो मैं खुद सबसे पहले सोशल मीडिया पर सबके सामने इजहार कर दूंगा।
इसके अलावा अमोल सरदार उधम सिंह के सेट से विक्की कौशल की एक बात याद करते हुए नजर आए। जिसमें उन्होंने कहा के जब मैं विकी कौशल के साथ शूट कर रहा था। तब उनकी और कैटरीना की डेटिंग अफवाहें लाइमलाइट में थी। तो एक दिन मैंने उनसे कहा “भाई अब बता दो… लोग मुझसे भी अब पूछने लगे हैं”। तब विक्की ने बहुत शांति से मुस्कुराते हुए कहा था, जब सही समय आयेगा तो सबको पता चल ही जाएगा।
