Vijay Mallya and Sameera Reddy: विजय माल्या आमतौर पर अपने कर्जे से जुड़े विवादों या क्रिकेट को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में जब आरसीबी ने पहली बार आईपीएल जीता, तो माल्या ने यूके से इसका जश्न मनाया। इसी दौरान उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी एक चौंकाने वाली कहानी फिर से चर्चा में आ गई। वो यह कि अभिनेत्री समीरा रेड्डी की शादी में उनके जिम्मे एक अहम जिम्मेदारी आ गई थी।

2014 में डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में समीरा रेड्डी ने अपनी शादी से जुड़ा एक निजी किस्सा साझा किया था। और वाकई यह कम लोगों को पता है। समीरा ने बताया था कि पारंपरिक हिंदू रीति के अनुसार ‘कन्यादान’ की रस्म उनके रिश्तेदार विजय माल्या ने निभाई थी। समीरा ने कहा था, “मेरे मम्मी की तरफ से रिश्ते में लगने वाले विजय माल्या ही मुझे दूल्हे को सौंपने की रस्म में शामिल हुए थे। इसके अलावा शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही थे।”

बता दें कि कि हिन्दू संस्कृति में ‘कन्यादान’ की रस्म में लड़की के परिवार वाले उसे दूल्हे को सौंपते हैं। ये एक भावनात्मक और महत्वपूर्ण परंपरा होती है। समीरा और आंत्रप्रेन्योर अक्षय वरड़े ने 21 जनवरी 2014 को एक सादे और पारंपरिक आयोजन में महाराष्ट्रीयन तरीके से शादी की थी। ये शादी अचानक हुई थी, क्योंकि शुरुआत में दोनों ने अप्रैल में अपनी शादी को प्लान किया था, लेकिन बाद में इरादा बदलकर इसे पहले ही कर लिया गया।

इस इंटरव्यू में समीरा ने मुस्कुराते हुए कहा था, “क्या ये शादी करने का सबसे बढ़िया तरीका नहीं है? महीनों की प्लानिंग बहुत स्ट्रेस देती है… अक्षय ने कहा-क्यों नहीं? मैंने कहा – क्यों नॉट? (हंसते हुए)। और हमने कह दिया -आई डू। और मुझे खुशी है कि हमने इतनी जल्दी शादी का फैसला लिया।” ये शादी इतनी प्राइवेट थी कि फिल्म इंडस्ट्री के कई दोस्तों को भी इसकी भनक नहीं लगी थी।

2025 की शुरुआत में समीरा और अक्षय ने अपनी शादी की 11वीं सालगिरह मनाई। इस मौके पर समीरा ने सोशल मीडिया पर कुछ प्यारी और भावनात्मक तस्वीरें साझा कीं, जिन्हें फैन्स से ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं मिलीं। काम के मोर्चे पर समीरा ने फिल्मों से दूरी बना ली है, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं। वो अब बॉडी पॉजिटिविटी (शरीर के प्रति सकारात्मक सोच) और पैरेंटिंग (पालन-पोषण) जैसे मुद्दों पर खुलकर बात करती हैं और लोगों को अपने सच्चे अनुभव साझा करती रहती हैं।

समीरा का रिश्ता अपनी सास से बेहद खास है। वो सोशल मीडिया पर अपनी सास के साथ अक्सर दिखती रहती है और लोगों को दोनों के रिश्ते की गहराई साफ दिखती है। अच्छाई के मोर्चे पर समीरा रेड्डी नई सोच को प्रेजेंट कर रही हैं और लोग उनसे वाकई इंस्पायर भी हो रहे हैं। समीरा आज के जमाने की सच्ची इन्फ्लूएंसर हैं।

ढाई दशक से पत्रकारिता में हैं। दैनिक भास्कर, नई दुनिया और जागरण में कई वर्षों तक काम किया। हर हफ्ते 'पहले दिन पहले शो' का अगर कोई रिकॉर्ड होता तो शायद इनके नाम होता। 2001 से अभी तक यह क्रम जारी है और विभिन्न प्लेटफॉर्म के लिए फिल्म समीक्षा...