Sameera Reddy with her daughter Nyra
Sameera Reddy with her daughter Nyra

Summary: 150 किलो वजन के बाद समीरा रेड्डी हुईं ट्रोल

एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने खुलासा किया कि बेटे के जन्म के बाद उनका वजन 105 किलो हो गया था और वे पोस्टपार्टम डिप्रेशन से गुजर रही थीं। इस दौरान उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और समाज के तानों का सामना करना पड़ा।

Sameera Pregnancy Weight Gain: बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने हाल ही में उस कठिन दौर के बारे में खुलकर बात की है जब वह पोस्टपार्टम डिप्रेशन से गुजर रही थीं। उनकी यह स्वीकारोक्ति कई महिलाओं की उस असलियत को सामने लाती है, जो बच्चे के होने के बाद मानसिक और शारीरिक बदलावों से जूझती हैं। सिर्फ यही नहीं, समीरा रेड्डी का वजन भी 105 किलो हो गया था, जिसके बाद सब उन्हें ट्रोल करने लगे थे। 

समीरा ने बताया कि बेटे के जन्म के बाद उनका वजन 105 किलो तक पहुंच गया था। हार्मोनल बदलाव और भावनात्मक अस्थिरता के कारण उन्हें काफी कठिनाई झेलनी पड़ी। उन्होंने कहा कि शुरुआत में उन्हें समझ ही नहीं आया कि उनके साथ हो क्या रहा है। सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोलिंग ने स्थिति और खराब कर दी। उन्होंने यहां तक कहा कि मोहल्ले का सब्जी बेचने वाला भी उन्हें चुटकी लेने से नहीं चूकता था। इस तरह के तानों ने उनके कॉन्फिडेंस को तोड़ा और वह डिप्रेशन में चली गईं।

समीरा ने अपने पति अक्षय वार्डे, ससुराल और परिवार को इस कठिन दौर में सहारा देने का श्रेय दिया। उनका कहना है कि उनके पति और परिवार ने कभी उनका साथ नहीं छोड़ा, जिससे उनका कॉन्फिडेंस धीरे-धीरे वापस आया। उन्होंने 2022 में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए भी शेयर किया था कि पहले बच्चे के जन्म के बाद वह पूरी तरह टूट चुकी थीं। परंतु समय के साथ उन्होंने इस डिप्रेशन को हराया और दोबारा मां बनने का निर्णय लिया। बेटी न्यारा के जन्म ने उन्हें और अधिक साहसी और कॉन्फिडेंट बनाया।

समीरा का मानना है कि हर महिला की मां बनने की यात्रा अलग होती है। नींद की कमी, शरीर में बदलाव और जिम्मेदारियों का बोझ आसान नहीं होता, पर असंभव भी नहीं है। वह अपने इस अनुभव को शेयर कर दूसरी महिलाओं को यह संदेश देना चाहती हैं कि डिप्रेशन से डरने की बजाय उसका सामना करना जरूरी है।

समीरा रेड्डी ने ने नो एंट्री (2005), रेस (2008) और दे दना दन (2009) जैसी फिल्मों में काम कर दर्शकों का दिल जीता। शादी के बाद उन्होंने लंबे समय तक एक्टिंग से दूरी बनाए रखी। उनकी आखिरी फिल्म तेज (2012) थी। लेकिन इस बीच वह सोशल मीडिया पर अपनी सास मंजरी वार्डे के खूब एक्टिव रहीं। दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद किया जाता है। अब वह 2025 में रिलीज होने वाली अपनी कमबैक फिल्म चिमनी से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। यह फिल्म एक हॉरर थ्रिलर है। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...