Overview:
पिछले दिनों इसी के तहत द इंडियन रिस्पांसिबल टूरिज्म अवॉर्ड्स दिए गए। ये अवॉर्ड्स राजस्थान के बेस्ट होटल से लेकर होम स्टे को दिए गए। अगर आप भी राजस्थान आ रहे हैं तो ये लिस्ट आपके बहुत काम आ सकती है।
Best Hotel in Rajasthan: राजस्थान में पर्यटकों के लिए बहुत कुछ है। यहां सिर्फ ऐतिहासिक किले, महल और हवेलियां ही नहीं हैं। बल्कि पहाड़ियां, झीलें, झरने भी हैं। कहीं वन्यजीवों की चहल पहल है तो कहीं संगीत के मधुर स्वर। यहां शिल्प से लेकर कपड़ों तक में आपको जीवन का हर रंग देखने को मिल जाता है। अगर आप भी राजस्थान घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आईआरटीएसए 2025 राजस्थान चैप्टर का तीसरा संस्करण आपके काम आ सकता है।
ये एक लिस्ट बनेगी मददगार

पिछले दिनों इसी के तहत द इंडियन रिस्पांसिबल टूरिज्म अवॉर्ड्स दिए गए। ये अवॉर्ड्स राजस्थान के बेस्ट होटल से लेकर होम स्टे को दिए गए। अगर आप भी राजस्थान आ रहे हैं तो ये लिस्ट आपके बहुत काम आ सकती है।
घर से दूर ‘घर’ का एहसास
इन अवॉर्ड्स में सस्टेनेबल लीडरशिप होमस्टे का गोल्ड अवॉर्ड मिला जोधपुर के ‘धन्ना राम की ढाणी विलेज होमस्टे’ को। ये होम स्टे जोधपुर से 45 किलोमीटर दूर ओसियां में बना है। पांच कमरों वाले इस होमस्टे में सभी कमरे मिट्टी और छप्पर से बने हैं। इसकी स्थापना सुमेरा राम ने फरवरी 2017 में की थी। यहां आपको चूल्हे पर बनी रोटी के साथ स्थानीय भोजन भी मिलेगा। खेतों की सैर से लेकर गांव को करीब से जानने जैसी कई एक्टिविटीज यहां होती हैं।
करीब से देखें राजस्थान
सस्टेनेबल लीडरशिप होमस्टे श्रेणी में सिल्वर अवॉर्ड मिला जैसलमेर के ‘वीवर्स होमस्टे’ को। तीन कमरों का यह होमस्टे पोकरण के पास हिंगरो का बांस में स्थित है। यहां जाकर आप राजस्थान के बुनकरों और उनकी कला को करीब से जान सकते हैं।
ये लग्जरी होटल्स हैं बेस्ट
अगर आप छोटे बजट लेकिन लग्जरी होटल्स की तलाश में हैं तो इन होटल्स को अपने ट्रेवल प्लान में जरूर शामिल करें। इस साल सस्टेनेबल लीडरशिप स्मॉल होटल का गोल्ड अवॉर्ड मिला है जोधपुर के ‘चंदेलाव गढ़’ को। 18वीं सदी में बने इस महल को एक लग्जरी होटल में तब्दील किया गया है। यहां आपको विरासत के साथ ही लग्जरी और नेचर का भरपूर मेल मिलेगा। 20 कमरों वाला यह होटल जोधपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर है। ये कमरे कभी अस्तबल हुआ करते थे। लेकिन अब इन्हें लग्जरी क्वार्टर्स में बदला गया है। गांव की सैर से लेकर लोकल फूड सेशन तक, यहां बहुत कुछ आप कर सकते हैं।
अरावली की तलहटी में बसी लग्जरी
सस्टेनेबल लीडरशिप स्मॉल होटल लिस्ट में सिल्वर अवॉर्ड अपने नाम किया है कुंभलगढ़ के ‘रेडिसन ब्लू रिजॉर्ट’ ने। यह रिजॉर्ट अरावली पर्वतमाला की तलहटी में बना है। यहां आप लग्जरी और नेचर का एक साथ आनंद ले सकते हैं।
ये होटल्स जीत लेंगे दिल
राजस्थान के कल्चर को करीब से जानना है तो आपको एक बार जयपुर के चोखी ढाणी रिजॉर्ट जरूर विजिट करना चाहिए। इस रिजॉर्ट को सस्टेनेबल लीडरशिप होटल्स में गोल्ड अवॉर्ड मिला है। 1990 में खोले गए इस लग्जरी रिजॉर्ट में 103 कॉटेज और हवेलियां बनी हैं। यहां का हर सुइट और कॉटेज राजस्थान का फील देगा। यहां रात में आप राजस्थानी लोक नृत्य, कठपुतली डांस, कालबेलिया डांस आदि देख सकते हैं। यहां राजस्थान का स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद भी आप चख सकते हैं।
करीब से देखें नेचर को
सस्टेनेबल लीडरशिप होटल्स श्रेणी में दूसरा गोल्ड अवॉर्ड मिला है राजगढ़ स्थित उत्सव कैंप सरिस्का को। इस रिजॉर्ट में कुल 18 कमरे हैं। यह रिजॉर्ट आपको नेचर के करीब ले जाएगा।
