Vijay Sethupathi Films: साउथ की फिल्मों में साइड रोल से करिअर की शुरूआत करने वाले विजय सेतुपति आज सिर्फ साउथ ही नहीं बॉलीवुड में भी अपनी अदाकारी के जरिए नाम कमा रहे हैं। पिछले दिनों आई वेब सीरीज ‘फर्जी’ में उनके अभिनय ने लोगों का दिल जीत लिया। यही नहीं साउथ के सुपरस्टार के साथ फिल्म ‘विक्रम’ में उन्होंने जबरदस्त अभिनय से कमल हासन को कांटे की टक्कर दी। विजय ने एक लवर ब्वॉय से लेकर खूंखार विलेन सभी तरह के किरदार निभाए है। नेशनल अवॉडर् जीत चुके विजय की अब उनकी फैनफॉलोइंग साउथ तक ही सीमित नहीं रही है। ऐसे में उनके फैंस को अब उनकी आने वाली फिल्मों का इंतजार है। विजय सेतुपति के फैंस इस साल उनको एक से बढकर एक किरदारों में देख पाएंगे। आइए आपको बताते हैं कि इस साल वे अपने फैंस के लिए मनोरंजन का डोज किन फिल्मों के जरिए लाने वाले हैं।
Vijay Sethupathi Films: जवान

शाहरूख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जवान’ में विजय सेतुपति किंग खान को टक्कर देते नजर आएंगे। विजय बॉलीवुड में अपने पैर जमाने के साथ बडे बडे स्टार्स के बीच अपनी अभिनय क्षमता से अलग पहचान बना चुके हैं। एटली द्वारा निर्देशित ‘जवान’ में वे एक बार फिर दमदार रोल में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म देशभक्ति से प्ररित एक्शन ड्रामा है। इस फिल्म में साउथ की एक और बडी कलाकार नयनतारा भी अहम किरदार में नजर आएंगी। फिल्म इस साल जून में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म पांच अलग अलग भाषाओं में रिलीज होगी। विजय के फैंस उन्हें किंग खान के साथ देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
गांधी टॉक्स

इस फिल्म में विजय ऐसा कुछ करने जा रहे हैं जो किसी भी कलाकार के लिए बड़ी बात है। एक ऐसी फिल्म जिसमें बिना बोले अपने अभिनय का प्रदर्शन करना किसी भी कलाकार के लिए एक मील का पत्थर जैसी बात साबित हो सकती है। गांधी टॉक्स में विजय भी ये प्रयोग करने जा रहे हैं मराठी निर्देशक किशोर पांडुरंग बालेकर ‘गांधी टॉक्स’ मूक फीचर फिल्म बना रहे हैं। फिल्म में विजय सेतुपति, अरविंद स्वामी, अदिति राव हैदरी, सिद्धार्थ जाधव हैं। फिल्म का संगीत एआर रहमान ने तैयार किया है। फिल्म को कॉमेडी बताया जा रहा है।
मैरी क्रिसमस

इस फिल्म विजय सेतुपति, कैटरीना कैफ के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने वाले हैं।विजय के फैंस उन्हें कैटरीना के साथ देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। श्री राम राघवन द्वारा निर्देशित, ‘मैरी क्रिसमस’ में संजय कपूर, विजय सेतुपति, कैटरीना कैफ और विनय पाठक प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म को इस साल सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए कहा गया है।
पुष्पा 2

इस फिल्म के पहले भाग ने पूरे देश में अपना अलग ही स्वैग बिखेर दिया था। अब इस फिल्म के अगले पार्ट ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन के साथ विजय सेतुपति भी फिल्म में नजर आने वाले हैं। अल्लू जहां इस फिल्म में अपने गैंगस्टर के किरदार के जरिए लोगों को इस कदर प्रभावित कर गए कि हर कोई ‘पुष्पा झुकेगा नहीं…’ बोलता नजर आ रहा था। वहीं विजय चाहे ‘विक्रम’ हो या ‘विक्रम वेधा’ इस तरह के किरदारों को बखूबी निभा चुके हैं। तो इस बार पुष्पा को टक्कर देने के लिए विजय पूरी तरह तैयार हैं। पुष्पा 2 के इस साल के अंत तक रिलीज होने की संभावना है।
