Summary: ‘फीनिक्स' से सूर्या सेतुपति का डेब्यू, दर्शकों को खूब भाया एक्शन और स्टाइल
साउथ के नए स्टार सूर्या सेतुपति ने 'फीनिक्स' से दर्शकों के दिलों में बनाई जगह। एक्शन और इमोशंस से भरपूर इस फिल्म में नजर आए कई दिग्गज कलाकार।
Surya Vijay Sethupathi Debut: विजय सेतुपति साउथ सिनेमा के शानदार अभिनेता हैं जिन्होंने बॉलीवुड में भी अपने अभिनय के दम पर एक खास पहचान बनाई है। अब तमिल सिनेमा में एक नया सितारा उभर रहा है और वह अपने सुपरस्टार पिता की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है। साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति अपनी फिल्मों से हमेशा दर्शकों को इम्प्रेस करते हैं। अब उनके बेटे सूर्या सेतुपति भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चल पड़े हैं। बीते दिनों उनकी डेब्यू फिल्म फिनिक्स रिलीज हुई जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
कौन हैं सूर्या सेतुपति?
बता दें, फिल्म निर्माता और भारतीय अभिनेता विजय सेतुपति के बेटे सूर्या सेतुपति ने फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया है। उन्होंने अनल अरासु द्वारा निर्देशित स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा ‘फीनिक्स’ से अपने अभिनय की शुरुआत की है। सूर्या सेतुपति 20 साल के हैं। बचपन से ही वह सिनेमा में करियर बनाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ एक्शन और स्टंट भी सिखा है।
सूर्या सेतुपति ने इन फिल्मों में किया काम
यह उनकी कोई पहली फिल्म नहीं है सूर्या सेतुपति ने 2015 में तमिल फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी, जिसे विग्नेश शिवन ने लिखा और निर्देशित किया था। धनुष द्वारा अपने वंडरबार फिल्म्स के तहत निर्मित, रोमांटिक एक्शन कॉमेडी फिल्म में युवा खिलाड़ी ने अपने पिता विजय के किरदार पांडिचेरी ‘पांडी’ पांडियन के यंग रोल का अभिनय किया था। इसके बाद, सूर्या 2019 की एक्शन थ्रिलर ‘सिंधुबाध’ में सहायक भूमिका में भी दिखाई दिए, जिसमें उनके पिता मुख्य भूमिका में थे। इसके अलावा, सेतुपति के बेटे ने विजय की क्राइम एक्शन फिल्म ‘विदुथलाई’ के दोनों भागों में कैमियो भूमिका निभाई थी।विजय सेतुपति के बेटे सूर्या सेतुपति ने अपनी पहली फिल्म ‘फीनिक्स’ से बतौर लीड हीरो फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया है जो अनल अरासु द्वारा निर्देशित एक स्पोर्ट्स ड्रामा है।
इस डेब्यू फिल्म से सूर्या सेतुपति ने मचाया धमाल
अब हाल ही में सूर्या सेतुपति ने स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा फिल्म ‘फीनिक्स’ से लीड एक्टर के रूप में डेब्यू कर लिया है। इस फिल्म का स्टंट मास्टर से डायरेक्टर बने अनल अरासु ने किया है और यह फिल्म आज यानी 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे सभी से अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। इसी बीच, एक्टिंग को अलविदा कह चुके थलपति विजय ने भी इस मशहूर स्टार किड के काम की तारीफ। साथ ही उन्होंने फिल्म रिव्यू भी शेयर किया।
‘फीनिक्स’ फिल्म में नजर आएंगे कई बड़े सितारे
इस फिल्म में कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं। अनल अरासु के निर्देशन में बनी ‘फीनिक्स’ की एक स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा फिल्म है। इसकी स्टारकास्ट की बात करें तो सूर्या के अलावा इस फिल्म में वरलक्ष्मी सरथकुमार, वर्षा, मुन्नार रमेश, नवीन, ऋषि, नंदा सरवनन, आदुकलम मुरुगदास, जे. विग्नेश, श्रीजित रवि, सम्पत राज, देवदर्शिनी, मुथुकुमार, अजय घोष, हरीश उत्तमन, अबी नक्षत्रा, आदुकलम नारेन और कई अन्य सितारे अहम किरदारों में हैं। साथ ही, फिल्म अयाली फेम अबी नक्षत्र और वर्षा भी इसमें मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म को एक एक्शन स्पोर्ट्स ड्रामा बताया जा रहा है।
