विजय सेतुपति बॉलीवुड क्‍वीन कंगना रानौत के साथ आएंगे नजर: Vijay Sethupathi with Kangana
Vijay Sethupathi with Kangana

Vijay Sethupathi with Kangana: साउथ के जाने माने स्‍टार आजकल हिंदी फिल्‍मों और सीरीज में भी छाए हुए हैं। कुछ दिनों पहले शाहिद कपूर के साथ फर्जी सीरीज में नजर आए थे। जल्‍द ही उनकी किंग खान के साथ ‘जवान’ और कैटरीना कैफ के साथ क्रिसमस मूवी आने वाली है। अब वे बॉलीवुड की पंगा क्‍वीन कंगना रानौत के साथ एक फिल्‍म के लिए में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय सेतुपति और कंगना रनौत एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर में साथ काम करने वाले हैं। स्‍टार्स के साथ आने की खबर के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स और फैंस ने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दी है।

मेकर्स ने कहा साउथ और नॉर्थ के सुपरस्‍टार्स होंगे साथ

विजय सेतुपति की अदाकारी का जादू फैंस के उपर खूब चल रहा है। वे स्‍क्रीन पर बड़े बड़े कलाकारों को कांटे की टक्‍कर देते नजर आ रहे हैं। फैंस को उनकी फिल्‍मों का इंतजार रहता है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्‍टर साझा कर इस बारे में हिंट दिया है। ट्वीट कर प्रोडक्‍शन हाउस ने लिखा है कि साउथ और नॉर्थ इंडिया के दो सुपरस्‍टार्स मिलकर एक मेगा प्रोजेक्‍ट में साथ काम करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर हो सकती है। फिल्‍म के पोस्‍टर के बारे में मेकर्स ने यूजर्स से पूछा कि वो पोस्‍टर में परछाईं देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि कौन हैं।

यह भी देखे-50 की उम्र में चौथे बच्चे के पिता बने अर्जुन रामपाल, सोशल मीडिया से दी खुशखबरी: Arjun Rampal Baby Boy

कंगना का ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब

कंगना रानौत अपनी बात खुलकर रखने के लिए जानी जाती हैं। वे अक्‍सर बॉलीवुड में नेपोटिज्‍म और फेवरिटज्‍म पर अपनी प्रतिक्रिया देती रहती हैं। उनके इस बेबाक अंदाज की वजह से फैंस उन्‍हें बेहद पसंद करते हैं। वे अक्‍सर बॉलीवुड में ग्रुपिज्‍म पर भी बात करती रहती हैं और उनका मानना है कि कुछ लोग उन्‍हें टारगेट करते हैं। विजय सेतुपति के साथ उनके कोलैबरेशन के बाद मीडिया की हेडलाइंस पर कंगना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने कुछ क्लिप्‍स शेअर कर लिखा कि कैसे सभी पेपर्स में एक जैसी हेडलाइन्‍स हैं। ये किसी बल्‍क मेल की तरह है। डियर चंगू मंगू अगर तुम्‍हें दुख हो रहा है तो भगवान तुम्‍हारी आत्‍मा को शांति दे।  फिलहाल कंगान अपने काम को लेकर काफी सक्रिय हैं। जल्‍द ही उनकी बहु्प्रतीक्षित फिल्‍म एमरजेंसी आने वाली है। यही नहीं वो साउथ की चंद्रमुखी में भी नजर आने वाली हैं। ये फिल्‍म हिंदी के साथ कई भाषाओं में रिलीज होगी।