Anupam Kher And Raj Shamani
Anupam Kher And Raj Shamani

Summary : राज शमानी के साथ बुरे अनुभव पर बोले अनुपम खेर

अनुपपम खेर ने एक पॉडकास्ट बातचीत में राज शमानी को लेकर बड़ा बयान दिया और साफ कहा कि मेहमानों के प्रति ईमानदारी न दिखाना और उनकी बातें एडिट करना गलत है।

Anupam Kher and Raj Shamani: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने हाल ही में अपनी नई फिल्म तन्वी द ग्रेट के प्रमोशन के दौरान एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में बड़ी बात कह दी। बातचीत के दौरान अनुपम ने मशहूर पॉडकास्टर राज शमानी पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए उन्हें “नकली” कह डाला। अनुपम को वैसे भी अपनी बात बेबाक ढंग से रखने के लिए जाना जाता है। हाल ही में उनकी एक क्लिप भी वायरल हुई थी जब वे महेश भट्ट से स्टेज से चले जाने को कह रहे थे। 

YouTube video

दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब होस्ट से खेर ने पूछा कि क्या उन्होंने उनकी नई फिल्म देखी है, तो जवाब ‘नहीं’ आया। इस पर खेर ने कहा कि पॉडकास्ट होस्ट का यह कर्तव्य है कि वे अपने मेहमानों पर रिसर्च करें और उनकी नवीनतम फिल्मों या काम से वाकिफ रहें। अनुपम ने साफ कहा, “आपको हमेशा अपने मेहमानों पर रिसर्च करना चाहिए और उनकी फिल्में देखना चाहिए, वर्ना यह सब करने का उद्देश्य ही क्या रह जाता है?” खेर ने यह भी जोड़ा कि इस तरह की सच्ची बातचीत को किसी भी हाल में अंतिम कट से नहीं हटाया जाना चाहिए।

इसके बाद अभिनेता ने राज शमानी के शो का नाम लिए बिना उनके साथ हुए एक पुराने अनुभव का जिक्र किया। खेर ने बताया कि एक बार उनसे जीवन से जुड़ी सलाह देने को कहा गया था। उस दौरान उन्होंने शमानी को समझाया था कि सफलता से इंसान को बदलना नहीं चाहिए, बल्कि और  ज्यादा विनम्र बनाना चाहिए। उन्होंने याद किया कि “मैंने उनसे कहा था… बेटा, तुम छोटे शहर से आए हो, तुम्हारी वह सादगी बनी रहनी चाहिए।” लेकिन जब खेर ने पॉडकास्ट का अंतिम वीडियो देखा तो पाया कि उनकी यह बात पूरी तरह काट दी गई थी।

इस पर निराशा जताते हुए खेर ने कहा, “इसका मतलब यह है कि मैं नकली हूं। आपने मुझसे सलाह मांगी, लेकिन फिर भी मेरी ईमानदार बात को हटा दिया। जब भी मैं उन्हें ईमानदारी की बातें करते देखता हूं, मुझे उन पर संदेह होता है।” हालांकि अब तक राज शमानी ने खेर के इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई है कि खेर की यह टिप्पणी सीधे उन्हीं पर थी।

ताजा बातचीत के दौरान अनुपम खेर ने एक निजी पहलू भी साझा किया। 69 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उन्हें बच्चों की कमी का अहसास होता है। वे बच्चों से गहरा लगाव रखते हैं और उनका मानना है कि 60 की उम्र के बाद यह खालीपन और गहराता जाता है। खेर ने याद किया कि उन्होंने बच्चों के लिए ‘से ना समथिंग टू अनुपम अंकल’ नामक शो होस्ट किया था और आज भी उनके फाउंडेशन के जरिए बच्चों के लिए कई काम किए जाते हैं। लेकिन फिर भी, वे मानते हैं कि अपने जीवन में बच्चे न होने की कमी उन्हें अक्सर खलती है।

ढाई दशक से पत्रकारिता में हैं। दैनिक भास्कर, नई दुनिया और जागरण में कई वर्षों तक काम किया। हर हफ्ते 'पहले दिन पहले शो' का अगर कोई रिकॉर्ड होता तो शायद इनके नाम होता। 2001 से अभी तक यह क्रम जारी है और विभिन्न प्लेटफॉर्म के लिए फिल्म समीक्षा...