Summary: अनुपम ने दिलजीत जैसा काम करने में असमर्थता जता दी

'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम को लेकर दिलजीत ट्रोल हो रहे हैं, जबकि फिल्म भारत में रिलीज नहीं हुई है।

Anupam on Hania Aamir: अभिनेता अनुपम खेर ने कालकार दिलजीत दोसांझ और पाकिस्तानी कलाकार हानिया आमिर की फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक इंटरव्यू में अनुपम खेर ने कहा है कि दिलजीत को अपने अधिकार का इस्तेमाल करने की पूरी आजादी है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि वे खुद ऐसा नहीं कर सकते।

अनुपम खेर ने साफ-साफ कहा है, “यह दिलजीत का मूल अधिकार है। उसे अपने अधिकार का इस्तेमाल करने की पूरी आजादी है और उसे यह आजादी दी भी जानी चाहिए। मैं अपनी तरफ से कह सकता हूं कि शायद मैं वह नहीं कर पाता जो उसने किया।”

बता दें कि अनुपम खेर को हाल ही में ‘मेट्रो … इन दिनों’ में एक अलग ही तरह के रोल में देखा गया था। इस रोल के लिए उन्हें काफी तारीफ भी हासिल हुई। यह फिल्म इन दिनों थिएटर में हैं और अच्छी कमाई कर रही है। उनकी फिल्म को समीक्षकों ने भी काफी सराहा है और माउथ पब्लिसिटी ही इसे चला रही है।

अनुपम ने भारत और पाकिस्तान के रिश्तों की तुलना अपने परिवार और पड़ोसी से करते हुए कहा, “मान लीजिए, किसी ने मेरे पिता को थप्पड़ मारा, लेकिन वह अच्छा गाता है, अच्छा तबला बजाता है, तो क्या मैं उसे अपने घर पर बुलाकर परफॉर्म करने को कहूंगा? मैं ऐसा नहीं कर सकता। मैं इतना महान नहीं हूं। मैं उसे थप्पड़ वापस नहीं मारूंगा, लेकिन उसे मेरे घर में आने का अधिकार भी नहीं दूंगा। मैं जो नियम अपने घर में मानता हूं, वही अपने देश में भी मानता हूं। मैं इतना महान नहीं हूं कि मैं अपने परिवार पर वार होते हुए देखूं या अपनी बहन की मांग का सिंदूर कला के नाम पर उजड़ते देखूं। जिन्हें यह करना है, उन्हें पूरी आजादी है।”

हाल ही में अजय देवगन से भी इस विवाद पर उनकी राय पूछी गई। अजय ने कहा कि इस मामले में बातचीत की जरूरत है ताकि अलग-अलग विचारों को समझा जा सके। वे कहत हैं, “देखिए, मुझे नहीं पता ट्रोलिंग कहां से आती है, क्या सही है, क्या गलत है। मैं उसकी जगह नहीं हूं, इसलिए टिप्पणी नहीं कर सकता। उसकी अपनी कोई समस्या होगी, और बाकी लोग अपने-अपने नजरिए से सोच रहे होंगे।” अजय ने कहा,“मैं किसी को दोष नहीं दूंगा, और यह भी नहीं कहूंगा कि कौन सही है और कौन गलत। मुझे लगता है कि इस पर बातचीत होना चाहिए।”

दिलजीत दोसांझ को पाकिस्तानी कलाकार हानिया आमिर के साथ ‘सरदार जी 3’ में काम करने को लेकर सोशल मीडिया पर भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद तनाव और बढ़ गया, जिसके कारण इस विवाद को और हवा मिली है। यह फिल्म 27 जून को विदेशों में रिलीज तो हुई, लेकिन भारत में इसे रिलीज नहीं किया गया।

ढाई दशक से पत्रकारिता में हैं। दैनिक भास्कर, नई दुनिया और जागरण में कई वर्षों तक काम किया। हर हफ्ते 'पहले दिन पहले शो' का अगर कोई रिकॉर्ड होता तो शायद इनके नाम होता। 2001 से अभी तक यह क्रम जारी है और विभिन्न प्लेटफॉर्म के लिए फिल्म समीक्षा...