Overview:
सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट किए जाने पर दिलजीत दोसांझ विवादों में घिर गए हैं। ऐसे में FWICE और AICWA ने दिलजीत दोसांझ पर बैन लगाने का फैसला लिया है।
Diljit Dosanjh Faces Ban In India Over Sardar Ji 3: ग्लोबल सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म “सरदार जी 3” का ट्रेलर अब लॉन्च हो चुका है। जैसे दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 22 जून को शेयर किया है। आपको बता दें, फिल्म के ट्रेलर में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी नजर आ रही है। फिल्म के मेकर्स ने पहलगाम हमले में भारत-पाकिस्तान के बीच की टेंशन। के चलते भारत को छोड़कर अन्य देशों में फिल्म को रिलीज करने का फैसला लिया है। जिसके चलते दिलजीत दोसांझ को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
ट्रेलर में हानिया आमिर को देख, दिलजीत को गद्दार कह रहे हैं फैंस
22 जून को दिलजीत दोसांझ के सोशल मीडिया हैंडल। पर उनकी अपकमिंग फिल्म सरदार जी 3 का ट्रेलर रिलीज किया गया। जिसमें दिलजीत दोसांझ के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को देखते ही मानों बवाल मच गया। आपको बता दें, दिलजीत दोसांझ को अपनी फिल्म में हानिया को रखने। के लिए काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
जिसमें लोग उन्हें इंडिया और इंडियन फैंस की भावनाओं को चोट पहुंचाने का जिम्मेदार बता रहे हैं। इसके अलावा कई लोगों को लगता है कि इंडिया के बेहतरीन कलाकारों को छोड़ पाकिस्तानी एक्ट्रेस को प्राथमिकता देना। दिलजीत का अपने देश के प्रति सम्मान और प्राथमिकता पर सवाल उठता है।
FWICE और AICWA ने लिया दिलजीत दोसांझ पर बैन लगाने का फैसला
FWICE यानी फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज और AICWA यानी ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन। दिलजीत से पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया अमीर के साथ काम करने को लेकर काफी नाराज हैं। और दिलजीत दोसांझ पर भारत में बैन लगाने का फैसला लिया है।
खबरों के अनुसार आपको बता दें, FWICE ने कहा है। कि पाकिस्तानी कलाकार के साथ ये फिल्म कहीं भी रिलीज होती है। तो “हम इसपर एक्शन लेने से नहीं हटेंगे और आगे ध्यान रखेंगे की दिलजीत को इंडिया में कभी कोई काम ना मिल सके”।
इसके अलावा आपको बता दें, AICWA यानी ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने एक पोस्ट के जरिए। दिलजीत दोसांझ को पूरी तरह बॉयकॉट करने का फैसला सबके सामने रखा है। इसके अलावा FWICE और AICWA ने सेंसर बोर्ड को पत्र लिखकर। फिल्म के सर्टिफिकेट को रोकने की अपील की है।
फिल्म में हानिया और दिलजीत दोसांझ के साथ नीरू बाजवा भी आई नजर
दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म सरदार जी 3 एक हॉरर-कॉमेडी-ड्रामा है। जिसमें दिलजीत और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ नीरू बाजवा भी नजर आने वाली हैं। आपको बता दें “सरदार जी 3” 27 जून को ओवरसीज रिलीज की जाएगी। जिसका ट्रेलर लॉन्च हो चुका है, और भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। और पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम करने के लिए दिलजीत। को जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
