Overview: 'सरदार जी 3' की बीटीएस फोटोज में दिखीं हानिया आमिर?
Hania Aamir seen in Sardar Ji 3 BTS photos: पंजाबी सिनेमा के चमकते सितारे दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अपने फैन्स को अपनी आने वाली फिल्म 'सरदार जी 3' के सेट की एक खास झलक दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसने देखते ही देखते धमाल मचा दिया। इन तस्वीरों में सबकी निगाहें नीरू बाजवा पर थीं, जो दिलजीत के साथ को-स्टार हैं।
Sardaar ji 3 BTS: पंजाबी सिनेमा के चमकते सितारे दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अपने फैन्स को अपनी आने वाली फिल्म ‘सरदार जी 3’ के सेट की एक खास झलक दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसने देखते ही देखते धमाल मचा दिया। इन तस्वीरों में सबकी निगाहें नीरू बाजवा पर थीं, जो दिलजीत के साथ को-स्टार हैं।
बीटीएस फोटोज में दिखीं हानिया
कुछ तेज नजरों वाले फैन्स ने बैकग्राउंड में कुछ ऐसा देख लिया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। जी हां, इन तस्वीरों में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी नजर आईं, जिसने सबको चौंका दिया! हानिया की अचानक मौजूदगी ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें शुरू कर दी हैं और अब हर कोई यह जानना चाहता है कि क्या वह भी इस फिल्म का हिस्सा हैं या यह सिर्फ एक कैजुअल विजिट थी। इस अनएक्सपेक्टेड अपीयरेंस ने ‘सरदार जी 3’ को लेकर लोगों की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है।
दिलजीत दोसांझ की ‘सरदार जी 3’ में हानिया आमिर?
पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’ के सेट से आई तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। इन तस्वीरों में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कथित मौजूदगी ने फैन्स और मीडिया दोनों को हैरान कर दिया है। हालांकि दिलजीत ने अपने पोस्ट में हानिया को टैग नहीं किया और न ही सीधे तौर पर उनकी मौजूदगी का जिक्र किया, लेकिन तेज नजर वाले फैन्स ने तुरंत सुरागों को जोड़ना शुरू कर दिया।
तस्वीरों से मिले सुराग
एक तस्वीर में, एक महिला नीरू बाजवा के ठीक पीछे खड़ी दिखाई दे रही है, जिसके बाल कटे हुए हैं और आँखें मुश्किल से दिख रही हैं. फैन्स दावा कर रहे हैं कि यह कोई और नहीं बल्कि हानिया आमिर ही हैं. वहीं, एक दूसरी तस्वीर में, दिलजीत को एक काली साड़ी पहनी महिला गले लगाते हुए दिख रही है, जिससे और भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या हानिया सचमुच सेट पर वापस आ गई हैं. कुछ फैन्स तो यहाँ तक कह रहे हैं कि हानिया का चेहरा दिलजीत की काली टी-शर्ट पर भी छपा हुआ दिखाई दे रहा है. ये सारे ‘सुराग’ सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे हैं.
आतंकी हमले के बाद फ़िल्म से हटाने की ख़बरें
यह खबर ऐसे समय में आई है, कुछ ही समय पहले 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हानिया आमिर को फिल्म से हटाए जाने की खबरें सामने आई थीं। इस हमले में 26 भारतीय पर्यटक मारे गए थे, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। उस वक्त, पाकिस्तानी कलाकारों के बहिष्कार की मांग जोर पकड़ रही थी।
दिलजीत के कैप्शन ने बढ़ाई पहेली
दिलजीत ने अपने कैप्शन में लिखा था, “जग्गी खूबसूरत चुडेल्स के साथ। सरदार जी 3, 27 जून को रिलीज हो रही है। टीजर जल्द ही आएगा।” इस कैप्शन में हानिया का कोई जिक्र नहीं था, जिससे यह पहेली और भी उलझ गई है। न तो फिल्म की प्रोडक्शन टीम और न ही हानिया आमिर ने खुद फिल्म में उनके शामिल होने की पुष्टि की है, लेकिन इन तस्वीरों ने यह बहस फिर से छेड़ दी है कि क्या हानिया अभी भी ‘सरदार जी 3’ का हिस्सा हैं।
क्या यह सिर्फ एक कैमियो है या पूरी वापसी?
अभी तक ‘सरदार जी 3’ में हानिया की स्थिति के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन सेट के पीछे की ये फुसफुसाहटें और वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट फैन्स और आलोचकों को चर्चा में बनाए रखने के लिए काफी हैं। क्या उनकी यह उपस्थिति सिर्फ एक छोटी सी कैमियो थी, एक पूरी वापसी या फिर किसी और की गलत पहचान थी, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
