Overview: क्या कियारा बनेंगी मीना कुमारी का नया चेहरा?
कियारा आडवाणी मीना कुमारी की बायोपिक में नजर आ सकती हैं। यह उनके करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण रोल माना जा रहा है। तैयारी शुरू हो चुकी है।
Kiara to play Meena Kumari: मीना कुमारी की बायोपिक की घोषणा के बाद से लोगों में उत्सुकता बढ़ गई है कि आखिर इस दिग्गज अभिनेत्री की भूमिका कौन निभाएगा। इस मामले पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। कुछ रिपोर्ट्स के मुकाबिक, बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को ये मीना कुमारी का रोल ऑफर हुआ है। इस बायोपिक में मीना कुमारी का रोल निभाने के लिए उन्हें अप्रोच किया गया है। इस खबर ने केवल फैंस को ही नहीं चौंकाया बल्कि बॉलीवुड में तेजी से इसकी चर्चा हो रही है।
फिर लौटेगा दर्द और सुंदरता का संगम

बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ने सारेगामा और अमरोही फैमिली के साथ मिलकर ‘कमाल और मीना’ के अधिकार हासिल कर लिए हैं, जिसमें दिग्गज निर्देशक-पटकथा लेखक कमाल अमरोही और मशहूर अभिनेत्री मीना कुमारी के बीच महाकाव्य, रीयल लाइफ के रोमांस को दोबारा से दिखाया जाएगा। इस खबर के बाद से सिनेमा फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है।
करियर का टर्निंग पॉइंट होगा ये किरदार ?
खबर तो ये भी है कि फिल्म मेक्र्स ने आने वाली बायोपिक में “ट्रेजेडी क्वीन’ मीना कुमारी का किरदार निभाने के लिए लिए कियारा आडवाणी से बात की है। वहीं इस बायोपिक के डायरेक्टर और क्रिएटिव टीम का कहना है कि इस तरह के इमोशनल डीपनेस और अनुग्रह वाले रोल के लिए कियारा बेहतरीन ऑप्शन हैं। कियारा से मिलकर उन्होंने पहले ही उन्हें पूरी स्क्रिप्ट सुनाई है, और कहा जा रहा है कि कियारा को यह स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई है। हालांकि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन फिल्मी बाजरों में अचकलों का सिलसिला जारी है।
ग्लैमर से इमोशन तक
इस रोल के लिए अगर कियारा मान जाती हैं तो यह उनकी प्रेग्नेंसी के बाद का सबसे पहला प्रोजेक्ट हो सकता है। इस बीच लोगों में काफी उत्सुकता देखने को मिल रहा है। ‘वॉर 2’, ‘टॉक्सिक’ के बाद अब मीना कुमारी की बायोपिक के साथ, कियारा की मौजूदगी और उनका प्रभाव अब और अधिक बढ़ने वाला है, जो उनके फैंस को रोमांचित करेगा।
कियारा आडवाणी ने ‘शेरशाह’, ‘सत्यप्रेम की कथा’ जैसी शानदार फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से खुद को एक वर्सेटाइल और टैलेंटेड एक्ट्रेेसेज में शामिल किया है। लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है। अब अगर उन्हें मीना कुमारी जैसा क्लासिक रोल निभाने का मौका मिलता है, तो यह उनके करियर का बेहद चुनौतीपूर्ण और स्पेशल रोल हो सकता है।
एक और खास बात तो ये है कि द ग्रेट फिल्म मेकर और मीना कुमारी के एक्स हसबैंड कमाल अमरोही के तौर पर उनके अपोजिट स्टार कौन होगा? मुख्य किरदारों के बीच की केमिस्ट्री उनके रिश्ते और दिल को छू जाने वाली अनुभूति को दिखाने में महत्वपूर्ण होगी।
पिछले साल आया था ‘कमाल और मीना’ का टीज़र
गौरतलब है कि सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने साल 2024 के सितंबर माह में ‘कमाल और मीना’ का टीज़र शेयर किया था। वहीं इसके मेकर्स ने बताया था कि ये फ़िल्म कास्टिंग स्टेज में है। इसके अलावा एक कैप्शन के जरिए बताया कि ‘इस अविश्वसनीय सच्ची कहानी को डायरेक्ट करना बहुत बड़ा सौभाग्य है, लेकिन ज़िम्मेदारी भी बहुत बड़ी है।’
