मनीष मल्होत्रा बना रहे हैं मीना कुमारी पर बायोपिक: Meena Kumari Biopic
Meena Kumari Biopic

Meena Kumari Biopic: मीना कुमारी वो अदाकारा हैं जिनकी फिल्मी आज भी सिनेमा के असली चाहने वाले देखना पसंद करते हैं। फिल्मों में उनके किरदारों की बात करें तो वह ज़्यादातर एक ग़मगीन महिला के किरदार में नजर आती थीं। गम में इस शिद्दत से अपने किरदार में डूबती थीं कि उनके फैंस उनके साथ रोते थे। ग़मगीन किरदरों को शायद वो इसलिए जी पाईं क्योंकि उनकी जिंदगी में गम की कोई कमी न था। बहुत कम उम्र में ही उन्होंने नाम पैसा और शोहरत कमाया। लेकिन सुकून और मोहब्बत उन्हें पूरी जिंदगी नहीं मिल पाई। हम सभी जानते हैं कि बहुत फिल्मों में यादगार अभिनय करने वाली मीना की निजी एक स्टार होने के बावजूद बहुत मुश्किल थी। लेकिन अब उनकी यह दर्द भरी दास्तान पर्दे पर नजर आने वाली है। मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा एक डायरेक्टर के तौर पर फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं और उनकी पहली फिल्म मीना कुमारी पर होगी।

हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन फिल्मी गलियारों में यह खबर पक्की है। इसमें मीना कुमारी का किरदार कृति सेनन निभाएंगी। इन्हें इस फिल्म के लिए साइन कर लिया गया है। यह फिल् टी सीरीज के बैनर तले बनाई जाएगी। हालांकि पहले खबरें थी कि करण जौहर इस फिल्म को प्रोडयूस करेंगे लेकिन किसी वजह से वो मुमकिन नहीं हो पाया।

Meena Kumari Biopic: पहले विभाजन पर बनाने वाले थे फिल्म

दो साल पहले से ह मनीष मल्होत्रा के डायरेक्शन में आने की खबरें चल रही हैं। इसमें था कि मनीष 1947 के बैकग्राउंड को ध्यान में रखकर एक संगीत सेट के साथ डायरेक्शन की शुरुआत करेंगे। लेकिन अब वे मीना कुमारी की बायोपिक का डायरेक्शन करने के लिए उत्सुक हैं। देखने वाली बात यह है कि कृति इस रोल को कितने अच्छे से कर पाती हैं। क्योंकि मीना कुमारी एक बेहतरीन एक्ट्रेस थीं। ऐसे में उनके जीवन को पर्दे पर उतारना कृति के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा। हालांकि बीते कुछ सालों में अभिनेत्री ने ‘मिमी’, ‘भेड़िया’ जैसी फिल्मों से खुद को एक एक्टर के तौर पर एक्सप्लोर किया है।

शराब की वजह से सेहत ख़राब हुई

मीना कुमारी 38 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। एक बाल कलाकार के तौर पर उन्होंने बहुत जल्दी ही काम की शुरुआत की थी। 18 साल की उम्र में उन्होंने कमाल अमरोही के साथ शादी की। लेकिन यह शादी भी सफल नहीं हो पाई। अपनी जिंदगी में आई परेशानियों की वजह से उन्होंने शराब का सहारा लिया और इसी शराब की ज्यादती की वजह से उन्हें अपनी जान गवानी पड़ी।