कप पर लग गए हैं दाग तो ऐसे हटाएं
भारतीयों की सुबह की शुरूआत बिना चाय या कॉफी होती ही नही है। अधिकतर लोग सुबह और शाम को चाय या कॉफी जरूर पीते है। अक्सर लोग अपने मनपसंदीदा कप या मग में चाय या कॉफी पीना पसंद करते है।
Stain Remover Remedy: भारतीयों की सुबह की शुरूआत बिना चाय या कॉफी होती ही नही है। अधिकतर लोग सुबह और शाम को चाय या कॉफी जरूर पीते है। अक्सर लोग अपने मनपसंदीदा कप या मग में चाय या कॉफी पीना पसंद करते है। हालांकि, अगर नियमित रूप से चाय पीते हैं, तो आप अपने मग या प्याले के अंदर भूरे रंग के धब्बे बन जाते हैं। समय के साथ, ये दाग काले पड़ने लगते है। इसको नियमित रूप से धोने से ये जिद्दी दाग आमतौर पर साफ नहीं हो पाते है। आज हम इस लेख के जरिए आपके पसंदीदा कप को साफ करने के कुछ आसान तरीके हैं। साथ ही आप उन वस्तुओं का उपयोग कर सकते हैं, जो आपके रसोई घर में पहले से मौजूद हैं। इसकी मदद से आपके एकदम चकाचक और साफ हो जाएंगे।
डिश सोप और स्क्रबर

डिश सोप को दाग हटाने के लिए तैयार किया जाता है। मग से चाय और कॉफी के दाग निकालने के लिए यह एक आसान तरीका है। मग में स्क्रबर की मदद से साबुन लगा लें। मग में गर्म पानी डालें और मिश्रण को चारों ओर घुमाएं। मग में कुछ मिनटों के लिए गर्म पानी को छोड़ दें। कुछ देर बाद मग का पानी फेंक दें और स्पंज की मदद से दाग पर जोर से रगड़कर साफ़ करें। जब दाग हट जाएं तो साफ पानी से मग को धो लें।
बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा एक अच्छा क्लींजिंग एजेट माना जाता है। बेकिंग सोडा जिद्दि से जिद्दि दाग धब्बों को साफ करने से मदद करता है। बेकिंग सोडे में थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। अब एक स्पंज की मदद से इस पेस्ट को मग में लगाकर साफ़ करें। मग को रगड़कर कुछ देर तक इस मिश्रण को मग पर लगा छोड़ दें। कुछ देर बाद मग को साफ पानी से धो लें। ऐसा करने से आपका चाय या कॉफी का मग चमक जाएंगी। अगर साफ करने के बाद भी कप में दाग लगा रह जाएं तो इस प्रक्रिया को आप दोहरा भी सकते है।
नींबू का रस और नमक

नींबू में साइट्रिक एसिड होता है। जो कप से चाय और कॉफी के जिद्दि दागों को साफ करता है। सबसे पहले एक नींबू काट लें। अब उस पर नमक छिड़क लें। अब चाय या कॉफी के कप में जहां पर दगा लगे हो उस स्थान पर नींबू से रगड़कर साफ करें। कुछ देर के लिए कप को ऐसे ही छोड़ दें। उसके बाद पानी से धो लें।
कॉर्नस्टार्च और सिरका

कॉर्नस्टार्च और सिरका दोनों ही क्लींजिंग एजेट है। सिरके का खट्टापन जिद्दि दागों को साफ करने में मदद करता है। कप को साफ करने के लिए कॉर्नस्टार्च और सिरका का एक कटोरी में पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को कप पर लगाकर साफ करें।
15 मिनट के लिए इस पेस्ट को मग पर लगा छोड़ दें। 15 मिनट के बाद मग को स्क्रबर की मदद से अच्छे से रगड़कर साफ कर लें। उसके बाद साफ पानी से मग को धो लें। अगर दाग और धब्बे कप में रह जाए तो आप इस प्रक्रिया को दोहरा सकते है।