Stain Remover: भारत में चाय के शौकीनों की संख्या कई देशों की आबादी से भी ज्यादा है। लोग सुबह से शाम तक चाय की चुस्कियां लेना नहीं भूलते हैं। कई बार इस शौक को लेकर ऐसी समस्या खड़ी हो जाती है, जिसका समाधान ढूंढ़ना एक मुश्किल काम हो जाता है। अक्सर चाय पीते या परोसते समय यह छलक कर हमारे कपड़ों पर गिर जाती है। सफेद कमीज हो, तो उसका दाग ज्यादा दिखाई देता है। हम उसे झट से पानी से धो तो देते हैं, लेकिन कभी-कभी दाग जिद्दी हो जाता है और कपड़ों से छूटने में काफी परेशानी होती है। आइए जानते हैं कपड़ों से चाय के दाग कैसे हटाया जाए।
गर्म पानी
कहा जाता है कि गर्म पानी में प्रभावी सफाई गुण होते हैं। यह वास्तव में इसकी गुणवत्ता में बाधा डाले बिना कपड़े के टुकड़े से कुछ सबसे जिद्दी दागों को हटा सकता है। (हालांकि, आपको ध्यान रखना चाहिए कि पानी सिर्फ गर्म है या नहीं) अन्यथा, यह आपके कपड़ों की रंगत को फीका कर सकता है। अपने दाग लगे कपड़े को दोनों तरफ से पकड़ कर दाग को हटाना शुरू करें। सबसे पहले एक कप में गर्म पानी डालें और फिर इस पानी को सीधे दाग पर लगाएं। अब अच्छे से 10-15 सेकंड के लिए धीरे-धीरे दाग पर पानी को डालते रहें और फिर कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट की कुछ बूंदें छिड़क दें। अब कपड़े को पलट दें और दूसरी तरफ भी डिटर्जंेट लगाएं। डिटर्जेंट को तब तक रगड़ें जब तक कि दाग मिट न जाए। अंत में साफ पानी से धो लें।
सफेद सिरका
सफेद सिरका एक प्रकार का ब्लीच होता है। साथ ही कपड़ों में से जिद्दी दाग निकालने में भी काफी कारगर रहा है। यदि आप अपने रोजाना के कपड़े धोने में एक चम्मच सिरका डालते हैं, तो कपड़े नरम हो जाएंगे और कठोर रसायनों का उपयोग किए बिना कोई भी खराब गंध कपड़े से तुरंत चली जाएगी। सिरके से चाय के दाग हटाने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें। सबसे पहले एक स्प्रे बोतल में आधा कप सिरका और आधा कप पानी मिलाएं। अब अच्छी तरह से दोनों चीजों को मिलाएं और सीधे दाग पर स्प्रे करें। इसे 5-7 मिनट के लिए दाग वाली जगह पर लगा रहने दें। थोड़ी देर बाद फिर से कपड़े पर स्प्रे करें और कपड़े को पानी में डुबो दें। ऐसा करते समय आपको दिखेगा की कपड़ों पर लगे चाय या कॉफी के दाग हट रहे हैं। इसके बाद कपड़े को साफ पानी से धो लें।
मीठा सोडा
बेकिंग सोडा को एक प्राकृतिक क्लींजर और डियोडोराइजर के रूप में जाना जाता है। अपने कपड़ों को चमकाने और उन्हें मुलायम बनाने के लिए अपने नियमित डिटर्जंेट में बेकिंग सोडा मिलाने की सलाह दी जाती है। कपड़ों पर लगे जिद्दी चाय के दाग से छुटकारा पाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। हालांकि इसे नाजुक कपड़ों पर न आजमाएं। सबसे पहले आधा बाल्टी गर्म पानी लें। अब इसमें अपने कपड़े को 5-10 मिनट के लिए भिगो दें। इसके बाद 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा सीधे दाग पर डालें। दाग हटाने के लिए इसे कपड़े में रगड़ना शुरू करें। अब कपड़े को एक साइड में दाग वाली जगह पर बेकिंग सोडा लगाकर लगभग एक घंटे के लिए छोड़ दें। एक घंटे कपड़े को साफ पानी से धो लें। ऐसा करने से आपके कपड़े पर लगे चाय के दाग बिल्कुल साफ हो जाएंगे।
नींबू का रस
नींबू ब्लीच का काम करता है इसलिए दाग निकालने में यह काफी मददगार साबित हो सकता है। अगर आपके कपड़ों में कोई जिद्दी दाग लग जाए तो उसे निकालने के लिए उस जगह पर नींबू रगड़ें, या फिर कपड़े को पानी में भिगोने से पहले दाग वाली जगह पर नींबू का रस लगाएं। नींबू और बेकिंग सोडा को मिलाकर भी दाग को छुड़ाने की कोशिश कर सकती हैं क्योंकि यह एक जबरदस्त कॉम्बिनेशन है।
हाइड्रोजन पेरोक्साइड
हाइड्रोजन पेरोक्साइड बड़े काम की चीज है। पार्लर में मेनिक्योर और पेडिक्योर करते समय भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। इसमें कुछ इस तरह के केमिकल होते हैं जो टैनिंग को कम कर देते हैं इसलिए यह तरीका आप अपने कपड़ों के साथ भी आजमा सकते हैं। दाग वाली जगह पर रुई की मदद से हाइड्रोजन पेरोक्साइड लगाएं और कपड़े को 2 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। ध्यान रहे कि आपको हाइड्रोजन पेरोक्साइड सीधा कपड़े पर नहीं लगाना है, इससे वह फट सकता है। हाइड्रोजन पेरोक्साइड को पानी के साथ मिला लें और फिर कपड़े पर लगाएं।
