Kiara Advani to Portray Meena Kumari in ‘Kamal Aur Meena
Kiara Advani to Portray Meena Kumari in ‘Kamal Aur Meena

Overview:मीना कुमारी की जिंदगी पर बनेगी ‘कमल और मीना’, कियारा आडवाणी निभाएंगी बॉलीवुड की ट्रेजेडी क्वीन का किरदार

कमल और मीना’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा की सबसे गहन प्रेम कहानी की पुनः प्रस्तुति होगी। कीयरा आडवाणी के अभिनय और सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा की निर्देशन दृष्टि का मेल दर्शकों को उस दौर में वापस ले जाएगा, जब भावनाएं शब्दों से ज्यादा सशक्त थीं। यह प्रोजेक्ट, अगर साकार होता है, तो निश्चय ही मीना कुमारी के प्रशंसकों के लिए एक भावनात्मक श्रद्धांजलि बन जाएगा।

 Kiara Advani in Meena Kumari Biopic:बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अब एक ऐसी भूमिका में नजर आने वाली हैं, जो उनके करियर का सबसे बड़ा और भावनात्मक मोड़ साबित हो सकती है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह निर्देशक सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा (Siddharth P. Malhotra) की नई फिल्म ‘कमल और मीना’ (Kamal Aur Meena) में दिग्गज अभिनेत्री मीना कुमारी (Meena Kumari) का किरदार निभाने जा रही हैं। यह फिल्म सिर्फ एक बायोपिक नहीं, बल्कि हिंदी सिनेमा के स्वर्ण युग की उस दर्दभरी दास्तान को फिर से जीवंत करने का प्रयास है, जिसमें प्यार, संघर्ष और कला का गहरा संगम था।

मीना कुमारी को भारतीय सिनेमा की ट्रेजेडी क्वीन कहा जाता है, जिन्होंने ‘पाकीजा’, ‘साहिब बीबी और गुलाम’ जैसी कालजयी फिल्मों से दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी। उनकी जिंदगी जितनी खूबसूरत थी, उतनी ही दर्द से भरी भी। यही भावनात्मक गहराई इस फिल्म का मुख्य आकर्षण मानी जा रही है, और कियारा के लिए यह किरदार उनके अभिनय कौशल की नई परीक्षा होगा।

फिल्म ‘कमल और मीना’ की कहानी

Kiara Advani to Portray Meena Kumari in ‘Kamal Aur Meena
Kiara Advani to Portray Meena Kumari in ‘Kamal Aur

‘कमल और मीना’ फिल्म मीना कुमारी और कमाल अमरोही के रिश्ते और उनके फिल्मी सफर पर आधारित है। दोनों का रिश्ता सिनेमा और संवेदनाओं से जुड़ा था — जहां कमाल अमरोही ने मीना कुमारी को ‘पाकीजा’ जैसी क्लासिक फिल्म से अमर बना दिया। फिल्म के ज़रिए दर्शक देख पाएंगे कि कैसे एक अभिनेत्री ने कला के लिए अपना जीवन समर्पित किया, और कैसे प्यार व दर्द ने उनकी रूह को आकार दिया।

कियारा आडवाणी के लिए भावनात्मक चुनौती

मीना कुमारी की भूमिका निभाना किसी भी अभिनेत्री के लिए आसान नहीं। यह किरदार केवल अभिनय नहीं, बल्कि आत्मा की गहराई में उतरने जैसा है। कियारा ने अब तक ‘शेरशाह’, ‘भूल भुलैया 2’ और ‘सत्यप्रेम की कथा’ जैसी फिल्मों में अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाई है। लेकिन मीना कुमारी जैसी दिग्गज के जीवन को पर्दे पर लाना उनके लिए एक नई और भावनात्मक यात्रा होगी।

निर्देशक सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा की दृष्टि

इस फिल्म को सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्होंने ‘हिचकी’ जैसी संवेदनशील और दिल छू लेने वाली फिल्में दी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। वह इस कहानी को न सिर्फ एक बायोपिक बल्कि प्रेम और कलाकारिता के संघर्ष की कथा के रूप में पेश करना चाहते हैं। हालांकि, अभी तक प्रोजेक्ट को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इंडस्ट्री में इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह है।

मेरा नाम सुनेना है और मैं बीते पाँच वर्षों से हिंदी कंटेंट लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विशेष रूप से महिला स्वास्थ्य, मानसिक सेहत, पारिवारिक रिश्ते, बच्चों की परवरिश और सामाजिक चेतना से जुड़े विषयों पर काम किया है। वर्तमान में मैं...