Kiara Advani to Portray Meena Kumari in ‘Kamal Aur Meena
Kiara Advani to Portray Meena Kumari in ‘Kamal Aur

Summery- कियारा बोलीं, मदरहुड सबसे मुश्किल काम

कियारा आडवाणी ने बेटी के जन्म के बाद मदरहुड की कठिनाई पर अपनी भावनाएं साझा कीं, रिहाना की जर्नी से खुद को जोड़ा।

Kiara Advani Shares her Feelings on Motherhood: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी जिंदगी के नए पड़ाव से गुजर रही हैं। 15 जुलाई को उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया और तभी से वह पूरी तरह मदरहुड में डूबी हुई हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी एक्टिविटी कम हो गई है क्योंकि वह अपने वक्त का हर पल अपनी नन्ही परी के साथ बिताना चाहती हैं। लेकिन हाल ही में कियारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक छोटा सा क्लिप साझा किया, जिसने उनके दिल की बात साफ तौर पर बयां कर दी।

Kiara Advani re-shares a clip of singer Rihanna
Kiara Advani re-shares a clip of singer Rihanna

कियारा ने जो वीडियो शेयर किया उसमें हॉलीवुड सिंगर रिहाना नजर आ रही हैं। रिहाना इस वक्त दूसरी बार मां बनने वाली हैं और उन्होंने अपने अनुभव को बेहद भावुक अंदाज में बताया। उन्होंने कहा कि जब आप मां बनते हैं तो अपनी मां के प्रति सम्मान कई गुना बढ़ जाता है। मां की ताकत और त्याग की गहराई का एहसास सिर्फ तब होता है जब आप खुद उस जिम्मेदारी को उठाते हैं। कियारा ने इस क्लिप को शेयर कर यह संकेत दिया कि वह भी इन शब्दों को अपने दिल से महसूस कर रही हैं।

रील में रिहाना कहती नजर आती हैं कि उन्हें लगता है मां बनना शायद दुनिया का सबसे कठिन काम है। उन्होंने बताया कि उनकी अपनी प्रोफेशनल लाइफ चाहे कितनी भी चुनौतीपूर्ण क्यों न रही हो, लेकिन मां बनने की जिम्मेदारी हर चीज से बड़ी है। उनका कहना था कि बच्चे की परवरिश के सामने बाकी सारे काम छोटे लगते हैं। कियारा ने इस रील को शेयर कर अप्रत्यक्ष रूप से यह जताया कि वह भी इस संघर्ष से गुजर रही हैं।

रिहाना ने आगे कहा कि उन्हें कभी याद नहीं कि उनकी मां बीमार पड़ी हों या उनके लिए अनुपलब्ध रही हों। उन्होंने बताया कि जब वह बड़ी हुईं तो समझ आया कि उनकी मां ने कम संसाधनों के बावजूद सब कुछ कितना सहज बना दिया। यही वजह है कि अब वह उन्हें एक सुपरह्यूमन मानती हैं। इस भावुक स्वीकारोक्ति ने कियारा को भी अपनी मां और पूरे मातृत्व के प्रति गहराई से सोचने पर मजबूर कर दिया है।

कियारा की इस इंस्टा स्टोरी ने उनके फैंस को बेहद प्रभावित किया। हर कोई जानता है कि मां बनने के बाद जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। नींद से लेकर रोजमर्रा की आदतों तक, हर चीज बच्चे के हिसाब से ढल जाती है। लेकिन इसके साथ ही यह अनुभव बेहद खूबसूरत भी होता है, जो मां और बच्चे को भावनात्मक रूप से जोड़ देता है।

कियारा का यह इशारा कि मदरहुड उनके लिए एक कठिन लेकिन अनमोल सफर है, फैंस को यह समझाने में कामयाब रहा कि सितारों की जिंदगी भी चुनौतियों से भरी होती है। उन्होंने भले ही ज्यादा शब्दों का इस्तेमाल न किया हो, लेकिन जो भी साझा किया उसने उनकी सच्चाई और ईमानदारी को बखूबी दिखाया।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...