Madhubala-Meena Kumari Fight: हिंदी सिनेमा में 50 के दशक में कई ऐसी अभिनेत्रियां रहीं, जिनकी एक्टिंग का जलवा लोगों के होश उड़ा दिया करता था। ये वो दौर था जब एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में बनी। इस दौर में दो एक्ट्रेस मीना कुमारी और मधुबाला भी थीं। जिन्होंने अपने अभिनय और खूबसूरती के दम पर लोगों के दिलों पर राज किया। मधुबाला और मीना कुमारी एक समय पर पक्की सहेलियां हुआ करती थीं, लेकिन बाद में एक शख्स के चलते दोनों की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई। आज हम आपको बताते हैं कि वो शख्स कौन था, जिसके चलते ये दो सहेलियां कट्टर दुश्मन बन गईं? असल जिंदगी में दूर-दूर रहने वाली इन दोनों अभिनेत्रियों की किस्मत कई मामलों में एक जैसी रही।
दो अभिनेत्रियां इस शख्स के लिए बनीं कट्टर दुश्मन

दरअसल, मधुबाला और मीना कुमारी करियर के शुरुआत में काफी अच्छी सहेलियां हुआ करती थीं, लेकिन बाद में फिल्मों को लेकर दोनों के बीच प्रतिद्वंद्विता हो गई और ये प्रतिद्वंद्विता एक शख्स के चलते शुरू हुई। इन दोनों की दोस्ती दुश्मनी में बदलने की सबसे बड़ी वजह थे उस दौर के निर्माता निर्देशक कमाल अमरोही। कहा जाता है कि मधुबाला कमाल अमरोही को लेकर काफी सीरियस हो गई थीं।
फिल्म ‘महल’ की शूटिंग के दौरान कमाल अमरोही और मधुबाला एक-दूसरे के करीब आ गए और इसके बाद मधुबाला ने उनसे शादी करने की इच्छा जताई, लेकिन कमाल अमरोही पहले से शादीशुदा थे और उनकी पत्नी कोई और नहीं बल्कि मीना कुमारी थीं। मीना कुमारी को मधुबाला का ये रवैया पसंद नहीं आया और दोनों के बीच दरार आ गई।जब इन सारी बातों का पता मीना कुमारी को चला था, तो वह मधुबाला का ये रवैया देखकर काफी नाराज हो गई थी। इसके बाद दोनों के बीच अनबन हो गई थी।
दोनों एक्ट्रेस की किस्मत रही एक जैसी
कमाल अमरोही से प्यार के अलावा भी मधुबाला और मीना कुमारी की किस्मत कई मामलों में एक जैसी रही। मधुबाला और मीना कुमारी, दोनों अपने समय की पॉपुलर और टॉप अभिनेत्रियां थीं। दोनों ने कम उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी और कम उम्र में ही दोनों की मौत हो गई और वो भी बीमारी के चलते। जी हां, मीना कुमारी और मधुबाला दोनों का निधन बीमारी के चलते हुआ और बॉलीवुड ने कम समय में दो बेहतरीन हीरोइनों को खो दिया।
मधुबाला-मीना कुमारी ने लोगों के दिलों पर किया राज

मीना कुमारी ने अपने जमाने में बेहतरीन हिट फिल्में दीं। एक समय था जब उनकी खूबसूरती और अभिनय के दर्शक ही नहीं, फिल्मी दुनिया में भी कई दीवाने थे। मधुबाला भी इसी दौर में अपनी एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती से भी बॉलीवुड पर राज कर रही थीं। हंसते-खिलखिलाते एक-दूसरे के साथ बात करते मधुबाला और मीना कुमारी की यह फोटो फिल्मफेयर मैगजीन में छपी थी। उस दौर की खूबसूरती यह थी कि अभिनेत्रियां सिंपल अंदाज में भी बेहद अच्छी लगती थीं। इनकी कई फिल्मे जो इतिहास बन गईं वहीं मधुबाला अपनी एक्टिंग के साथ साथ खूबसूरती के दम पर भी राज किया करती थीं।
