Beautiful Bollywood Actresses: भारत विश्व की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री है, जो पूरी दुनिया में धमाल मचाती है। हाल ही में भारतीय सिनेमा ने ऑस्कर अवॉर्ड में दो बेहतरीन पुरुस्कार अपने नाम किए। सिनेमा जगत में हमेशा से ही भारत का डंका बजता रहा है, क्योंकि भारत के अप्रतिम कलाकारों की कलाकारी और अदाकाराओं की अदाओं ने हर किसी का मन मोह लिया।
ऐसे में भारतीय सिनेमा ने हर कालखंड में ऐसे कई कलाकारों को बढ़ावा दिया जिनके रूप के चर्चे देश विदेश में गूंजे। इस आर्टिकल में आप जानेंगे भारत की टॉप टेन सर्वाधिक खूबसूरत महिला कलाकार यानिकि अभिनेत्रियों के बारे में। भारत की टॉप टेन सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों के रूप और एक्टिंग दोनों ने ही दुनिया भर में तहलका मचा दिया था।
बॉलीवुड में अब तक की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियां
मधुबाला

भारत की प्रसिद्ध और सर्वाधिक खूबसूरत अभिनेत्रियों में पहले नंबर पर मधुबाला का नाम आता है। खूबसूरती में चांद के जैसी दिखने वाली मधुबाला के लाखों दीवाने थे। उनके रूप रंग के साथ साथ उनकी एक्टिंग भी जादुई थी। मधुबाला की जादूगरी का यह आलम था कि मुगल-ए-आजम से लेकर चलती का नाम गाड़ी तक, उनकी हर फिल्म ने प्रसिद्धि को छुआ। मधुबाला के एक्सप्रेशंस बेहद खूबसूरत हुआ करते थे, जो उनके हर रोल में जान झोंक देते थे। उनकी फिल्मों के गाने आज भी वायरल हैं। “अच्छा जी मैं हारी चलो मान जाओ ना” गाने में उनकी खूबसूरत स्माइल और एक्सप्रेशन को आज भी दर्शक याद करते हैं।
नरगिस

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर नरगिस हैं। आवारा, मदर इंडिया, रात और दिन जैसी फिल्मों में काम करने वाली नरगिस ने सिनेमा जगत में सिर्फ अपनी खूबसूरती ही नही बल्कि अपने एक्टिंग स्किल्स का भी लोहा मनवाया। आम तौर पर वे सोफेस्टिकेटेड और पढ़ी लिखी लड़की के किरदार में नजर आती थी। जब उन्होंने मदर इंडिया में इससे विपरीत गांव की एक गंवार लड़की का किरदार निभाया तो उनकी एक्टिंग को पहले से भी ज्यादा तारीफ मिलने लगी।
मीना कुमारी

ऑल टाइम की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों की लिस्ट में मीना कुमारी का नाम तीसरे स्थान पर है। मीना कुमारी की खूबसूरती और अभिनय दोनो ही काफी फेमस हुआ करते थे। एक तरफ जहां साहेब बीवी और गुलाम, मैं चुप रहूंगी, पाकीजा जैसी फिल्मों में मीना कुमारी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया वहीं उनके खूबसूरत नयन नक्श को हर कोई दिल दे बैठता था। मीना कुमारी को उनके अभिनय के लिए “ट्रेजेडी क्वीन” भी कहा जाता है।
हेमा मालिनी

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली हेमा मालिनी के रूप के चर्चे सदा से ही काफी फेमस रहे हैं। अपने ज़माने में दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली शोले की धन्नो का लोहा बॉलीवुड मानता है। हेमा मालिनी की खूबसूरती आज भी बरकरार है। आज यूं तो हेमा जी सांसद हैं लेकिन आज भी एड्स, कैमियो रोल में हेमा की खूब ज्यादा डिमांड है। हेमा मालिनी जी के रूप और फीचर्स बेहद खूबसूरत हैं, जिससे ये इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं।
रेखा

भानुरेखा गणेशन, ये नाम बॉलीवुड के उन बेहतरीन अदाकाराओं में से है, जिनकी खूबसूरती ने हर किसी को विशेष रूप से प्रभावित किया। रेखा के लंबे घने बाल, मीनाकार आखें, सब बेहद खूबसूरत है। ऐसे में रेखा का नाम इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर शुमार है। रेखा जी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1970 में की थी, वे तब से आज तक एक्टिव हैं। आज भी इतनी उम्र होने के बाद भी उनके लुक्स बेहद खूबसूरत हैं।
श्रीदेवी

बॉलीवुड की प्रथम महिला सुपरस्टार के रूप में प्रसिद्ध हुई अभिनेत्री श्रीदेवी अपने समय की सबसे ज्यादा खूबसूरत अभिनेत्री रही हैं। श्रीदेवी ने अपनी एक्टिंग, डांस मूव्स और लुक्स तीनों से बॉलीवुड की दुनिया में आग लगा दी थी। बता दें श्रीदेवी ने अपनी फिल्मों के जरिए भारत के हर दिल पर राज किया। बॉलीवुड की चांदनी कही जाने वाली श्रीदेवी की रहस्यमयी मौत के बाद उनके चाहने वालों को एक गहरा सदमा पहुंचा था।
माधुरी दीक्षित

डांस की देवी कही जाने वाली माधुरी दीक्षित आज भी अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। माधुरी दीक्षित की खूबसूरती, एक्टिंग और डांस के जरिए उन्होंने पूरे सिनेमा जगत में अपने नाम का झंडा गाड़ दिया। इस लिस्ट में माधुरी दीक्षित का नाम सातवे स्थान पर शुमार है। माधुरी दीक्षित हिन्दी सिनेमा की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत सन 1984 में “अबोध” फिल्म से की थी। फिल्म तेजाब रिलीज होने के बाद से इन्होंने कभी भी पीछे मुड कर नही देखा।
ऐश्वर्या राय बच्चन

बॉलीवुड के बेहतरीन नामों में से एक ऐश्वर्या राय का नाम दुनिया भर में फेमस है। विश्व फलक पर भारत का नाम रोशन करने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। ऐश्वर्या की एक्टिंग ने देवदास, धूम 2, जोधा अकबर, ए दिल है मुश्किल जैसी फिल्मों में अभिनय कर अपने बेहतरीन टैलेंट को साबित किया है। बता दें यूं तो अब तक बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने अब तक 40 से अधिक फ़िल्मों में काम किया है जिनमे से उनकी ज्यादातर फिल्मे हिंदी में हैं। इसके अलावा वे कई तमिल और अंग्रेज़ी भाषा की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उनकी पहली फ़िल्म मणिरत्नम् द्वारा निर्देशित तमिल फ़िल्म इरुवर थी, जिससे उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
दीपिका पादुकोण

फिल्मी दुनिया में अपने नाम का लोहा मनवाने वाली दीपिका पादुकोण इस लिस्ट में नौंवे नंबर पर हैं। दीपिका पादुकोण के खूबसूरत लुक्स और बिंदास एक्टिंग के जरिए उन्होंने अपने आप को सिनेमा जगत में स्थापित किया है। दीपिका पादुकोण के लुक्स बेहद खूबसूरत हैं।
कैटरीना कैफ

इस लिस्ट में दसवें नंबर पर बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा कैटरीना कैफ हैं। कैटरीना कैफ ने हाल ही में एक्टर विक्की कौशल से शादी की है। कैटरीना को अपने लुक्स को लेकर उनके डेब्यू से ही काफी ज्यादा सराहा जाता रहा है। अजब प्रेम की गजब कहानी, तीस मार खां, एक था टाइगर जैसी फिल्में करने वाली अदाकारा कैटरीना बेहद खूबसूरत हैं।
