Bollywood Actresses on OTT
Bollywood Actresses on OTT

Bollywood Actresses on OTT: बॉलीवुड की अभिनेत्रियों के बारे में बात करें तो वह अब बीते जमाने की बात हो गई है जब अभिनेत्रियां शादी करके मनोरंजन की दुनिया को अलविदा कह देती थीं। इस दौर की अभिनेत्रियां अपने परिवार को भी आगे बढ़ाने के साथ अपने करियर को भी लेकर चल रही हैं। अगर वह फिल्मों से दूर हैं तो भी रियलिटी शोज में जज के तौर पर आ रही हैं या अपने मन मुताबिक भूमिकाएं मिलने पर काम भी कर रही हैं। इसके अलावा अपने काम को तराशने के लिए वो ओटीटी पर भी डेब्यू कर रही हैं। इस आर्टीकल में बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने ओटीटी पर कदम रख अपने करियर को एक अलग दिशा दी है।

जेनेलिया देशमुख

जेनेलिया ने जब बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी तो एक अल्हढ़ सी लड़की के तौर पर की थी। अब वो दो बच्चों की मां बन चुकी हैं लेकिन उनका चॉकलेटी फेस आज भी वैसा ही है। रितेश से शादी करने के बाद ऐसा नहीं था कि वो एंटरटेनमेंट की दुनिया से गायब हो गई थीं लेकिन हां उन्होंने शादी के बाद बहुत कम प्रोजेक्ट अपने हाथ में लिए। वह सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं और बहुत से सोशल इवेंट्स में भी वो नजर आती थीं। लेकिन जियो सिनेमा के द ट्राइल पीरियड में वो मानव कौल के साथ नजर आ रही हैं। यह उनकी पहली वेबसीरीज है जो कि एक सिंगल मदर और उसके बेटे के जीवन पर आधारित है। इस सीरीज में इमोशन और कॉमेडी दोनों के रंग हैं।

रवीना टंडन

90 के दशक में अपने डांस और अभिनय के दम पर छा जाने वाली अभिनेत्री रविना टंडन का अपना एक अंदाज है। शादी के बाद वो फिल्मों से भले ही दूर रहीं लेकिन रियलिटी शोज में वह एक जज के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाती रही हैं। ऐसा नहीं था कि वो फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थीं लेकिन उन्हें वो रोल नहीं मिल रहे थे जिसकी उन्हें तलाश थी। ऐसे में जब आरण्यक में एक पुलिस वाली की भूमिका की बात आई तो यह रोल उन्हें पसंद आया। इस तरह उन्होंने साल 2022 में ओटीटी पर एक नए सिरे से अपने करियर की शुरुआत की। उनका किरदार का नाम कस्तूरी डोगरा था जिसे उनके फैंस ने बहुत पसंद किया।

सुष्मिता सेन

वुमन एम्पावरमेंट का एक नाम है सुष्मिता सेन, जिनका अपना एक अलग चार्म है। सुष्मिता अपनी निजी जिंदगी को भी अपने अनुसार गुजारती हैं और फिल्मों का चयन भी काफी सतर्कता से करती हैं। हाल ही में उन्होंने ओटीटी पर अपना डेब्यू किया है। उन्होंने आर्या के साथ शुरुआत की। यह एक क्राइम सीरीज है इस सीरीज को सुष्मिता ने लीड कर साबित कर दिया कि टैलेंट के मामले में सुष्मिता का कोई मुकाबला नहीं है।

माधुरी दीक्षित

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी ने ओटीटी पर अपनी शुरुआत द फेम गेम सीरीज़ से की थी। इस वेब सीरीज़ में उन्होंने एक मशहूर बॉलीवुड स्टार की भूमिका निभाई थी। इस सीरीज में कलाकार की जिंदगी की चकाचौंध नहीं बल्कि इमोशनल साइट और डिस्टर्ब फैमिली लाइफ को दिखाया गया। माधुरी बॉलीवुड की एक सुपरस्टार हैं और इस सीरीज में उनकी एक्टिंग कमाल की थी। इस सीरीज के जरिए उनके फैंस यह जान पाए कि एक चमकती हुई जिंदगी में भी कितनी परेशानियां होती हैं।

काजोल

काजोल एक ऐसी एक्टर हैं जो प्रयोग करने से जरा भी नहीं घबरातीं। मिजाज की बिंदास काजोल जब एक्टिंग करने में आती हैं तो वह किरदार में समा जाती हैं। हाल ही में उन्होंने ‘द ट्रायल रुम’ के साथ ओटीटी पर अपना डेब्यू किया है। इस सीरीज के आने से पहले लोगों को ओटीटी पर काजोल को देखने का एक्साइटमेंट था लेकिन सीरीज उनके फैंस को ज्यादा पसंद नहीं आई। हालांकि उनके रोल को सराहा जा रहा है।

करिश्मा कपूर

करिश्मा भी 90 के दौर की उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में अपनी मेहनत और टैलेंट के बल पर एक खास मुकाम बनाया है। करिश्मा की बात करें तो वह फिल्मों से दूर हैं और सिंगल मदर के तौर पर अपने बच्चों की परवरिश कर रही हैं। उन्होंने साल 2020 में मेंटलहुड के साथ ओटीटी पर अपना डेब्यू किया था। जहां उनकी एक्टिंग स्किल्स ने बता दिया कि एक सीनियर एक्टर होने के क्या मायने होते हैं। फिलहाल वो एक और सीरीज के साथ आने वाली हैं वो ब्राउन द फर्स्ट केस। यह फिल्म द सिटी ऑफ डेट बुक पर आधारित है। यह एक क्राइम ड्रामा है जिसमें वह एक जासूस की भूमिका निभाती नजर आएंगी।