Sagging Eyelids: चेहरा हमारी पर्सनेलिटी का अहम हिस्सा होता है जिसे सभी खूबसूरत और आकर्षक बनाना चाहते हैं। खासकर बढ़ती उम्र के साथ हम स्किन की देखभाल कहीं अधिक करने लगते हैं। कुछ लोग स्किन में कसाव लाने के लिए स्किन रुटीन में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट शामिल कर लेते हैं। लेकिन कभी-कभी हम जो प्रोडक्ट यूज करते हैं उसकी जांच करना और उसका सही तरीके से इस्तेमाल करना भूल जाते हैं। जिसका प्रभाव चेहरे के सबसे नाजुक हिस्से यानी की आंख के ऊपर और नीचे वाली स्किन पर पड़ता है। ज्यादातर स्किन प्रोडक्ट में ऐसे कैमिकल्स या कंपोनेंट्स होते हैं जिनका प्रयोग भूल कर भी आंखों के आसपास नहीं करना चाहिए। यदि आपकी आंखों के आसपास या ऊपर की त्वचा ढीली या लटक गई है, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। आखिर आंखों की ऊपरी त्वचा क्यों ढीली हो जाती है और ऐसे कौन से प्रोडक्ट हैं जिनका उपयोग परेशानी का कारण बन सकता है चलिए जानते हैं इसके बारे में।
क्यों आंखों के आसपास की स्किन हो जाती है ढीली

आंखों के ऊपर और नीचे की स्किन चेहरे की अन्य स्किन की अपेक्षा अधिक पतली और नाजुक होती है। इसकी नमी को बरकरार रखने और संरक्षित करने के लिए कम ऑयल ग्लैंड्स होते हैं। साथ ही आंखों का मूवमेंट सबसे अधिक होता है जिस वजह से आंख के आसपास की मांसपेशियां कमजोर पड़ने लगती हैं। जो समय से पहले झुर्रियों और फाइन लाइंस का कारण बनती हैं। इसके अलावा धूप, धूल और प्रदूषण भी आंखों की सेंसेटिव स्किन को प्रभावित करती है।
आंखों के पास इन चीजों को न करें एप्लाई
आंखों के आसपास की स्किन काफी पतली और संवेदनशील होती है, इसलिए कुछ चीजें स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं। ये जरूरी नहीं कि जो प्रोडक्ट अन्य लोगों की स्किन को सूट करते हैं, वे आपके लिए भी फायदेमंद हों। कुछ ऐसी चीजें हैं जो आंखों के नीचे और ऊपर के क्षेत्र के लिए बिल्कुल वर्जित मानी जाती हैं इसलिए उन्हें एप्लाई करने से बचना चाहिए।
हाइड्रोजन पैरॉक्साइड
हाइड्रोजन पैरॉक्साइड स्किन के लिए काफी हार्श होता है खासकर आंखों के आसपास का क्षेत्र अधिक संवेदनशील होता है जो अधिक प्रभावित हो सकता है। हाइड्रोजन पैरॉक्साइड का उपयोग सामान्यतौर पर बालों के रंग को हल्का करने और घावों को जर्मफ्री करने के लिए किया जाता है। आंखों के पास इसका प्रयोग करने से जलन, खुजली और लालिमा आ सकती है।
यह भी देखें-3 वजहों से हो सकती है ज्यादा थकान, इन सुपरफूड्स से करें दूर: Reasons and Foods for Fatigue
इसेंशियल ऑयल
हालांकि इसेंशियल ऑयल स्किन के लिए गुणकारी माना जाता है लेकिन आंखों के नीचे के नाजुक क्षेत्र के लिए ये बहुत हार्श हो सकता है। नारियल, जैसमीन और लैवेंडर ऑयल स्किन को स्मूद फिनिश दे सकते हैं, वहीं पुदीना, नीलगिरी और लेमन ऑयल जलन और चुभन का कारण बन सकते हैं। इसलिए पैच टेस्ट करके ही इसका इस्तेमाल करें।
दालचीनी

दालचीनी स्किन और बॉडी को डिटॉक्सिफाई करने के लिए बेस्ट मानी जाती है लेकिन ये आंखों के आसपास की नाजुक स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है। आंखों के ऊपर या नीचे दालचीनी को लगाने से जलन और खुजली का अहसास हो सकता है। इसलिए दालचीनी युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
रेटिनोइड्स
स्किन पर मौजूद फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने के लिए अधिकतर स्किन प्रोडक्ट कंपनियां रेटिनोइड्स का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि ये प्रोडक्ट स्किन के लिए अच्छा माना जाता है लेकिन सेंसेटिव स्किन को ये नुकसान पहुंचा सकता है। यदि आप इसका अधिक उपयोग करती हैं तो आंखों के ऊपर की स्किन ढीली और बेजान दिखाई दे सकती है।