क्यों ढीले हो जाते हैं महिलाओं के ब्रेस्ट? जानिए शेप खराब होने की असली वजह: Loose Breast Causes
Loose Breast Causes

Loose Breast Causes: उम्र के साथ महिलाओं की ब्रेस्ट का साइज और शेप दोनों बदलते रहते हैं। जैसे-जैसे एक महिला की उम्र बढ़ती है उसके ब्रेस्ट का कसाव भी काफी कम होने लगता है। फीमेल ब्रेस्ट फैट और लिगामेंट्स से बनते हैं। ब्रेस्ट में मसल्स टिश्यू कम होने के बाद इसमें ढीलापन आने लगता है। इसके बाद एक्सरसाइज या किसी भी तरह की क्रीम के इस्तेमाल से भी बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।

महिलाएं अगर वक्त रहते ही कुछ बातों को ध्यान में रख लें, तो ब्रेस्ट सैगिंग की समस्या को कम किया जा सकता है। ब्रेस्ट के ढीले हो जाने की वजह से आपके बॉडी शेप पर भी काफी असर पड़ता है। इसकी वजह से आपकी फिगर खराब हो सकती है। इसके अलावा अपनी फेवरेट ड्रेस में भी आपका बॉडी फिगर बिगड़ा हुआ सा नजर आ सकता है।

ब्रेस्ट सैग होना ऐसे तो एक नेचुरल प्रोसेस है। आइए आज के इस आर्टिकल में हम आपको ब्रेस्ट के ढीले होने की वजहों के बारे में बताएंगे। जिससे कि आप वक्त रहते इस समस्या से बच सकें। लैप सर्जन और गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर गरिमा श्रीवास्तव एमडी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्रेस्ट के लूज होने से जुड़ी जानकारी साझा की है।

उम्र का बढ़ना है एक वजह

Loose Breast Causes
aging is one reason

उम्र के बढ़न के साथ हर महिला के ब्रेस्ट के टिश्यू लूज होने लगते हैं। ब्रेस्ट आपके शरीर के उन अंगों में से है, जिस पर आपकी बढ़ती उम्र का असर सबसे पहले दिखाई देता है। इलास्टिसिटी की कमी के चलते ब्रेस्ट की फुलनेस भी कम हो जाती है, जिसकी वजह से अंडर ब्रेस्ट सपोर्ट कम होता है। मेनोपॉज के दौरान महिलाओं के शरीर में इस तरह के बदलाव काफी ज्यादा होते हैं। अगर आपकी उम्र से पहले ही आपके ब्रेस्ट लूज हो रहे हैं, तो आपको अपने खानपान और लाइफस्टाइल में बदलाव करने चाहिए।

सपोर्ट में कमी है वजह

कई बार बहुत सी महिलाएं सही साइज की ब्रा नहीं पहनतीं। इसकी वजह से ब्रेस्ट को सही से सपोर्ट नहीं मिल पाता। आपके लिए सपोर्टिव ब्रा पहनना बहुत ही जरूरी है। अगर आप शुरू से ही ऐसा नहीं करती हैं, तो 35 की उम्र आते-आते ही आपको लूज ब्रेस्ट की समस्या से गुजरना पड़ सकता है। अगर आपके ब्रेस्ट हैवी हैं, तो आपको और भी ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

स्मोकिंग और ड्रिंकिंग

smoking and drinking
smoking and drinking

स्मोक करने से आपकी बॉडी के इलास्टीन फाइबर पर असर पड़ता है। जिसकी वजह से स्किन इलास्टिसिटी कम होती है। स्मोकिंग और ड्रिंकिंग करने से आपकी ब्रेस्ट की स्किन तो लूज होती ही है, इसके साथ ही इससे आपके चेहरे की त्वचा भी लूज होने लगती है, जिससे आप वक्त से पहले बूढ़ी नजर आ सकती हैं।

वजन का बढ़ना है वजह

आपके वजन का भी आपके ब्रेस्ट शेप पर सीधा असर पड़ता है। बॉडी का वजन ब्रेस्ट के मसल्स को स्ट्रेच कर देता है। इसकी वजह से आपको भी लूज ब्रेस्ट की समस्या से गुजरना पड़ सकता है।

यह भी देखें-नीता अंबानी के ये एथनिक लुक्स है इंस्पायरिंग, पहनकर आप भी लगेंगी रॉयल: Nita Ambani Ethnic Look

ब्रेस्टफिडिंग है वजह

Breastfeeding is the reason
Breastfeeding is the reason breast sagging

बहुत सी महिलाओं के ब्रेस्ट में ब्रेस्टफिडिंग की वजह से ढीलापन आ जाता है। जब एक महिला ब्रेस्टफिडिंग करवाती है, तो उसके ब्रेस्ट के टिश्यू लूज हो जाते हैं, जिससे ये समस्या पैदा होती है।