Overview: प्यार की गरमाहट वापस लाने के आसान तरीके
कई बार शादी के कुछ साल बाद पत्नी के लिए सेक्स ड्यूटी बन जाता है। जानिए कैसे खुद पर ध्यान, कनेक्शन और बातचीत से सेक्स की चाहत को दोबारा जगाया जा सकता है।
From Duty to Desire: जब नई-नई शादी होती है तो सेक्स को लेकर एक अलग तरह की चाहत व एक्साइटमेंट देखने को मिलती है। अमूमन कपल्स उस समय खुद को बहुत ज्यादा एक्सप्लोर कर रहे होते हैं और ऐसे में उनके मन में हर बार एक नई तरह की एक्साइटमेंट होती है। लेकिन शादी के कुछ सालों के बाद चीजें पूरी तरह से बदल जाती हैं। जिस पत्नी के लिए सेक्स कभी एक खूबसूरत अहसास हुआ करता था, वहीं अब ड्यूटी जैसा महसूस होने लगता है। शरीर और मन दोनों थके हुए होते हैं और पार्टनर के साथ सेक्स करने की इच्छा नहीं होती है, लेकिन वे उसे बस ड्यूटी की तरह बस पूरा करती हैं।
ऐसा अधिकतर महिलाओं के साथ होता है। आपको यह समझना चाहिए कि सेक्स की चाहत कम होना किसी तरह की समस्या नहीं है, बल्कि यह एक संकेत है कि आपका शरीर और मन दोनों कुछ कहना चाहते हैं। जब आप इसे सुनती व समझती हैं तो फिर से वही चाहत लौटकर वापिस आ जाती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपसे इस बारे में डिटेल में बात करते हैं-
खुद पर करें फोकस

शादी के कुछ वक्त बाद लगातार ऑफिस, घर, बच्चे और रिश्ते संभालते-संभालते शरीर और दिमाग दोनों थक जाते हैं। ऐसे में सेक्स की चाहत पूरी तरह से खत्म होने लगती है। इसलिए सबसे पहले खुद का ख्याल रखना शुरू करें। दिन के सिर्फ 15-20 मिनट अपने लिए निकालें। उस समय चाय, वॉक, म्यूजिक, स्किनकेयर, जो भी आपको अच्छा लगे, वो करें। जब आप खुद से जुड़ती हैं, तब ही पति के करीब आने की चाहत लौटती है।
करें कुछ नया
जब शादी को कुछ वक्त बीत जाता है तो सेक्स में एक्सप्लोर करने के लिए कुछ नहीं बचता। वही जगह, वही समय और वही तरीका सेक्स को उबाऊ बनाने लगता है। इसलिए चाहत को वापस जगाने के लिए कुछ नया ट्राई करें। आप टाइम बदलिए, जगह बदलिए या फिर छोटे-छोट सरप्राइज, हल्का फ्लर्ट चाहत को फिर से जगाता है।
सेक्स से पहले बनाएं कनेक्शन
अगर बेडरूम में जाने के बाद तुरंत सेक्स किया जाता है तो ऐसे में पत्नी उसे कभी भी एन्जॉय नहीं कर पाती है, उसके लिए वह हमेशा ड्यूटी ही रहेगा। इसलिए, सेक्स से पहले कनेक्शन बनाने की कोशिश करें। प्यार भरी बातें, मिलकर हंसना, हल्की छेड़छाड़ या फिर पार्टनर की तारीफ कुछ ऐसे छोटे-छोटे मोमेंट्स होते हैं जो दोनों को एक-दूसरे के करीब लाते हैं। याद रखें कि चाहत बेडरूम से पहले दिल में पैदा होती है।
खुलकर बात करें

महिलाओं की सेक्स की चाहत कम होने का एक सबसे बड़ा कारण यह होता है कि वे अपने पार्टनर से इस बारे में डिस्कशन ही नहीं कर पाती हैं। सेक्स के समय उन्हें क्या अच्छा लगता है, किस चीज से दर्द होता है, उनकी किस तरह की फैंटेंसी हैं, इसके बारे में वे कभी बात ही नहीं कर पाती हैं। ऐसे में उनकी इच्छाएं मन में ही दम तोड़ने लगती हैं और उनकी सेक्स की चाहत काफी कम हो जाती है। इसलिए, बिना झिझक पार्टनर से इस बारे में खुलकर बात करें।
