प्रीमैच्योर बेबी को खोने पर इमोशनल हुईं सेलिना जेटली,सालों बाद छलका दर्द: Celina Jaitley Emotional Post
Celina Jaitley Emotional Post

Celina Jaitley Emotional Post: 2017 में पूर्व ऐक्ट्रिस सेलिना जेटली ने दो बच्चों को जन्म दिया, जिसमें से उन्होंने एक बच्चे को खो दिया था। अब सेलिना ने उसकी इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की। जिसमें लिखा था कि दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान वो 8वें महीने में लेबर पेन से जूझ रही थीं। जिसके बाद में उन्होंने अपने बेटे शमशेर को दिल की बीमारी के कारण खो दिया।

सेलिना जेटली  बेटे शमशेर को लेकर हुईं इमोशनल

सेलिना ने पोस्ट में लिखा- ‘ इस दुखद हादसे से उभरने में हमे 5 साल लग गए। लेकिन आखिरकार अब मैंने उन पेरेंट्स की हेल्प करने के लिए अपने उस हादसे के बारे में बात करने की हिम्मत की है, जो प्रीमैच्योर बच्चे को खोने के दुख का सामना कर रहे हैं। ऐसे लोग जो किसी न किसी तरह से पीटर या मुझसे जुड़े हुए हैं।’

समय से पहले जन्मे बच्चे नॉर्मल बच्चों की तरह ही सर्वाइव करते हैं

सेलिना ने आगे लिखा -‘ हम चाहते हैं कि ऐसे माता-पिता को पता चले कि वो इस सदमे से बाहर आ सकते हैं। हमारे अपने पर्सनल अनुभव से हम इस बात की गारंटी दे सकते हैं कि आपका समय से पहले जन्मा बच्चा एक सर्वाइवर है। प्रीमैच्योर बच्चे हमें अपनी आस्था पर विश्वास करना सिखाते हैं…वो हमें लड़ने की हिम्मत देते हैं। यकीन रखें ज्यादातर ऐसे बच्चे आगे चलकर नॉर्मल जिंदगी जीते हैं। 

दिल की बीमारी के चलते शमशेर की हुई थी मौत

सेलिना ने बताया कि उनके बेटे शमशेर का निधन दिल की बीमारी के कारण हुआ था। उनके लिए ट्विन प्रेग्नेंसी खुशी और गम दोनों लेकर आई थी। यह हमारे लिए बहुत मुश्किल था। उस बच्चे को देखने हम बार- बार NICU में गए और इन तस्वीरों को देख कर हम मुस्कराते रहे हैं।

दूसरे बेटे की चिंता में दुबई गए थे सेलिना-पीटर

‘सेलिना ने बताया कि वो एक बेबी को खोने के बाद दूसरे को लेकर बहुत सचेत हो गए थे। इसलिए दूसरे बेटे आर्थर को लेकर वो दुबई के एक हॉस्पिटल में चले गए। इससे उन्होंने ट्विन पेरेंट्स जिन्होंने अपने प्रीमैच्योर बच्चे को खो दिया था को मोटीवेट करने की कोशिश की , कि इस सिचुएशन में वो अकेले नहीं है।

2011 में हुई  थी सेलिना- पीटर की शादी

साल 2011 में सेलिना जेटली ने ऑस्ट्रियाई होटल बिजनेसमैन पीटर हाग से शादी की। फिर 2012 में वो ट्विन बच्चों की माँ बनी। इसके बाद फिर 2017 में उन्होंने 2 बच्चों को जन्म दिया। जिसमें शमशेर का जन्म हुआ और दिल की बीमारी के चलते उसका निधन हो गया।