Summary: सेलिना की सालभर की लड़ाई रंग लाई
जस्टिस सचिन दत्ता ने सेलिना जेटली की इस याचिका पर सुनवाई की। इसके बाद उन्होंने विदेश मंत्रालय को नोटिस जारी किया और कहा कि एक “नोडल ऑफिसर” नियुक्त किया जाए जो परिवार और यूएई अथॉरिटीज के बीच नियमित संवाद बनाए रखे।
Celina Jaitly Brother: बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली के भाई मेजर (रिटायर्ड) विक्रांत कुमार जेटली को संयुक्त अरब अमीरात में गिरफ्तार हुए एक साल से ज्यादा वक्त हो चुका है। इतने ही वक्त से से सेलिना लगातार अपने भाई की रिहाई के लिए जंग कर रही हैं। अब खबर है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने भारत सरकार को निर्देश दिए हैं कि सेलिना के भाई को यूएई में पूरी कानूनी मदद दिलवाई जाए। कोर्ट ने यह भी कहा है कि परिवार को उनके भाई की हेल्थ, स्टेटस और कानूनी स्थिति की पूरी-पूरी जानकारी मिलती रहे।
कोर्ट में सेलिना खुद पेश हुईं
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जस्टिस सचिन दत्ता ने सेलिना जेटली की इस याचिका पर सुनवाई की। इसके बाद उन्होंने विदेश मंत्रालय को नोटिस जारी किया और कहा कि एक “नोडल ऑफिसर” नियुक्त किया जाए जो परिवार और यूएई अथॉरिटीज के बीच नियमित संवाद बनाए रखे।
14 महीने से हिरासत में है भाई
रिपोर्ट्स के अनुसार सेलिना 3 नवंबर कोर्ट आई थीं। उन्होंने अदालत को बताया कि 6 सितंबर 2024 की गिरफ्तारी के बाद से उन्हें अपने भाई से बात करने का एक भी मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा कि उनके भाई को कुछ सीमित काउंसलर सपोर्ट मिला है, लेकिन स्थिति साफ नहीं है। बताया जा रहा है कि विक्रांत यूएई में एक ट्रेडिंग और रिस्क मैनेजमेंट कंपनी में काम कर रहे थे और उन्हें किस वजह से हिरासत में लिया गया यह भी साफ नहीं है।
अगली सुनवाई 4 दिसंबर 2025 को
“बार एंड बेंच” की रिपोर्ट के अनुसार हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि अगली सुनवाई (4 दिसंबर 2025) से पहले इस पूरे मामले की विस्तृत “स्टेटस रिपोर्ट” दाखिल की जाए। बार एंड बेंच के एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर भी कोर्ट की ब्रीफिंग पोस्ट की गई, जिसमें कहा गया है कि कोशिश होगी कि सेलिना (याचिकाकर्ता) और उनके भाई के बीच संपर्क कराया जाए और भाई तथा उनकी पत्नी से भी बातचीत हो। नोडल ऑफिसर नियुक्त किया जाए और परिवार को यूएई में चल रहे केस और प्रोसीजर की पूरी जानकारी समय-समय पर दी जाए।
इंदौर के पास महू में रहता था परिवार
सेलिना के पापा भी सेना भी थे। लगभग 20 साल पहले वे इंदौर के पास महू में पोस्टेड थे। तब सेलिना जेटली अपने करियर के टॉप पर थीं और भाई भी यहीं महू में ही था। पूरा परिवार यहां काफी वक्त रहा। बताया जाता है कि सेलिना के पिता तो रिटायर होने के बाद महू में ही बस गए थे और उन्होंने वहां एक बंगला बनवाया था। सेलिना ने कुछ साल पहले फिल्मी दुनिया को छोड़ दिया और शादी कर ली। शादी के बाद से ही वे विदेश में सैटल हैं। अपने बच्चों के साथ वो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं।
