Overview: सुपरहीरो अवतार में दोबारा लौटने की तैयारी में किंग खान
शाहरुख खान ने Ra.One के सीक्वल को लेकर जो हिंट दिया है, उसने फैंस की उम्मीदों को फिर जगा दिया है। अगर यह प्रोजेक्ट वाकई शुरू होता है, तो यह बॉलीवुड में एक नए सुपरहीरो युग की वापसी होगी। G.One की दोबारा एंट्री न सिर्फ टेक्नोलॉजी और विजुअल इफेक्ट्स का धमाका होगी, बल्कि शाहरुख के करियर का एक और यादगार अध्याय भी साबित हो सकती है।
Ra.one 2 Movie: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान एक बार फिर अपने सुपरहीरो अवतार G.One के रूप में वापसी कर सकते हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख ने ‘Ra.One’ के सीक्वल को लेकर ऐसा हिंट दिया है जिससे फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई है। साल 2011 में रिलीज़ हुई Ra.One को अपने वक्त से आगे की फिल्म माना गया था, और अब लगता है कि शाहरुख उस अधूरी कहानी को फिर से आगे बढ़ाने वाले हैं।
शाहरुख खान का बयान बना चर्चा का विषय
एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान जब शाहरुख से पूछा गया कि क्या वह फिर से G.One के किरदार में लौटेंगे, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “कहानी खत्म नहीं हुई है, बस थोड़ा इंतज़ार कीजिए।” उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। फैंस अब ‘Ra.One 2’ को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाने लगे हैं।
फैंस ने मांगी G.One की वापसी
जैसे ही शाहरुख का बयान वायरल हुआ, ट्विटर (X) पर #BringBackGOne और #RaOne2 ट्रेंड करने लगे। फैंस ने पुराने दृश्यों और सुपरहिट डायलॉग्स को शेयर करते हुए लिखा— “अब वक्त है भारत के अपने सुपरहीरो की वापसी का।”
तकनीकी रूप से और भी बड़ा होगा सीक्वल
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अगर ‘Ra.One 2’ बनती है, तो इसमें पहले से कहीं ज़्यादा एडवांस विजुअल इफेक्ट्स और इंटरनेशनल लेवल की एक्शन सीक्वेंसेज़ देखने को मिलेंगे। बताया जा रहा है कि शाहरुख इस प्रोजेक्ट को रेड चिलीज़ VFX के सहयोग से और भी भव्य स्तर पर प्लान कर रहे हैं।
करीना कपूर की होगी वापसी या नई हीरोइन
पहली फिल्म में करीना कपूर खान ने अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक सीक्वल में या तो उन्हें कैमियो रोल दिया जा सकता है या फिर कहानी को नई दिशा देते हुए किसी नई एक्ट्रेस को कास्ट किया जाएगा। फैंस इस बात को लेकर भी उत्सुक हैं कि क्या ‘प्रतीक बब्बर’ जैसे युवा चेहरों को इसमें जोड़ा जाएगा।
13 साल बाद लौटेगा शाहरुख का सुपरहीरो अवतार
‘Ra.One’ 2011 में रिलीज़ हुई थी और उस वक्त तकनीकी तौर पर भारतीय सिनेमा के लिए यह एक बड़ी छलांग थी। अब 13 साल बाद अगर G.One की वापसी होती है, तो यह न सिर्फ नॉस्टैल्जिया बल्कि विजुअल ट्रीट भी साबित होगी।
सोशल मीडिया पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया
शाहरुख के इस संकेत के बाद फैंस में जोश साफ दिखाई दे रहा है। किसी ने लिखा, “अब बारी है G.One की दुनिया बचाने की”, तो किसी ने कहा, “SRK यूनिवर्स में अब सुपरहीरो की एंट्री फिर से तय है।”
