Bollywood Cameo in Movies: हाल ही में ‘स्त्री 2’ में अक्षय कुमार के कैमियो की जमकर तारीफ हो रही है। इस फिल्म में कुछ मिनटों के रोल में ही उन्होंने दर्शकों पर अपना ऐसा जादू चलाया कि उनके किरदार की स्पिन ऑफ मूवी की मांग होने लगी। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब किसी कलाकार के कैमियो का जादू दर्शकों के सिर चढ बोला हो। इसके पहले भी कई फिल्मों में स्टार्स के कैमियो ने दर्शकों को तालियां और सीटियां बजाने पर मजबूर किया है। पिछले कुछ समय में कई बडी फिल्मों में ऐसा देखने को मिला है कि कैमियो के किरदार को मेकर्स ने काफी दमदार तरीके से पेश किया है। इनमें से कई फिल्मों में तो कैमियो रोल की अलग से फिल्म बनने की तैयारी भी की जाने लगी। आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसी ही फिल्में जिनमें कैमियो रोल कर कलाकारों ने लाइमलाइट लूट ली।
Also read: रितेश देशुमख और फरदीन की विस्फोट इस दिन होगी ओटीटी पर रिलीज: Visfot OTT Release
स्त्री 2
इस समय इस फिल्म का नाम सबकी जुबान पर चढा है। इसके एक एक कलाकार की जमकर तारीफ हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाडने के बाद इसके सीक्वल और इसके एक किरदार के स्पिन ऑफ की चर्चा जोरों पर है। वो किरदार है अक्षय कुमार का। फिल्म में अक्षय कुमार ने कैमियो किया है। जिसे दर्शकों के साथ साथ फिल्म से जुडे लोगों ने भी खूब सराहा है। अक्षय की बेमिसाल कॉमेडी में हॉरर का तड़का लोगों की जुबान पर इस कदर चढा की वे इस किरदार की अलग मूवी के बारे में बात करने लगे। यहां तक की मेकर्स ने भी हिंट दिया है कि वे आगे जाकर अक्षय के साथ फिल्म बना सकते हैं।
डंकी
पिछले दो सालों में किंग खान अपनी फिल्मों के जरिए पर्दे पर छाए रहे हैं। लेकिन उनकी फिल्मों के जरिउ कुछ स्टार्स छोटे रोल करके भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे। डंकी फिल्म में विकी कौशल के किरदार भले ही बहुत कम समय के लिए था। लेकिन उन्होंने पर्दे पर शाहरूख खान को कांटे की टक्कर दी। उनकी अदाकरी की वजह से वो किरदार दर्शकों को खूब भाया और फिल्म का सबसे फेवरेट हिस्सा भी बना।
पठान
साल 2023 में शाहरूख की जोरदार वापसी के साथ इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी नए कीर्तिमान स्थापित किए। कई सालों बाद पर्दे पर आने की वजह से उनके फैंस सिनेमाघरों में उन्हें नए अवतार में देख खुद को तालियां और सीटियां बजाने से रोक नहीं पा रहे थे। लेकिन इस फिल्म में जिस सीन में सबसे ज्यादा सीटियां और तालियां बजीं वो था सलमान की एंट्री वाला। सलमान ने इस फिल्म में कैमिया किया था और उनकी एंट्री होते ही सिनेमाघरों में सीटियां बजने लगीं। यहां तक की ये बात सामने आने लगी की कुछ मिनटों में ही भाईजान ने शाहरूख से ज्यादा लाइमलाइट बटोर ली।
ब्रह्मास्त्र
किंग खान पठान से पहले ब्रह्मास्त्र में कैमियो में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्हें एक साइंटिस्ट और दिव्य अस्त्र को धारण करने वाले इंसान के रूप में दिखाया गया था। उनके इस किरदार को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया। ब्रह्मास्त्र में उनके किरदार की भी स्पिन ऑफ मूवी बनाए जाने की दर्शकों ने मांग की। कुछ मिनटों के इस रोल में उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया।
जवान
शाहरूख खान की जवान में उन्होंने डबल रोल निभा डबल धमाका दर्शकों के सामने पेश किया। इस फिल्म का भी कैमियो काफी चर्चा में रहा। हम बात कर रहे हैं दीपिका पादुकोण के किरदार की। उन्होंने फिल्म में छोटे से रोल में भी जान डाल दी। इस फिल्म के रिलीज होने से पहले से दीपिका क कैमियो की चर्चा हो रही थी। फिल्म में साडी में कुश्ती सीन से लेकर जेल तक उनके काम को दर्शकों ने खूब सराहा।
सूयवंशी
रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की इस फिल्म में वैसे तो रणवीर सिंह और अजय देवगन गेस्ट अपीयरेंस में नजर आए थे। लेकिन कॉप यूनिवर्स में जो धाक सिंघम यानि अजय की है वो किसी और में नहीं। फिल्म के आखिर में जैसे ही सिंघम की एंट्री होती है, सिनेमाघरों में सीटियां बजने लगती हैं। कुछ मिनटों की एंट्री में सिंघम लाइम लाइट में छा गए।
