Lal Salaam: साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत जिस फिल्म में उसके चर्चे होना लाजमी है। फिर चाहे फिल्म में उनका किरदार कुछ भी हो। उनकी एक झलक भी उनके फैंस के लिए काफी है। रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ‘लाल सलाम’ बना रही हैं। इस रोल में सुपरस्टार लीड नहीं बल्कि कैमियो करते नजर आएंगे। क्रिकेट ड्रामा पर बनी इस फिल्म में वे जबरदस्त किरदार निभाने वाले हैं। लाल सलाम में उनका फर्स्ट लुक रिवील किया गया और जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है।
लाल सलाम में मोइद्दीन भाई बने रजनीकांत
ऐश्वर्या डायरेक्शन की दुनिया में एक बार फिर वापसी कर रही हैं। ऐसे में फिल्म का पहला ही लुक सुपरस्टार रजनीकांत के पोस्टर के साथ रिलीज करना फैंस के मन में फिल्म के लिए एक्सइटमेंट बढ़ाने की स्ट्रैटजी हो सकती है। एश्वर्या ने पोस्टर शेयर करके कैप्शन में लिखा ‘मोइद्दीन भाई आपका स्वागत है। लाल सलाम’। जब आपके दिल की धड़कन बढ़ी हो तो लिखना लिखन मुश्किल हो जाता है। हालांकि फिल्म में वे सिर्फ कैमियो करने वाले हैं।
जैसा कि आप जानते हैं कि रजनीकांत की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है और फैंस पर्दे पर उनके स्वैग को देखने के लिए जाते हैं। फिल्म में उनका कैमियो रोल हो या लीड रोल उससे फैंस को फर्क नहीं पडता। लायका प्रोडक्शन के साथ फिल्म बना रही एश्वर्या ने उनके फर्स्ट लुक को सोशल मीडिया पर साझा किया है। भले ही वे फिल्म में कैमियो रोल कर रहे हैं लेकिन उनका पोस्टर प्रभावित करने वाला है। पोस्टर में वे बढ़ी हुई दाड़ी, सिर पर लाल टोपी और चश्में के साथ अपने अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है।
फिल्म में विक्रांत और विष्णु विशाल निभाएंगे मुख्य किरदार
क्रिकेट ड्रामा पर आधारित इस फिल्म में विक्रांत और विष्णु विशाल मुख्य भूमिका निभाएंगे। फिल्म में एआर रहमान म्यूजिक देंगे। फिल्म में सिनेमैटोग्राफी विष्णु रंगासामी की है। फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज होने की संभावना है। वहीं बात करें इस साल रिलीज होने वाली अन्य फिल्मों की तो ‘जेलर’ फिल्म में वे मुख्य किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ जैकी श्राफ भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं।
