32 साल बाद साथ काम करेंगे अमिताभ बच्चन और रजनीकांत: Rajinikanth and Amitabh Bachchan Reunite
Rajinikanth and Amitabh Bachchan Reunite

Rajinikanth and Amitabh Bachchan Reunite: भारतीय सिनेमा के दो बड़े सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और रजनीकांत दोनों ही भारत के किसी एक हिस्से तक सीमित नहीं है। पूरे भारत में इनके फैन्स हैं। इनकी लोकप्रियता की हद यह है कि इनके घर के बाहर हमेशा ही इनके चाहनेवालों की लाइन लगी रहती है। इन्होंने कई फिल्मों में एक साथ काम भी किया है। लेकिन पिछले 32 साल से अमिताभ और रजनीकांत ने स्क्रीन शेयर नहीं की थी। लेकिन अब इनके फेंस के लिए अच्छी ख़बर है कि यह दोनों अब साथ स्क्रीन शेयर करने वाले है।

32 साल बाद साथ करेंगे काम

32 साल बाद दोनों एक ही फ्रेम में नज़र आएंगे, दरअसल इस वक्त रजनीकांत उनकी फिल्म ‘जेलर’ में व्यस्त हैं। ये पहले जून में रिलीज होनी थी पर अब इसकी रिलीज डेट 10 अगस्त बताई जा रही है इसके बाद रजनीकांत ‘लाल सलाम’ की शूटिंग करेंगे। इसे खत्म करने के बाद वो ‘जय भीम’ वाले डायरेक्टर टीजे नानवेल की फिल्म में काम करेंगे। चूंकि ये रजनीकांत की 170वीं फिल्म होगी। इसलिए इसे Thalaivar 170 कहा जा रहा है। इसी फिल्म में अमिताभ और रजनीकांत एक साथ दिखाई दे सकते हैं। पहले इसके लिए चियां विक्रम का नाम चल रहा था। पर अब अमिताभ के नाम से खबरों का सिनेमा गर्म है। कहा जा रहा है कि अमिताभ का इसमें एक अहम रोल होगा। ये कोई कैमियो या छोटा रोल नहीं होगा। बल्कि उन्हें फिल्म में ठीकठाक स्क्रीन टाइम दिए जाने की बात चल रही है।

रजनीकांत की थलाइवा 170 क्या है

Rajinikanth and Amitabh Bachchan Reunite
Rajinikanth and Amitabh Bachchan Reunite for movie

सुपरस्टार रजनीकांत ने लाइका प्रोडक्शन के साथ दो फिल्मों की डील साइन की थी । इसके तहत बनने वाली पहली फिल्म होगी ‘लाल सलाम’। इसे फिल्ममेकर और रजनी की बेटी ऐश्वर्या डायरेक्ट करेंगी। ‘लाल सलाम’ में विष्णु विशाल और विक्रांत लीड रोल्स कर रहे हैं। फिल्म में रजनी एक्सटेंडेड कैमियो में दिखाई देंगे। Thalaivar 170 की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू होने की सम्भावना है।

किन फ़िल्मों में नज़र आयेंगे अमिताभ

अमिताभ फिलहाल रिभुदास गुप्ता की कोर्टरूम ड्रामा ‘सेक्शन 84’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा वो प्रभास-दीपिका स्टारर ‘प्रोजेक्ट के’ का भी हिस्सा हैं। कुछ समय पहले इसी की शूटिंग में उन्हें इंजरी हुई थी। बहरहाल, असली मुद्दा ये है कि रजनीकांत और अमिताभ बच्चन एक ही फिल्म में नज़र आ सकते हैं। दोनों इससे पहले आखिरी बार 1991 में आई ‘हम’ में साथ दिखे थे।

यह भी देखे-ओएमजी 2 (OMG 2)