जानिए साउथ ये सुपर स्‍टार्स एक्टिंग से पहले क्या करते थे: Popular South Celebrity
Popular South Celebrity

Popular South Celebrity: साउथ इंडस्‍ट्री के जाने माने सुपरस्‍टार्स जो अपनी एक्टिंग और स्‍टाइल की वजह से लाखों दिलों पर राज करते हैं। उनकी दमदार एक्टिंग के जरिए उन्‍होंने साउथ इंडस्‍ट्री में उन्‍होंने अपना अलग मुकाम बना लिया है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि साउथ के इन मशहूर कलाकारों में से कई ऐसे कलाकार हैं इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कडा संघर्ष कयिा है। एक्टिंग से पहले इन कलाकारों ने अपनी जिंदगी को चलाने के लिए अलग अलग काम भी किए। किसी ने मैकेनिक का काम किया तो कोई सेल्‍समैन का काम करता था। आइए हम आपको बताते हैं कॉलीवुड के कई ऐसे सुपरस्‍टार्स जो एक्टिंग में नाम कमाने से पहले करते थे आम लोगों की तरह काम।

रजनीकांत

Popular South Celebrity
Rajnikant

साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री में अपने स्‍वैग और एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले रजनीकांत कभी बस कंडक्‍टर हुआ करते थे। महाराष्‍ट्र में शिवाजी राव के नाम से पहचाने जाने वाले रजनीकांत ने करिअर के शुरूआत में बस में कंडक्‍टर का काम किया। उसके बाद वे महाराष्‍ट्र से चेन्‍नई गए और वहां अपना फिल्‍मी सफर शुरू किया। 1975 में उन्‍होंने तमिल फिल्‍म अपूर्व रागनगल से डेब्‍यू किया। ये फिल्‍म ने उनके कैरिअर के लिए मील का पत्‍थर साबित हुई। इस फिल्‍म ने नेशनल अवॉर्ड भी जीता। उसके बाद शिवाजी शनि रजनीकांत की एक्टिंग का जादू एकसा चला जो आज भी लोगों पर कायम है।

अजीत कुमार

ajith kumar
ajith kumar

दमदार पर्सनैलिटी के मालिक अजीत कुमार की साउथ में बडी फैन फॉलोइंग है। उन्‍होंने कई हिट फिल्‍में दी हैं। आपको बता दें कि वे एक्टिंग में आने से पहले मैकेनिक से लेकर बिजनेस डेवलपर का काम कर चुके हैं। अजीत ने 10वीं तक पढाई की है। उसके बाद उन्‍होंने मैकेनिक का काम कर गाडियां कनाने की ट्रलिंग ली। उनके पिता को ये काम पसंद नहीं था इसलिए उन्‍होंने फैमिली फैंड की एक्‍सपोर्ट कम्‍पनी में बिजनेस डेवलपर के तौर पर काम किया। 1993 में उन्‍होंने लीड रोल में अमरावती फिल्‍म से डेब्‍यु किया। अजीत भले ही आज सुपरस्‍टार के तौश्र पर जाने जाते हैं लेकिन आज भी वे एक्टिंग के अलावा रेसिंग और शूटिंग करते हैं। उन्‍होंने 2004 में ब्रिटिश में फॉमूर्ला रेसिंग में हिस्‍सा भी लिया था। अजीत शूटिंग में भी नेशनल और स्‍टेट लेवल पर भग लेते रहते हैं। वे चेन्‍नई में होने वाली शूटिंग चैम्पियन में हिस्‍सा लेते रहते हैं। इसमें उन्‍हें दो बार गोल्‍ड मैडल भी मिला है।

विजय सेतुपति

vijay setupathi
vijay setupathi

साउथ इंडस्‍ट्री का वो चेहरा जो अब बॉलीवुड फिल्‍मों और हिंदी वेब सीरीज में भी अपने कदम रख चुका है। जी हां विजय सेतुपति ने अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए कॉलीवुड से बॉलीवुड तक अपनी पहचान बना ली है। फर्जी में शाहिद कपूर को कांटे की टक्‍कर देने वाले इस स्‍टार का फिल्‍मी सफर सपोर्टिंग एक्‍टर के तौर पर शुरू हुआ था। एक्टिंग में स्‍ट्रगल करने वाले विजय ने एक्टिंग के पहले भी काफी स्‍ट्रगल किया है। वे एक्टिंग से पहले एक कम्‍पनी में सेल्‍समैन का काम करते थे। यही नहीं उन्‍होंने सीमेंट फैक्‍ट्री में भी काम किया है। कई सुपरहिट फिल्‍में देने वाले विजय ने जीवन में कई बार असफलता का सामना किया लेकिन वे उससे हारे नहीं। उनकी मेहनत का ही नतीजा है जो आज वे इस मुकाम पर पहुंचे हैं।

मोहनलाल

mohan lal
जानिए साउथ ये सुपर स्‍टार्स एक्टिंग से पहले क्या करते थे: Popular South Celebrity 6

क्‍या आप जानते हैं कि साउथ के मशहूर एक्‍टर मोहनलाल फिल्‍मों में आने से पहले रेसलिंग करते थे। जी हां 1977-78 में उन्‍होंने केरला स्‍टेट रेसलिंग चैम्पियशिप में भाग लिया था और जीत भी हासिल की थी। उन्‍हें नेशनल के लिए सलेक्‍ट भी कर लिया गया था लेकिन उन्‍होंने एक्टिंग के प्रति अपनी रूचि की वजह से रेसलिंग में आगे हिस्‍सा नहीं लिया। आज भी मोहनलाल एक्टिंग के अलावा रेस्‍टोंरेंट का बिजनेस करते हैं। दुबई में उनके रेस्‍टोंरेंट की कई चेन हैं।