बॉयफ्रेंड को है खोने का डर, तो ऐसे बनें अच्छी गर्लफ्रेंड: Become a Good Girlfriend
Become a good girlfriend

अच्छी गर्लफ्रेंड बनना है आसान, बदलें अपनी ये आदतें

जब आप किसी अच्छे पार्टनर को डेट करती हैं तो हमेशा लड़ाई करने के बजाए अच्छी गर्लफ्रेंड बनने की कोशिश करेंI

Become a Good Girlfriend: अधिकांश लड़कियों को ब्रेकअप के बाद अपने पार्टनर की अहमियत समझ में आती हैI ब्रेकअप के बाद जब उनका पार्टनर उनसे दूर चला जाता है तब उन्हें अपने बॉयफ्रेंड को खोने का डर सताने लगता है और उन्हें अपनी गलतियों का एहसास होता हैI तब उन्हें समझ आता है कि उन्होंने अपनी ही गलतियों के कारण अपने अच्छे बॉयफ्रेंड को खो दिया हैI वे अपनी गलतियों को सुधारना चाहती हैं, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी होती है और उनका बॉयफ्रेंड उनसे काफी दूर चला गया होता हैI

ऐसे में उनके पास रोने और पछतावा करने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं होता हैI इसलिए जब आप किसी अच्छे पार्टनर को डेट करती हैं तो हमेशा लड़ाई करने के बजाए अच्छी गर्लफ्रेंड बनने की कोशिश करेंI

Also read: ओवर पजेसिव बॉयफ्रेंड को कैसे करें डील? जानें बेस्ट तरीका

Become a Good Girlfriend
Avoid doing your will on every small thing

जब लड़कियां किसी सीधे-साधे लड़के को डेट करती हैं तो उन्हें ऐसा लगने लगता है कि वह तो सीधा है, वह उनकी हर बात मानेगाI अगर वह नहीं मानता है तो इमोशनल तरीके से अपनी मनमानी करवाने लगती हैं, जिसकी वजह से एक समय के बाद ब्रेकअप हो जाता हैI इसलिए आप रिलेशनशिप में कभी भी हर बात पर अपनी मनमानी चलाने की बिलकुल भी कोशिश ना करें, बल्कि अपने पार्टनर की इच्छाओं का सम्मान करेंI

Boyfriend's Friend
Do not stop your boyfriend from meeting his friends
 boyfriend's family
Respect your boyfriend’s family

अगर आप एक अच्छी गर्लफ्रेंड बनना चाहती हैं तो अपने बॉयफ्रेंड के परिवारवालों का पूरे दिल से सम्मान करेंI कई बार हम जब हम गुस्से में होते हैं तो बॉयफ्रेंड के साथ-साथ उसके परिवारवालों को भी अनाप-शनाप कह देते हैं और आपका ऐसा व्यवहार आपके बॉयफ्रेंड को बिलकुल भी पसंद नहीं आता हैI उसे ऐसा लगने लगता है कि आप उसके परिवार में शामिल होने के लायक नहीं हैंI इसलिए गलती से भी बॉयफ्रेंड के परिवारवालों को कुछ भी गलत ना कहेंI   

threaten
Do not threaten to break the relationship

अगर आप छोटी-छोटी बात पर रिश्ता तोड़ने की धमकी देती हैं तो अपनी इस आदत को जल्दी बदल डालिए, क्योंकि ऐसा करके आप एक अच्छी गर्लफ्रेंड नहीं बल्कि एक बुरी गर्लफ्रेंड बनती हैं, जिसका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाता हैI

Avoid spying
Avoid spying on your boyfriend

हमेशा अपने बॉयफ्रेंड को जासूस की नज़र से देखना भी सही नहीं हैI अगर आप जरूरत से ज्यादा जासूसी करेंगी या अपने बॉयफ्रेंड को बांध कर रखने की कोशिश करेंगी तो आपका ब्रेकअप होने से कोई भी नहीं रोक सकता हैI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...