अच्छी गर्लफ्रेंड बनना है आसान, बदलें अपनी ये आदतें
जब आप किसी अच्छे पार्टनर को डेट करती हैं तो हमेशा लड़ाई करने के बजाए अच्छी गर्लफ्रेंड बनने की कोशिश करेंI
Become a Good Girlfriend: अधिकांश लड़कियों को ब्रेकअप के बाद अपने पार्टनर की अहमियत समझ में आती हैI ब्रेकअप के बाद जब उनका पार्टनर उनसे दूर चला जाता है तब उन्हें अपने बॉयफ्रेंड को खोने का डर सताने लगता है और उन्हें अपनी गलतियों का एहसास होता हैI तब उन्हें समझ आता है कि उन्होंने अपनी ही गलतियों के कारण अपने अच्छे बॉयफ्रेंड को खो दिया हैI वे अपनी गलतियों को सुधारना चाहती हैं, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी होती है और उनका बॉयफ्रेंड उनसे काफी दूर चला गया होता हैI
ऐसे में उनके पास रोने और पछतावा करने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं होता हैI इसलिए जब आप किसी अच्छे पार्टनर को डेट करती हैं तो हमेशा लड़ाई करने के बजाए अच्छी गर्लफ्रेंड बनने की कोशिश करेंI
Also read: ओवर पजेसिव बॉयफ्रेंड को कैसे करें डील? जानें बेस्ट तरीका
बात-बात पर अपनी मनमानी करने से बचें

जब लड़कियां किसी सीधे-साधे लड़के को डेट करती हैं तो उन्हें ऐसा लगने लगता है कि वह तो सीधा है, वह उनकी हर बात मानेगाI अगर वह नहीं मानता है तो इमोशनल तरीके से अपनी मनमानी करवाने लगती हैं, जिसकी वजह से एक समय के बाद ब्रेकअप हो जाता हैI इसलिए आप रिलेशनशिप में कभी भी हर बात पर अपनी मनमानी चलाने की बिलकुल भी कोशिश ना करें, बल्कि अपने पार्टनर की इच्छाओं का सम्मान करेंI
बॉयफ्रेंड को दोस्तों से मिलने से ना रोकें

जब आप किसी को डेट करती हैं तो इसका बिलकुल भी मतलब नहीं है कि अब आप उसके जीवन का हर फैसले खुद लेंगीI यहाँ तक कि वह अपने दोस्तों से मिलेगा या नहीं, यह भी आप ही तय करेंगीI कभी भी अपने बॉयफ्रेंड को उसके दोस्तों से मिलने से ना रोकें और ना ही दोस्तों से दूर करने की कोशिश करेंI अगर आप ऐसा करती हैं तो एक समय के बाद आपके बॉयफ्रेंड को इस रिश्ते में घुटन होने लगेगी और वह आपसे दूर जाने की कोशिश करने लगेगाI इसलिए भूलकर भी अपने बॉयफ्रेंड को उसके दोस्तों से दूर करने की कोशिश ना करेंI
बॉयफ्रेंड के परिवारवालों का सम्मान करें

अगर आप एक अच्छी गर्लफ्रेंड बनना चाहती हैं तो अपने बॉयफ्रेंड के परिवारवालों का पूरे दिल से सम्मान करेंI कई बार हम जब हम गुस्से में होते हैं तो बॉयफ्रेंड के साथ-साथ उसके परिवारवालों को भी अनाप-शनाप कह देते हैं और आपका ऐसा व्यवहार आपके बॉयफ्रेंड को बिलकुल भी पसंद नहीं आता हैI उसे ऐसा लगने लगता है कि आप उसके परिवार में शामिल होने के लायक नहीं हैंI इसलिए गलती से भी बॉयफ्रेंड के परिवारवालों को कुछ भी गलत ना कहेंI
रिश्ता तोड़ने की धमकी ना दें

अगर आप छोटी-छोटी बात पर रिश्ता तोड़ने की धमकी देती हैं तो अपनी इस आदत को जल्दी बदल डालिए, क्योंकि ऐसा करके आप एक अच्छी गर्लफ्रेंड नहीं बल्कि एक बुरी गर्लफ्रेंड बनती हैं, जिसका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाता हैI
बॉयफ्रेंड पर जासूसी करने से बचें

हमेशा अपने बॉयफ्रेंड को जासूस की नज़र से देखना भी सही नहीं हैI अगर आप जरूरत से ज्यादा जासूसी करेंगी या अपने बॉयफ्रेंड को बांध कर रखने की कोशिश करेंगी तो आपका ब्रेकअप होने से कोई भी नहीं रोक सकता हैI
