ब्रेकअप के बाद फिर से ऐसे जीतें बॉयफ्रेंड का दिल
अगर आपको लगता है कि आपका एक्स अच्छा है और आपने बिना वजह ही उससे ब्रेकअप कर लिया है तो ब्रेकअप के बाद फिर से बॉयफ्रेंड से बात करने में बिलकुल भी ना कतराएँI
Impress Boyfriend After Breakup :आजकल रिश्ते जितनी जल्दी बनते हैं उतनी ही जल्दी टूट भी जाते हैं, क्योंकि कपल्स छोटी-छोटी बात पर ब्रेकअप जो कर लेते हैंI फिर जब कुछ दिन के बाद उन्हें अपने पार्टनर की याद आती है तो वे फिर से पैचअप करना चाहते हैंI उस समय उन्हें समझ नहीं आता है कि पैचअप की शुरुआत कैसे करेंI कुछ लोग तो ईगो के कारण भी फिर से शुरुआत करने से कतराते हैं, लेकिन अगर आपको लगता है कि आपका एक्स अच्छा है और आपने बिना वजह ही उससे ब्रेकअप कर लिया है तो ब्रेकअप के बाद फिर से बॉयफ्रेंड से बात करने में बिलकुल भी ना कतराएँI हाँ ऐसा हो सकता है कि आपकी गलतियों के कारण बॉयफ्रेंड को आपके करीब आने में थोड़ी परेशानी हो, लेकिन आप हार ना मानें और बॉयफ्रेंड का दिल और विश्वास जितने की कोशिश करेंI
Also read:ब्रेकअप के बाद भूल से भी ना करें ये 6 गलतियां: Mistakes After Breakup
खुद से दोस्ती का हाथ बढ़ाएं

ब्रेकअप के बाद कपल्स के बीच सबसे बड़ी समस्या जो देखने को मिलती है वह है ईगो की समस्याI अधिकांश लोगों को यह लगता है कि अगर वे शुरुआत करेंगे तो सामने वाले को यही लगेगा कि वे अपनी गलती के लिए शर्मिंदा हैं और वह आपके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करेगाI लेकिन अपने मन में इस तरह के विचार रखना गलत है, क्योंकि इसकी वजह से आपका रिश्ता कभी ठीक नहीं हो पाता हैI आप बिना देर किए हुए ही अपनी तरफ से दोस्ती का हाथ बढ़ाएं और अपने बॉयफ्रेंड को प्यार से अपनी दोस्ती स्वीकार करने के लिए कहेंI
पार्टनर की गलती गिनाने की भूल ना करें

अगर आप अपने एक्स बॉयफ्रेंड का दिल जीतना चाहती हैं तो कभी भी उसकी गलती गिनाने की कोशिश ना करेंI अगर आप उनकी गलतियाँ ही गिनवाते रहेंगी, तो आपके बॉयफ्रेंड को आपका ऐसा बिहेवियर अच्छा नहीं लगेगा और वह आपसे दूर रहना ही पसंद करेगाI आप यह बात समझें कि गलती किसी की भी हो, आप इस रिश्ते को फिर से शुरू करना चाहती हैं, इसलिए एक नई शुरुआत जरूरी हैI
खुद पर यकीन दिलाएं

एक बार रिश्ता टूट जाने के बाद उसे जोड़ना काफी मुश्किल काम होता हैI ऐसे में यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप बॉयफ्रेंड को आप पर फिर से यकीन करने के लिए कहें, उन्हें प्यार से चीजें समझाएंI अगर आप गुस्से में उन्हें कुछ कहेंगी तो वह कभी भी आपके साथ रहना पसंद नहीं करेगाI
रिश्ते की शुरुआत धीरे-धीरे करें

अगर ब्रेकअप के बाद आप चाहती हैं कि एक दिन में आपका रिश्ता फिर से पहले जैसा हो जाए तो ऐसा बिलकुल भी नहीं होगाI आपको अपने रिश्ते को फिर से थोड़ा समय देना होगा, तभी वह पहले जैसा होगाI अगर आप जल्दबाजी दिखाएंगी तो रिश्ता बनने से पहले ही टूट जाएगाI
बॉयफ्रेंड की पसंदीदा चीजें करें

बॉयफ्रेंड का दिल जीतने का सबसे आसान और अच्छा तरीका है कि आपके बॉयफ्रेंड को जो-जो चीजें पसंद हैं, आप वही चीजें करेंI आपके ऐसा करने से आपका बॉयफ्रेंड खुद को आपसे ज्यादा दिन दूर नहीं रख पाएगाI
