Overview: क्या शो के मेकर्स सिर्फ टीआरपी के लिए बढ़ा रहे हैं ग्लैमर और ड्रामा
अशनूर कौर और अभिषेक बजाज के बीच फिल्माए गए रोमांटिक सीन ने टीवी दर्शकों के बीच बहस छेड़ दी है। ऑनस्क्रीन भाई रोहन मेहरा की नाराज़गी ने मामले को और तूल दे दिया है। जहां कुछ दर्शक इस नए ट्रैक को पसंद कर रहे हैं, वहीं बाकी इसे “टीआरपी का जाल” बता रहे हैं।
Ashnoor kaur and Abhishek Bajaj: टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस अशनूर कौर अपने नए शो को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनका एक रोमांटिक सीन को-स्टार अभिषेक बजाज के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे देखकर दर्शक और उनके ऑनस्क्रीन भाई रोहन मेहरा दोनों हैरान रह गए। जहां कुछ फैंस ने इस सीन की तारीफ की, वहीं कई लोगों ने इसे “टीआरपी स्टंट” बताया। रोहन मेहरा ने भी खुलकर अपनी नाराज़गी जाहिर की है।
वायरल हुआ रोमांटिक सीन
शो के ताज़ा एपिसोड में अशनूर कौर और अभिषेक बजाज के बीच एक रोमांटिक सीन दिखाया गया, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने नोटिस किया। सीन के वायरल होते ही इंटरनेट पर #AshnoorAbhishek ट्रेंड करने लगा। कुछ यूज़र्स ने इसे “सुपर क्यूट” बताया, तो कुछ ने लिखा— “शो का टोन अब बदल गया है।”
रोहन मेहरा का रिएक्शन
रोहन मेहरा, जो शो में अशनूर के ऑनस्क्रीन भाई का किरदार निभा रहे हैं, ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा— “कहानी में इमोशन होना जरूरी है, लेकिन हर चीज़ की एक सीमा होती है। फैमिली शो में ऐसी चीज़ें देखकर थोड़ा अजीब लगता है।” उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।
फैंस का दो टूक जवाब – ‘ये टीआरपी का खेल है’
कई दर्शकों ने मेकर्स पर टीआरपी के लिए फेक रोमांस दिखाने का आरोप लगाया। एक यूज़र ने लिखा— “पहले शो की कहानी मजबूत थी, अब बस रोमांस और ग्लैमर पर फोकस है।” वहीं, कुछ ने कहा कि अशनूर और अभिषेक की जोड़ी ऑनस्क्रीन शानदार लग रही है और मेकर्स बस कहानी को रोचक बना रहे हैं।
अशनूर कौर की सफाई
विवाद बढ़ने पर अशनूर ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं एक एक्टर हूं, और कहानी की मांग के मुताबिक काम करती हूं। हर सीन का एक उद्देश्य होता है। फैंस की राय का सम्मान करती हूं, लेकिन ये सब स्क्रिप्ट का हिस्सा है।”
मेकर्स की सफाई और दर्शकों की प्रतिक्रिया
शो के मेकर्स ने इस विवाद पर बयान जारी करते हुए कहा कि “कहानी में भावनाओं को गहराई देने के लिए यह सीन जरूरी था। इसे गलत तरीके से नहीं देखा जाना चाहिए।” बावजूद इसके, सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। कुछ लोगों ने शो की पुरानी सादगी और इमोशनल टच वापस लाने की मांग की है।
सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
विवाद के बाद ट्विटर (X) और इंस्टाग्राम पर #AshnoorFakeRomance ट्रेंड करने लगा। कुछ लोगों ने मेकर्स को टीआरपी के पीछे भागने वाला बताया, तो कुछ ने अशनूर का समर्थन किया। अब देखने वाली बात यह है कि क्या यह विवाद शो की लोकप्रियता बढ़ाएगा या फैंस को और नाराज़ करेगा।
