Summery- सलमान खान की फटकार से हिला बिग बॉस हाउस
बिग बॉस 19 में अशनूर कौर की बॉडी शेमिंग पर सलमान खान भड़क उठे, तान्या मित्तल और नीलम गिरी को सबके सामने सुनाई खरी बातें।
Weekend ka Vaar Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ का घर इन दिनों विवादों का घर बन चुका है। जहां एक ओर दोस्ती और दुश्मनी के खेल में कंटेस्टेंट एक-दूसरे को मात देने में लगे हैं, वहीं दूसरी तरफ एक ऐसा वाकया हुआ जिसने पूरे देश को चौंका दिया। शो की ताज़ा कड़ी में कंटेस्टेंट तान्या मित्तल और नीलम गिरी ने अभिनेत्री अशनूर कौर की बॉडी शेमिंग कर खुद को विवादों में डाल लिया। इस पूरे मामले ने सोशल मीडिया से लेकर दर्शकों तक को गुस्से से भर दिया, और अब खुद सलमान खान ने इस पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
वीकेंड का वार बना चेतावनी का मंच
इस हफ्ते के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने मंच पर आते ही सबसे पहले तान्या और नीलम से सवाल किया। उन्होंने दोनों से पूछा, “अशनूर के बारे में आपकी राय क्या है?” इस पर नीलम ने हिचकिचाते हुए कहा, “वो अच्छी लग रही है।” वहीं तान्या ने कहा, “वो तो राजकुमारी जैसी दिख रही है।” सलमान ने दोनों की बात सुनने के बाद गंभीर लहजे में कहा, “अच्छा? अब इतनी मीठी बातें कर रही हो, लेकिन पीछे से क्या-क्या कहा था? हाथी, डायनासोर, मोटी, फुग्गा… यह अधिकार किसने दिया तुम्हें किसी के शरीर या रंग-रूप पर टिप्पणी करने का?”
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
एपिसोड के प्रसारण के बाद सोशल मीडिया पर ‘#StandWithAshnoor’ ट्रेंड करने लगा। दर्शकों ने सलमान खान के इस कदम की जमकर सराहना की और तान्या-नीलम के व्यवहार की आलोचना की। कई यूज़र्स ने लिखा कि बिग बॉस जैसे बड़े मंच पर ऐसी भाषा और सोच का कोई स्थान नहीं होना चाहिए।
टीवी सितारों ने दिखाई एकजुटता
इस विवाद पर कई टीवी हस्तियों ने भी अशनूर कौर का समर्थन किया। गौहर खान, जिन्होंने बिग बॉस 7 जीता था, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा, “शुरुआत में तान्या मुझे बहुत मासूम और मज़ेदार लगी थी, लेकिन अब जिस तरह से वो किसी के शरीर का मज़ाक उड़ा रही है, वो बेहद घिनौना है।” गौहर के अलावा जन्नत जुबैर, अवेज दरबार और कई अन्य कलाकारों ने भी अशनूर के समर्थन में पोस्ट साझा किए।
एक मामूली बात ने मचा दिया बवाल
दरअसल, यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब पिछले एपिसोड में तान्या मित्तल और नीलम गिरी, किचन एरिया में बैठकर अशनूर कौर के वजन पर बात कर रही थीं। तान्या ने कहा कि अशनूर रोज़ जिम जाती हैं, फिर भी उनका वजन कम नहीं हो रहा। इस पर नीलम ने मज़ाक में कहा, “वर्कआउट तो करती हैं, पर घर के अंदर कुछ और नहीं करती होंगी।”
सलमान ने तोड़ी चुप्पी, दिया करारा जवाब
सलमान खान ने इस मुद्दे को बेहद गंभीरता से उठाते हुए कहा, “हम सब यहां मनोरंजन के लिए आए हैं, किसी की बेइज़्ज़ती करने के लिए नहीं। किसी को भी किसी की शक्ल, शरीर या रंग पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। यह शो इंसानियत सिखाने का भी मंच है, सिर्फ ड्रामा का नहीं।” उनके यह शब्द न केवल घरवालों के लिए बल्कि दर्शकों के लिए भी एक सशक्त संदेश बन गए।
अशनूर का बढ़ता समर्थन और आगे की उम्मीदें
अब जबकि पूरा मामला गरमाया हुआ है, दर्शकों में अशनूर कौर के प्रति सहानुभूति और समर्थन और बढ़ गया है। वहीं शो की टीआरपी भी इस विवाद के चलते तेजी से बढ़ रही है। आने वाले एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान क्या कोई सजा सुनाते हैं या फिर यह मामला केवल चेतावनी पर ही थम जाता है।
