Summary: बालों की ग्रोथ के लिए जादुई नुस्खा: जानिए केले के छिलकों से कैसे पाएं घने और मजबूत बाल
केले के छिलकों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और मिनरल स्कैल्प को गहराई से पोषण देते हैं। ये बालों की जड़ों को मजबूत बनाकर बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करते हैं।
Banana Peel for Hair: केले के छिलकों को अमूमन बेकार माना जाता है जबकि सच तो यह है कि इनमें इतने शानदार एसेंशियल न्यूट्रिएंट्स होते हैं जो हमारे बालों के लिए बहुत लाभदायक हैं। केले के छिलके में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और मिनरल पाए जाते हैं, जो न सिर्फ हमारे स्कैल्प को पोषण प्रदान करते हैं बल्कि बालों के रोम छिद्रों को मजबूत करते हैं और बालों के विकास के लिए भी फायदेमंद हैं। आइए आज इस लेख में जानते हैं कि बालों के विकास के लिए केले के छिलके का इस्तेमाल किस तरह से किया जा सकता है।
बालों के लिए केले के छिलके के फायदे

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर: केले के छिलके प्रदूषण और यूवी किरणों जैसे पर्यावरणीय कारकों से होने वाले नुकसान से बालों की रक्षा करता है।
स्कैल्प को करता है मॉइस्चराइज: यह ड्राई बालों नम रख ने में मदद करता है, साथ ही डैंड्रफ को भी रोकता है।
बालों के रोम को बनाता है मजबूत: केले के छिलके में मौजूद पोटैशियम, विटामिन ए, सी और ई बालों के लिए बहुत जरूरी हैं।
बालों की ग्रोथ को करता है बूस्ट: केले के छिलके स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाते हैं, जो बालों की ग्रोथ के लिए बढ़िया है।
बालों का टूटना करता है कम: केले के छिलके में मौजूद पौष्टिक तत्व बालों को प्राकृतिक चमक और कोमलता देते हैं, जिससे बाल टूटने की आशंका कम हो जाती है।
केले के छिलके और नारियल तेल का हेयर मास्क
इनग्रेडिएंट्स
1 पके हुए केले का छिलका
2 चम्मच नारियल तेल
1 चम्मच शहद
ऐसे तैयार करें हेयर मास्क
नारियल तेल में केले के छिलके और शहद को अच्छी तरह से मिला लें ताकि एक स्मूद पेस्ट तैयार हो जाए। अब इस मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह से लगाएं, सुनिश्चित करें कि यह पूरी तरह से बालों पर लग गया हो। कम से कम 20-30 मिनट के लिए रहने दें और बाद में गुनगुने पानी से बालों को साफ करें। अंत में माइल्ड शैंपू लगाएं।
केले के छिलके और एलोवेरा जेल का हेयर मास्क

इनग्रेडिएंट्स
1 पके हुए केले का छिलका
2 चम्मच एलो वेरा जेल
ऐसे तैयार करें हेयर मास्क
केले के छिलके और एलो वेरा जेल को मिलाकर एक बढ़िया सा मिश्रण तैयार करें। हल्के हाथों से इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं और मालिश करते रहें। बाल धोने से पहले 20 मिनट के लिए छोड़ दें। बेहतर रिजल्ट के लिए इस मिश्रण को हफ्ते में दो बार बालों पर लगाएं।
केले के छिलके और नारियल तेल से बना हेयर तेल
इनग्रेडिएंट्स
1 पके हुए केले का छिलका
आधा कप नारियल तेल या ऑलिव ऑयल
ऐसे तैयार करें तेल
केले के छिलके को छोटे छोटे पीसेज में काट लें। अब तेल को गर्म करें और इसमें केले के छिलके के टुकड़े मिला दें। धीमी आंच पर 5 से 10 मिनट इस मिश्रण को चढ़ा रहने दें। बाद में से ठंडा होने पर तेल को छान लें। किसी बोतल में स्टोर कर लें और हफ्ते में दो बार इस तेल से अपने स्कैल्प की मालिश करें।
