Banana Peel For Hair: बालों की खूबसूरती का सपना तो हर लड़की देखती है, लेकिन सही केयर ना करने के चलते ये सपना अधूरा रह जाता है। बहुत से लोग अपने बालों की ग्रोथ को लेकर परेशान रहते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, जिनके बालों की ग्रोथ रुक चुकी है, तो आपको आपकी इस समस्या से केले का छिलका निकाल सकता है।
यह भी देखें-पीरियड्स के दर्द को कम करने के लिए खाएं ये चीजें: Food For Period Pain
अक्सर हम कुछ चीजों को बेकार समझ लेते हैं और उन्हें फेंक देते हैं। इसी तरह अब केले के छिलके को बेकार समझकर ना फेंके। ये आपके बालों की खूबसूरती को बढ़ाने का काम कर सकता है।
आपको ये सुनकर शायद हैरत हो सकती है, लेकिन ये संभव है। इससे बना हेयर मास्क आपके बालों की चमक और ग्रोथ दोनों को बढ़ा सकता है। आइए आपको केले के छिलकों से बने DIY हेयर मास्क के बारे में बताते हैं।
बनाना पील के पानी के फायदे

केले के छिलके में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स सेल्स को डैमेज होने से बचाते हैं। ये आपके बालों को सफेद होने, बालों के पतले होने, रूखेपन और दोमुंहे होने की समस्या से राहत दिलाता है। केले के छिलके के पानी में एंटी-माइक्रोबियल प्रॉपर्टी पाई जाती हैं, जो बैक्टीरियल इंफेक्शन को रोकने का काम करते हैं। ये डैंड्रफ, जलन और स्कैल्प की खुजली को कम करने का काम करता है।
बालों के लिए केले के छिलके का पानी कैसे बनाएं

- बालों के लिए फायदेमंद केले के छिलके का पानी तैयार करना बहुत ही आसान है। इसे घर पर बनाकर आप आराम से अपने बालों पर यूज कर सकती हैं।
- इसे बनाने के लिए 1 पैन में पानी को उबाल लें। इसके बाद इसमें 2 केले के छिलके डालकर 2 मिनट के लिए साथ में उबालें।
- अब इस पानी को रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- अगले दिन इस पानी को स्प्रे बॉटल में भर लें।
कैसे लगाएं
- इसे अपने हेयर वॉश डे पर बालों पर स्प्रे करें। स्कैल्प पर भी अच्छे से लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें।
- लगभग आधे घंटे के बाद अपने बालों को माइल्ड शैंपू की मदद से धो लें।
सफेद बालों के लिए केले के छिलके का नुस्खा

- इस पैक को तैयार करने के लिए सबसे पहले पानी के साथ केले के छिलके को उबाल लें।
- इसके बाद इसमें आंवला पाउडर, शिकाकाई, रीठा और मेहंदी को भी अच्छे से मिला लें। ध्यान रहे इसमें लंप्स ना पड़ें।
- 5 मिनट उबालने के बाद इस मिश्रण को रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- अगले दिन इस पैक में थोड़ा सा पानी डालकर इसे पतला कर लें।
कैसे लगाएं

- अब इस हेयर मास्क को अपने बालों से लेकर जड़ों तक अच्छे से अप्लाई करें।
- इसे 30 मिनट के लिए अपने बालों पर लगा रहने दें।
- सूख जाने पर इस सादे पानी की मदद से अच्छे से साफ कर लें। ध्यान रहे पहले दिन इस पर शैंपू का इस्तेमाल ना करें।
- अगले दिन आप शैंपू से बालों को धो सकती हैं। इसके लिए किसी माइल्ड शैंपू का ही इस्तेमाल करें।
आप भी अपने बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए केले के छिलके के इन नुस्खों को इस्तेमाल कर सकती हैं।
