Summary: फिनाले से पहले बिग बॉस 19 में घमासान, अशनूर–तान्या विवाद पर काम्या पंजाबी का बयान
बिग बॉस 19 में टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान अशनूर कौर और तान्या मित्तल के बीच जोरदार लड़ाई हो गई। टास्क में पहले तान्या ने अशनूर पर पानी फेंका, जिसके बाद अशनूर ने अपने कंधे पर रखा फट्टा तान्या को मार दिया। इस घटना के बाद घर में विवाद बढ़ गया और अशनूर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगीं।
Ashnoor Kaur and Tanya Fight: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 इन दिनों खूब चर्चा में है। शो का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है। इसी बीच शो में टिकट टू फिनाले का टास्क हुआ, जहाँ अशनूर कौर और तान्या मित्तल की जोरदार लड़ाई देखने को मिली। लड़ाई के दौरान अशनूर कौर ने तान्या को मार दिया, जिसके बाद ये मामला बढ़ गया। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर अशनूर को लोग काफी ट्रोल कर रहे हैं।अब इस मामले पर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने भी रिएक्ट किया है और उन्होंने अशनूर के इस व्यवहार को लेकर क्लास लगाई है।
काम्या पंजाबी ने अशनूर को दिखाया आइना
Oh god Ashnoor if that was intentional then it was so wrong.
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) November 27, 2025
Poore season meh achha kheli apna class apni dignity itni achhi taraf se maintain ki ab end meh aake this was so not required.
Chalo sahi galat sach jhooth yeh sab toh weekend par clear ho hi jayega. #BiggBoss19
दरअसल, तान्या मित्तल और अशनूर कौर की लड़ाई खूब चर्चा में है। दोनों के बीच हुआ ये ड्रामा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब काम्या पंजाबी ने भी इस मुद्दे को उठाया है और अशनूर को आइना दिखाया है। काम्या ने एक्स पर एक पोस्ट किया और लिखा, अरे भगवान! अगर अशनूर ने ये जानबूझकर किया है तो ये बहुत गलत था। पूरे सीजन में उसने बहुत अच्छा खेला और अपनी क्लास व डिग्निटी बनाए रखी, पर फिनाले के इतने करीब आकर ऐसा करना बिल्कुल जरूरी नहीं था। सही-गलत का फैसला तो वीकेंड का वार बताएगा।”इतना शानदार टास्क इतनी जल्दी खत्म हो गया। इतनी मेहनत से बना सेट यूँ ही बर्बाद हो गया।”
टास्क के बीच बढ़ा तान्या-अशनूर के बीच विवाद
टिकट टू फिनाले के लिए बिग बॉस ने घर में एक शानदार सेटअप बनाया था और कंटेस्टेंट्स को 20 मिनट का टास्क दिया गया था, लेकिन घरवालों ने ये टास्क सिर्फ 5 मिनट में ही खत्म कर दिया, जिससे बिग बॉस और दर्शक दोनों हैरान रह गए।टास्क के दौरान पहले तान्या ने अशनूर पर पानी फेंका, और उसी का बदला लेते हुए अशनूर ने अपने कंधे पर रखा फट्टा तान्या को मार दिया। इसके बाद घर में माहौल गर्म हो गया।अशनूर का कहना था कि उन्होंने ये जानबूझकर नहीं किया, लेकिन घर के ज्यादातर कंटेस्टेंट्स मानते हैं कि अशनूर ने जानकर मारा है।
सलमान खान के फैसले पर टिकी उम्मीदें
दूसरी ओर, घर के ज्यादातर सदस्य भी इस मामले में तान्या का सपोर्ट कर रहे हैं और मान रहे हैं कि अशनूर ने ये कदम जानकर उठाया। अब फैंस और कंटेस्टेंट दोनों की नजरें वीकेंड का वार पर टिकी हैं, जहां उम्मीद है कि सलमान खान इस विवाद पर खुलकर बात करेंगे।अब सिर्फ घरवाले ही नहीं, बल्कि फैंस भी उम्मीद कर रहे हैं कि सलमान खान इस मुद्दे को वीकेंड का वार में ज़रूर उठाएँगे।
बिग बॉस 19 में फिनाले की रेस
‘बिग बॉस 19’ में फिलहाल आठ कंटेस्टेंट बचे हैं, जिनमें गौरव खन्ना टिकट टू फिनाले टास्क जीतकर पहले ही फाइनल में पहुंच चुके हैं और खिताब के लिए अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं। फरहाना भट्ट, अमल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे, अशनूर कौर, शाहबाज बदेशा और मालती चाहर अब फिनाले के लिए कॉम्पटिशन कर रहे हैं।
काम्या पंजाबी टीवी की स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी
काम्या पंजाबी टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। वो अपने स्ट्रॉन्ग नेचर, बेबाक राय और दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर हैं। काम्या ने कई टीवी शोज़ में निगेटिव और पावरफुल रोल निभाए हैं, जिनकी वजह से उन्हें खूब पहचान मिली। वो बिग बॉस 7 का हिस्सा भी रह चुकी हैं, जहाँ उनकी स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी और साफ बोलने की आदत ने उन्हें काफी पॉपुलर कर दिया।
