Overview: ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले अश्नूर कौर की विदाई
अश्नूर कौर का बिग बॉस 19 सफर भले ही फिनाले से पहले खत्म हो गया हो, लेकिन उनकी सरलता, परिपक्वता और शांत गेमप्ले ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। एलिमिनेशन के बाद भी उनका रवैया सकारात्मक रहा और उन्होंने इस अनुभव को अपने करियर का यादगार हिस्सा बताया।
Ashnoor Kaur Elimination: बिग बॉस 19 का सफर जैसे-जैसे फिनाले के करीब पहुंच रहा है, वैसे-वैसे मुकाबला और भी तेज़ होता जा रहा है। इसी बीच घर से हुई अश्नूर कौर की अचानक एलिमिनेशन ने फैंस को हैरान कर दिया है। शो में अपनी शांत लेकिन मज़बूत मौजूदगी से पहचान बनाने वाली अश्नूर ने बाहर आने के बाद अपने अनुभवों पर खुलकर बात की और बताया कि यह सफर भले ही छोटा रहा, लेकिन उन्हें बहुत कुछ सिखा गया।
सफर का अचानक अंत, फैंस में निराशा
बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले, अशनूर कौर शो से बाहर होने वाली सबसे नई प्रतियोगी बनीं। एक हालिया टास्क के दौरान तान्या मित्तल पर जानबूझकर हमला करने को लेकर होस्ट सलमान खान की कड़ी फटकार के बाद उनका एविक्शन हुआ। रविवार रात इंस्टाग्राम लाइव सेशन में अशनूर ने अपने फैन्स से बात करते हुए अपनी खुशी और राहत जाहिर की।
भावुक हुईं अश्नूर
घर से बाहर आते ही अश्नूर ने कहा कि बिग बॉस हाउस में रहना एक भावनात्मक रोलर-कोस्टर की तरह होता है। उन्होंने माना कि यह अनुभव उन्हें एक नई सोच और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने में मदद करेगा।
टास्क में दिखी शांत लेकिन मजबूत रणनीति
सीज़न भर अश्नूर ने कम बोलकर भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। कई टास्क में उन्होंने समझदारी से खेल दिखाया, हालांकि ड्रामा से दूरी बनाए रखने के कारण वे हमेशा सुर्खियों में नहीं रहीं।
घरवालों के साथ रिश्ते
अश्नूर ने कहा कि उन्होंने शो में कुछ सच्चे रिश्ते बनाए हैं, जो शायद बाहर भी कायम रहेंगे। उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि घर के भीतर रिश्ते बनाना और निभाना आसान नहीं होता, लेकिन उनसे उन्होंने बहुत कुछ सीखा।
एलिमिनेशन पर प्रतिक्रिया
अपनी विदाई पर उन्होंने बताया कि वे मानसिक रूप से फिनाले तक जाने के लिए तैयार थीं। फिर भी उन्होंने इस फैसले को सम्मान देते हुए कहा कि हर सफर का एक अंत होता है, और उनका अंत भी सकारात्मक सीखों से भरा हुआ है।
फिनाले में किसे देखकर खुश होंगी
अश्नूर ने किसी का नाम भले न लिया हो, लेकिन उन्होंने कहा कि जिस कंटेस्टेंट ने ईमानदारी और मेहनत से खेला है, वे चाहती हैं कि वही जीत की ट्रॉफी अपने नाम करे।
