Ashnoor is admired not only for her talent but also for her flawless beauty. She is quite active on Instagram, where her stylish and trendy looks often become the talk of the town. Her fashion choices, especially glamorous outfits, serve as the perfect inspiration for party nights
Ashnoor is admired not only for her talent but also for her flawless beauty. She is quite active on Instagram, where her stylish and trendy looks often become the talk of the town. Her fashion choices, especially glamorous outfits, serve as the perfect inspiration for party nights

Summary: अशनूर कौर के पार्टी-रेडी लुक्स, फैशन लवर्स के लिए इंस्पिरेशन

टीवी की दुनिया से लेकर रियलिटी शो तक अपनी पहचान बना चुकीं आशनूर कौर अब बिग बॉस सीजन 19 में दर्शकों का दिल जीत रही हैं महज़ 21 साल की उम्र में आशनूर न सिर्फ अपनी टैलेंटेड परफॉर्मेंस बल्कि अपनी बेमिसाल खूबसूरती की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं।

Ashnoor Kaur Looks: यह रिश्ता क्या कहलाता है से घर-घर में मशहूर हुई आशनूर कौर अब बिग बॉस सीजन 19 में नजर आ रही हैं, जहां उनकी लीडरशिप क्वालिटी फैंस को काफी पसंद आ रही है। अशनूर कौर महज़ 21 साल की हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं। वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और वहां उनके स्टाइलिश और डैशिंग लुक्स अक्सर चर्चा में रहते हैं। उनके ये फैशनेबल लुक्स पार्टी नाइट्स के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन साबित हो सकते हैं। तो चलिए, नज़र डालते हैं उनके स्टाइलिश अवतारों की कुछ झलकियों पर।

अशनूर कौर का मेटैलिक कलर का कॉरसेट स्टाइल रुच्ड गाउन उन्हें बेहद रिच लुक देता है। यह आउटफिट पार्टी नाइट्स के लिए परफेक्ट है क्योंकि कॉरसेट स्टाइल टॉप उनके फिगर को हाइलाइट करता है, जबकि रुच्ड डिटेलिंग गाउन में स्टाइलिश और ड्रामेटिक टच एड करती है। इसके साथ उनका ड्यूई बेस मेकअप, स्मोकी आईज़, हल्का शिमरी शैडो और न्यूड लिपस्टिक पूरे लुक को बैलेंस बनाता है, वहीं हाईलाइटर उनके चीकबोन्स और जॉ लाइन को अट्रैक्टिव दिखाता है।

अशनूर कौर का डेनिम स्लिट स्कर्ट और मैचिंग स्ट्रैपी टॉप वाला लुक बिल्कुल कूल और स्टाइलिश वाइब देता है। उनकी डेनिम स्कर्ट का स्लिट डिज़ाइन उन्हें मॉडर्न अपील देता है, जबकि स्ट्रैपी टॉप इस आउटफिट को कैज़ुअल लेकिन बेहद फैशनेबल बनाता है। हेयरस्टाइल में सॉफ्ट कर्ल्स उनके पूरे लुक में एक फ्रेश और यूथफुल चार्म जोड़ते हैं। मेकअप की बात करें तो उन्होंने नैचुरल ग्लो बेस के साथ हल्का आई मेकअप, मस्कारा और न्यूड टोन लिपस्टिक अपनाई है, जो उनके चेहरे को और ज्यादा रिफाइंड बनाता है।

अशनूर कौर का मैरून वन-ऑफ-शोल्डर ड्रेस लुक बेहद ग्लैमरस है। वन-ऑफ-शोल्डर स्लीव्स आउटफिट को मॉडर्न और स्टाइलिश बनाता है, वहीं स्ट्रेट हेयरस्टाइल उनके चेहरे की शार्पनेस को है। एक्सेसरीज़ में चुनी हुई हूप्स ईयरिंग्स इस लुक को मिनिमल लेकिन ट्रेंडी फील देती हैं। मेकअप की बात करें तो उन्होंने सटल आई मेकअप और न्यूड पिंक लिप्स का कॉम्बिनेशन अपनाया है, जिससे उनका लुक और भी ज्यादा सोफिस्टिकेटेड और पार्टी-रेडी लगता है।

अशनूर कौर का ब्लश पिंक ऑफ-शोल्डर गाउन मिरर वर्क के साथ उन्हें एक प्रिंसेस लुक देता है। इस आउटफिट का हल्का पिंक शेड उनकी पर्सनालिटी पर बेहद ग्रेसफुल लगता है, वहीं मिरर वर्क डिटेलिंग गाउन में शाइन एड करती है। हेयरस्टाइल में उन्होंने बालों को हल्के कर्ल्स के साथ ओपन रखा है, जो पूरे लुक को सॉफ्ट टच देता है। मेकअप नैचुरल टोन में रखा गया है जिसमें ग्लोइ बेस, शिमरी आई मेकअप और न्यूड लिप्स शामिल हैं, जो गाउन के साथ परफेक्टली मैच होते हैं।

अशनूर कौर का वेकेशन लुक मैरून कलर की हॉल्टर नेक गाउन में बेहद स्टाइलिश दिखाई देता है। इस गाउन की फ्रंट एरिया में कटआउट डिटेलिंग उनके आउटफिट को बोल्ड टच देती है। मेकअप उन्होंने मिनिमल रखा है जिसमें ग्लोई स्किन, हल्का आई मेकअप और न्यूड लिप्स शामिल हैं, ताकि आउटफिट की शाइन और डिटेलिंग ज़्यादा उभरे। हेयरस्टाइल उन्होंने ओपन रखा है जो पूरे लुक में एक रिलैक्स्ड और कैज़ुअल वाइब जोड़ता है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...