Summary: ब्यूटी क्वीन नेहल चुडासमा कौन हैं, जिन पर हुआ था अटैक
बिग बॉस 19 का आगाज़ हो चुका है और सलमान खान एक बार फिर होस्ट की भूमिका में हैं। इस सीजन में कई जाने-माने चेहरे नजर आ रहे हैं, जिनमें से एक हैं मॉडल और ब्यूटी क्वीन नेहल चुडासमा। आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी खास बातें।
Who is Nehal Chudasama: बिग बॉस सीजन 19 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है, जिसे इस बार भी सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। इस नए सीजन में टीवी और बॉलीवुड जगत के कई सितारे नज़र आ रहे हैं। इन्हीं में से एक नाम है नेहल चुडासमा का, जो न सिर्फ एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीत चुकी हैं बल्कि एक सफल मॉडल भी मानी जाती हैं। लेकिन नेहल की ज़िंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। तो आइए जानते हैं, आखिरकार Bigg Boss 19 में नज़र आने वाली नेहल चुडासमा कौन हैं।
एक्टिंग का सपना
नेहल का जन्म मुंबई में हुआ। उन्हें बचपन से ही नेहल को मॉडलिंग का शौक था। 2013 में जब उन्होंने मानसी मोगे को मिस यूनिवर्स में इंडिया को रिप्रेज़ेंट करते देखा, तब उनका सपना और मजबूत हो गया। शुरुआत में नेहल अपने पिता को इस करियर के लिए मनाने में झिझकती थीं, लेकिन बाद में पिता ही उनकी सबसे बड़ी ताकत बने और उन्हें आगे बढ़ने का हौसला दिया।
नेहल चुडासमा मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हारी
नेहल चुडासमा ने मिस दिवा यूनिवर्स 2018 का खिताब जीतने से पहले कई टाइटल अपने नाम किए थे, जिनमें मिस बॉडी ब्यूटीफुल, मिस मल्टीमीडिया और एनीथिंग बट ऑर्डिनरी दिवा शामिल हैं। उसी साल उन्होंने फेमिना मिस गुजरात के टॉप-3 में भी जगह बनाई। इसके बाद नेहल ने भारत की ओर से दिसंबर 2018 में बैंकॉक में हुए मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया। भले ही वे टॉप-20 तक नहीं पहुंच पाईं, लेकिन यह अनुभव उनके लिए बड़ी सीख और करियर को आगे बढ़ाने वाला साबित हुआ।
बॉडी शेमिंग का शिकार
अपने एक इंटरव्यू में नेहल चुडासमा ने बताया था कि आज भले ही लोग उन्हें बेहद खूबसूरत मानते हैं, लेकिन बचपन में ऐसा नहीं था। उस समय उन्हें उनके कद-काठी और चेहरे के फीचर्स को लेकर अक्सर ताने सुनने पड़ते थे और लोग उनका मज़ाक उड़ाते थे। यही कारण था कि नेहल ने खुद को बदलने का फैसला लिया, फिटनेस पर ध्यान दिया और धीरे-धीरे खुद को इतना निखारा कि आज लोग उनकी खूबसूरती और आत्मविश्वास की तारीफ करते नहीं थकते।
शारीरिक प्रताड़ना का दर्द झेला
फरवरी 2025 में नेहल चुडासमा ने इंस्टाग्राम पर एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि दो साल से जानने वाले एक व्यक्ति ने उन्हें सार्वजनिक रूप से परेशान किया और शारीरिक रूप से हमला किया। इस दौरान आरोपी ने उनका पीछा किया, मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया, हाथ मरोड़ दिया और चेहरे पर थप्पड़ मारकर घायल भी कर दिया। घटना के बाद नेहल ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
मॉडलिंग से बिग बॉस के घर तक का सफर
बिग बॉस में नज़र आने वाली नेहल चुडासमा टीवी होस्ट और एंकर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा और द हॉलिडे (2019) और तू ज़ख्म है (2022) जैसी वेब सीरीज़ में दिखाई दीं।
