Summary: नेहल चुडासमा के लुक्स को अपनाकर पार्टी में पाएं ग्लैमरस टच
फैशन इंडस्ट्री में ट्रेंड्स आते-जाते रहते हैं, लेकिन कुछ स्टाइल ऐसे होते हैं जो दिलों पर छाप छोड़ जाते हैं। बिग बॉस फेम नेहल चुडासमा के लेटेस्ट लुक्स भी उन्हीं खास लुक्स में से एक है।
Bigg Boss Contestant Nehal Chudasma Looks: फैशन की दुनिया में हर दिन नए ट्रेंड आते हैं, लेकिन कुछ लुक ऐसे होते हैं जो लंबे समय तक याद रह जाते हैं। बिग बॉस फेम नेहल चुडासमा का हालिया लुक भी बिल्कुल ऐसा ही है। उनका यह स्टाइल न सिर्फ क्लासी है, बल्कि हर फैशन लवर के लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन भी साबित होता है। अगर आप भी उनकी तरह ग्लैमरस और ट्रेंडी दिखना चाहते हैं, तो उनका यह लुक आसानी से रीक्रिएट किया जा सकता है। तो चलिए देखते हैं लुक्स।
वन ऑफ शोल्डर ड्रेस
नेहल चुडासमा का यह लुक बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश है। उन्होंने सिल्वर कलर की वन-शोल्डर गाउन पहनी है, जिसमें थाई-हाई स्लिट की डिटेल है जो लुक को और भी बोल्ड बनाती है। रेड लिपस्टिक ने उनके पूरे स्टाइल को एक स्ट्रॉन्ग और गॉर्जियस टच दिया है। यह लुक पार्टी या खास मौके के लिए एकदम परफेक्ट है और फैशन लवर्स के लिए इंस्पिरेशन भी।
ऑरेंज साड़ी
नेहल चुडासमा का यह लुक बेहद ट्रेडिशनल होते हुए भी मॉडर्न टच लिए हुए है। उन्होंने ऑरेंज कलर की शिमर साड़ी पहनी है, जिसके साथ डीप-नेक स्ट्रैपी ब्लाउज़ उनके लुक को स्टाइलिश और ग्लैमरस बना रहा है। साड़ी का शिमर फैब्रिक पूरे आउटफिट में एक फेस्टिव और पार्टी वाइब देता है। मेकअप काफी नैचुरल और ग्लोई रखा गया है, जिससे उनकी खूबसूरती और निखरकर सामने आती है। साथ ही सॉफ्ट वेवी हेयरस्टाइल ने इस पूरे लुक को एलीगेंट और ग्रेसफुल टच दिया है। यह लुक शादी, रिसेप्शन या किसी भी खास मौके के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन कहा जा सकता है।
एनिमल प्रिंटेड ड्रेस
नेहल चुडासमा ने इस लुक के लिए एनिमल प्रिंटेड ऑफ-शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है, जिसे उन्होंने ब्राउन बेल्ट के साथ स्टाइल किया है ताकि ड्रेस और भी डिफाइंड और स्मार्ट लगे। एक्सेसरीज में उन्होंने ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी चुनी है, जो आउटफिट को यूनिक और स्टेटमेंट टच देती है। हेयरस्टाइल उन्होंने सिंपल रखा है, जबकि मेकअप ग्लोइंग रखा गया है, जिससे पूरा लुक मॉडर्न और बोल्ड दिखाई देता है।
ऑफ शोल्डर गाउन
नेहल चुडासमा ने सिल्वर कलर की ऑफ-शोल्डर डीप-नेक गाउन पहनी है, जो उनके लुक को बेहद ग्लैमरस बनाती है। इस आउटफिट के साथ उन्होंने ग्लॉसी लिपस्टिक लगाई है, जो उनके मेकअप को एक शाइनी और फ्रेश टच देती है। बाकी मेकअप उन्होंने सॉफ्ट और नैचुरल रखा है ताकि ड्रेस और लिप्स पर फोकस बना रहे। हेयरस्टाइल में उन्होंने बालों को कर्ल करके वेवी लुक दिया है, जो पूरे स्टाइल को और भी ग्रेसफुल और ट्रेंडी बना रहा है।
साड़ी लुक
नेहल ने इस लुक में मैरून कलर का हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग थाई-स्लिट रैप-अराउंड स्कर्ट कैरी की है। आउटफिट को और रॉयल टच देने के लिए उन्होंने हाथों में नेट फैब्रिक का एम्बलिशमेंट दुपट्टा लिया है, जो पूरे लुक को और भी ग्रेसफुल बनाता है। हेयरस्टाइल में उन्होंने बालों को मैसी बन देकर एक मॉडर्न और ट्रेंडी टच जोड़ा है। मेकअप को बोल्ड बनाने के लिए नेहल ने लिप्स पर डार्क रेड लिपस्टिक लगाई है, जिससे उनका लुक और ज्यादा ग्लैमरस दिख रहा है।
