Overview: नेहल चुडासमा को बिल्कुल पसंद नहीं करतीं बसीर अली की मां
जब अफशां खान से बसीर और नेहल के बीच पनप रहे कथित रोमांस के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इस लव एंगल को सिरे से खारिज कर दिया।
Baseer Ali Mother Does Not like Nehal Chudasama: हर साल ‘बिग बॉस’ का घर नई प्रेम कहानी को जन्म देता है। हर सीजन में किसी ना किसी कंटेस्टेंट का लव एंगल देखने को मिलता है। पिछले सीजन में करणवीर मेहरा-चुम दरांग, तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा और सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल जैसी कई जोड़ियां यहीं बनीं। इस साल, सबकी निगाहें कंटेस्टेंट्स नेहल चुडासमा और बसीर अली पर टिकी हैं, जिनके बीच बढ़ती नजदीकियों को दर्शक रोमांस का नाम दे रहे हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर कई फैंस इसे केवल गेम स्ट्रैटेजी मान रहे हैं।
बसीर अली की मां ने नेहल संग रिश्ते पर किया रिएक्ट
Aunty ji," Farhana and Nehal planed to be with Baseer,when Malti entered Farhana said Malti is after Baseer we shouldn't let him go with Malti"
— 𝑯𝒂𝒔𝒏𝒂𝒊𝒏 (@hasnainhu02) October 24, 2025
Now after saying this how can they be friends with Baseer..
I Agree 💯 #BiggBoss19//#BaseerAli pic.twitter.com/q7MnmqZsxu
इसी बीच, बसीर अली की मां अफशां खान ने विरल भयानी को दिए एक इंटरव्यू में नेहल के साथ अपने बेटे के रिश्ते पर खुलकर बात की और उनका यह रिएक्शन इंटरनेट पर वायरल हो गया। रेडिट पर कई यूजर्स ने उनके अंदाज को एक टिपिकल सासू मां जैसा बताया।
बसीर की मां ने नेहल को बताया सिर्फ दोस्त
जब अफशां खान से बसीर और नेहल के बीच पनप रहे कथित रोमांस के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इस लव एंगल को सिरे से खारिज कर दिया। उनका कहना था कि नेहल उनके बेटे की सिर्फ एक दोस्त है। उन्होंने बताया कि बसीर और नेहल की मुलाकात महज एक या दो बार ही हुई है, क्योंकि वे दोनों एक ही जिम में दोस्त थे।
दोस्ती को बताया गेम का हिस्सा
अफशां खान ने बताया कि उन्हें क्यों नहीं लगता कि यह रिश्ता सच्चा प्यार है। उन्होंने नेहल पर निशाना साधते हुए कहा, “फरहाना उससे दोस्ती कर बैठी थी और ये सब हल्की-फुल्की बातें थीं। नेहल को यह पसंद नहीं आया और उसने सोचा, ‘मैं उसकी जगह लेना चाहती हूं।’ फिर नेहल ने फरहाना को किनारे किया और कहा, ‘बसीर तुम्हारी जिंदगी बर्बाद कर देगा।’ अब आप ही बताइए, ऐसी लड़की का बसीर के साथ कैसा रिश्ता हो सकता है? वो जो दोस्ती निभा रही है, वो भी उसके खेल का हिस्सा है।”
बसीर की मां ने बेटे को कहा मासूम
बसीर की मां का मानना है कि नेहल और फरहाना, दोनों ही उनके बेटे की मासूमियत का नाजायज फायदा उठा रही हैं। उन्होंने साफ कहा, “बसीर एक बहुत अच्छा दोस्त है और फरहाना के साथ सारे झगड़े नेहल ने प्लान किए थे, बसीर को इस बारे में कुछ भी पता नहीं है। मैं बहुत परेशान हूं और बसीर के लिए बुरा महसूस कर रही हूं।” उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बसीर का दिल बहुत अच्छा है, लेकिन “खेल के नजरिए से, उसका किसी के साथ रहना ठीक नहीं है, नेहल के साथ भी नहीं।”
इंटरनेट यूजर्स ने दिया तीखा रिेक्शन
अफशां खान के इस बयान पर इंटरनेट पर मिली-जुली, लेकिन तीखी प्रतिक्रियाएं आईं। एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “बसीर की मां तो सासू मां बनने से पहले ही एक टिपिकल सासू मां की तरह व्यवहार कर रही हैं।” एक अन्य यूजर ने बसीर की मां पर अपने बेटे के व्यवहार को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। यूजर ने कहा कि उन्होंने उस ‘राजा बेटा बसीर’ के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की जिसने फरहाना को बुरा-भला कहा, उस पर हमला किया और उसे खाने तक नहीं दिया।
