Taapsee Pannu lashed out at rumours of her moving to Denmark with husband Mathias Boe
Taapsee Pannu lashed out at rumours of her moving to Denmark with husband Mathias Boe

Overview: पति मैथियास बो के साथ डेनमार्क शिफ्ट होने की अफवाहों पर भड़कीं तापसी पन्नू

एक्ट्रेस तापसी पन्नू और उनके पति बैडमिंटन कोच मैथियस बो अपनी शादी के बाद से ही लाइमलाइट से दूर अपनी नई जिंदगी का मजा ले रहे हैं।

Taapsee and Mathias: एक्ट्रेस तापसी पन्नू और उनके पति बैडमिंटन कोच मैथियस बो अपनी शादी के बाद से ही लाइमलाइट से दूर अपनी नई जिंदगी का मजा ले रहे हैं। दोनों ने 23 मार्च 2024 को उदयपुर में एक बेहद निजी समारोह में शादी की थी, जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे। इस कपल की शादी में अनुराग कश्यप, कनिका ढिल्लों और पावेल गुलाटी जैसे सेलेब्स मौजूद थे।

हाल ही में, तापसी ने डेनमार्क में अपने जीवन और अपने पति के साथ अपने नए घर के अनुभवों पर खुलकर बात की थी। हालांकि, एक मीडिया पोर्टल ने उनके बयान को पूरी तरह गलत तरीके से पेश किया, जिसके बाद तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर भड़कते हुए उस मीडिया हाउस को जमकर लताड़ लगाई।

तापसी ने लगाई मीडिया हाउस को फटकार

दरअसल, एक मीडिया हाउस ने तापसी के बयानों को तोड़-मरोड़कर एक सनसनीखेज हेडलाइन के साथ एक रील पोस्ट की। इस रील पर लिखा था, “भारत छोड़ विदेश में शिफ्ट हुई मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू”। इस झूठी और भ्रामक खबर को देखते ही तापसी ने तुरंत अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस रील को शेयर किया और मीडिया की आलोचना की।

सख्त लहजे में तापसी ने अफवाहों को किया खारिज

उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सख्त लहजे में लिखा, “क्या इससे कम झूठी और कम सनसनीखेज हेडलाइन हो सकती है? हां, फिर हेडलाइन गलत हो या सही, आप तो कहेंगे सबसे तेज पोर्टल। शायद थोड़ा धीमा हो जाएं और थोड़ी रिसर्च करें…?” इस तरह तापसी ने साफ कर दिया कि भारत छोड़ने की खबर पूरी तरह से आधारहीन और मीडिया द्वारा सिर्फ टीआरपी बटोरने का एक हथकंडा है।

तापसी ने साझा किया डेनमार्क में देसी अनुभव

तापसी ने जिस इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के बारे में बात की थी, उसमें उन्होंने डेनमार्क में अपने पति मैथियस बो के माता-पिता के साथ रहने के भारतीय अनुभव पर चर्चा की थी। तापसी ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया था कि, “डेनमार्क के लोगों के लिए यह थोड़ा अजीब है, लेकिन हम भारतीयों के लिए यह सामान्य बात है कि मैथियस के माता-पिता हमारे साथ रहते हैं।”

सास-ससुर के साथ रहती हैं तापसी 

उन्होंने बताया कि उनके सास-ससुर ग्राउंड फ्लोर पर अपने बेडरूम, लिविंग रूम और डाइनिंग एरिया में रहते हैं। तापसी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि यह शायद सबसे ज्यादा भारतीय चीज है जो वह डेनमार्क के घर में लेकर आई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि डेनिश संस्कृति में बड़े बच्चों के साथ रहना इतना आम नहीं है और इसीलिए उनके माता-पिता शुरू में इसके लिए पूरी तरह तैयार नहीं थे। हालांकि, दोनों पति-पत्नी को उन्हें मनाने में थोड़ा समय लगा। एक्ट्रेस ने कहा, “यह एक खूबसूरत एहसास है, यह सचमुच घर जैसा लगता है।”

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...